दरभंगा : अब सिंगल विंडो सिस्टम से होगा पेंशन एवं सेवान्त लाभ की संचिकाओ का निष्पादन:- कुलपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

दरभंगा : अब सिंगल विंडो सिस्टम से होगा पेंशन एवं सेवान्त लाभ की संचिकाओ का निष्पादन:- कुलपति

single-window-system-for-pension-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क)  आज दिनॉंक 05-12-2018 को विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयेजन किया गया । सभी उपस्थित आवेदन कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रो॰ सिंह ने कहा कि आप समय से कागजात जमा करें हम समय से आपके पेंशन एवं सेवान्त लाभ का भुगतान करेंगें।मामले का त्वरित निष्पादन हो इसलिये हमने माह नवम्बर 2018 से सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मियों की संचिकाओं का निष्पादन शुरू करने का निर्देश दे दिया है , जिसका परिणाम सामने है कि तीस नवम्बर 2018 को कुल चौदह अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों को उसी दिन पेंशन के कागजात एवं सेवान्त लाभ दे दिया गया।पेंशन पदाधिकारी डा॰ एस॰एम॰जफर के अनुसार आज के अदालत में कुल बाईस मामले जो पारिवारिक पेंशन निर्धारण,भविष्य निधि भुगतान एवं ग्रेच्यूटी से सम्बन्धित थे उनमें से सतरह मामले का पूर्णत: निष्पादन कर दिया गया ।पॉच मामले जो अर्जित अवकाश के संशोधन से सम्बन्धित था वह प्रक्रियधीन है। बाईस आवेदनकर्ताओॉ में से कुल बारह उपस्थित थे बॉकी को डाक के माध्यम से भेजा जायगा।पेंशन अदालत के बाद भी आज कई मामले के निष्पादन हेतु कार्यालय को आवेदन प्राप्त हुए हैं ।इन सबों का निष्पादन पॉंच जनवरी 2019 को होने वाली अगली पेंशन  अदालत में कर दिय जायगा । कुल सचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि अपने जीवन का बहुमूल्य समय शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय की सेवा में ब्यतीत हुआ है ।सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन व सेवान्त लाभ प्राप्त करने में उन्हें किसी तरह की  कठिनाई नहीं हों  इसका ध्यान विश्वविद्यालय रखेगी। उन्हेंने पेंशन शाखा के कर्मियों को विश्वविद्यालय के इस संकल्प को मूर्त रूप देने में सहयोग की सराहना की है।बैठक का संचालन पेंशन पदाधिकारी डा॰ जफर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापण कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने किया।बैठक में वित्तीय परामर्शी श्री ए॰ हक एवं पेशन शाखा के सभी कर्मी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: