दरभंगा : मिल्लत कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार" मनुष्य के जीवन में शिक्षा का महत्व " - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

दरभंगा : मिल्लत कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार" मनुष्य के जीवन में शिक्षा का महत्व "

seminar-in-millat-college-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 20018 को मिल्लत महाविद्यालय में प्रोफेसर भक्ति नाथ झा जो 31 दिसंबर 18 को सेवानिवृत्त होंगे उन के उपलक्ष में समाजशास्त्र विभाग के छात्र एवं छात्राओं एवं छात्र संघ के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने किया इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेपर प्रस्तुत किया गया और बच्चों और बच्चियों के व्याख्यान मनुष्य के जीवन में शिक्षा का महत्व सुनकर ऐसा लगा के प्रतिभा की कमी नहीं है बस  निखारने की जरूरत है मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह महासचिव  एल एन मूटा सह प्रधानाचार्य के एस कॉलेज ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा के ऐसे दौर में जब शिक्षक चुपचाप सेवानिवृत्त हो जाते हैं बच्चों के द्वारा ऐसा प्रोग्राम करना एक चमत्कार है इससे भक्ति बाबू के शख्सियत का अंदाजा लगता है कार्यालय सचिव कन्हैया जी ने भी संबंध किया कार्यालय के वरिष्ठ शिक्षक Dr rizwanullah कॉलेज के शिक्षक एमसी मिश्रा ने संबोधन किया डॉक्टर भक्ति झा ने अपने बच्चों का धन्यवाद किया और कहा के बच्चे हमारे अनमोल रत्न है और जब बच्चे भी जब भी बच्चों को हमारी जरूरत पड़ेगी मैं हाजिर रहूंगा उन्होंने अपने कार्यकाल का वर्णन किया और कहा कि आज के बच्चों का संबोधन सुनकर मैं बाग बाग हो गया हूं मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने अपना सफल जीवन कॉलेज में व्यतीत किया  प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहा कि इल्म की दौलत सबसे बड़ी दौलत है ईल्म की दौलत जिसको मिल गई  वही खुशनसीब है इलम आदमी को इंसान बनाता है ईलम बांटने से नहीं घटती है है बल्कि इसमें बढ़ोतरी होती है राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया. 

कोई टिप्पणी नहीं: