दुबई, 31 दिसम्बर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए साल 2018 का आखिरी दिन दोहरी ख़ुशी लेकर आया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना। बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने पर रेचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। मंधाना ने 2018 में 12 वनडे में 66.90 के औसत 669 रन और 25 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 130.67 के स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए। मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। झूलन को 2007 में आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना ने इन पुरस्कारों के अलावा 2018 की आईसीसी ट्वंटी-20 और वनडे टीम में भी जगह बनाई। मंधाना के अलावा भारत की ट्वंटी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस साल आईसीसी ट्वंटी 20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है। आईसीसी वनडे टीम में मंधाना के अलावा पूनम यादव शामिल हैं जबकि ट्वंटी-20 टीम में मंधाना और पूनम भी शामिल हैं। मंधाना ने दोहरे सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “इन पुरस्कारों से आपको कड़ी मेहनत करने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।”
सोमवार, 31 दिसंबर 2018
स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें