तीन स्थानों पर बम की सूचना के बाद हड़कम्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

तीन स्थानों पर बम की सूचना के बाद हड़कम्प

stomach-after-bomb-information-in-three-places
जयपुर,15 दिसम्बर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शाम पुलिस नियंत्रण कक्ष में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन स्थानों पर बम रखे जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। हालांकि जांच के बाद यह सूचना पूरी तरह गलत साबित हुयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर शाम किसी व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फाेन कर सूचित किया कि जयपुर हवाई अड्डे , सांगानेरी गेट और अजमेरी गेट हनुमान मंदिर के पास बम रखे गये है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और आनन फानन में बताये गये स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही दमकल विभाग , एम्बुलेंस आैर डॉग स्कायड को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर सामान्य यातायात को रुकवाने के साथ दुकानें बंद करा दी। नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कचरा पात्र और अन्य स्थानों पर संभावित विस्फोटक सामग्री की तलाश शुरु कर दी। इसके अलावा फोन करने वाले व्यक्ति की भी तलाश शुरु कर दी है हालांकि फोन करने वाले ने सूचना देने के बाद अपना फोन बंद कर दिया। प्रारंभिक जांच मे पुलिस इसे किसी सिरफिरे की करतूत मान रही है लेकिन वह किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती आैर आसपास के दुकानदारों और राहगिरों से किसी संदिग्ध के देखे जाने की जानकारी जुटा रही है। शनिवार का दिन हाेने की वजह से इन जगहों पर काफी भीड़भाड़ रहती है। गौरतलब है कि जयपुर में वर्ष 2008 में सांगानेरी गेट और चांदपोल हनुमान मंदिर सहित सात स्थानों पर बम विस्फोट की घटनाएें हो चुकी है ऐसे में पुलिस ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए मामले की गहनता से जांच की।

कोई टिप्पणी नहीं: