नई दिल्ली, 17 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को विवादित राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, दुष्यंत सिंह और प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद पर उनके द्वारा 20 जुलाई को लोकसभा में दिए भाषण में सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया। अनुराग ठाकुर ने अपने नोटिस में कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 529 करोड़ रुपये में विमान खरीदने का करार किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस गए और जादू से विमान की कीमत 1,600 करोड़ रुपये हो गई। ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का बयान झूठा है। उन्होंने नोटिस में कहा, "राहुल गांधी द्वारा कीमतों में की गई तुलना मनगढ़ंत, गलत और बिल्कुल झूठी है। यह सदन को गुमराह करने की कोशिश थी। राहुल गांधी विशेषाधिकार हनन के दोषी हैं।" लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने राफेल सौदे में गुप्त अनुबंध से भारत के बंधे होने का दावा करके देश से झूठ बोला है। कांग्रेस राफेल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मांग कर रही है। इस मसले को लेकर पहले सप्ताह सदन ठप रहा।
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018
राफेल पर राहुल के खिलाफ भाजपा का विशेषाधिकार हनन का नोटिस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें