नयी दिल्ली, 28 दिसंबर, सरकार ने राष्ट्रीय बीज निगम, रेलटेल और टेलीकम्युनिकेशंस कंसलटे्ंस इंडिया सहित सार्वजनिक क्षेत्र की सात कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने काे मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरूवार रात हुयी मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह मंजूरी दी गयी। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की सात कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध बनाने काे मंजूरी प्रदान की गयी है। इनमें से छह कंपनियों का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आयेगा जबकि एक कंपनी का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) आयेगा। उन्होंने बताया कि टेलीकम्युनिकेशंस कंसलटे्ंस इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल), रेलटेल इंडिया कार्पोरेशन लिमिटेड, राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी), टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, वाटर एंड पॉवर कंस्लटेंसी सर्विसेस और एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड को आईपीओ के जरिये सूचीबद्ध कराया जायेगा जबकि कुद्रेमुख ऑयरल ओर कंपनी लिमिटेड काे एफपीओ के माध्यम से सूचीबद्ध कराया जायेगा।
शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018
सात सरकारी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में सूचीबद्ध
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें