बालासोर, ओडिशा 23 दिसंबर, भारत ने लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का आज ओडिशा के ह्वीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया। सेना के रणनीतिक रक्षा कमांड (एसएफसी) ने इस परीक्षण को अंजाम दिया तथा सूत्रों का कहना है कि परीक्षण अपने उद्देश्यों में सफल रहा। इस मौके पर रक्षा मंत्रालय तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक मौजूद थे। मिसाइल की उड़ान पूर्वनिर्धारित वक्र के अनुरूप रही तथा उसने बंगाल की खाड़ी में अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह दुनिया की बेहतरीन मिसाइलों में से एक है। इसके परीक्षण से कई नई प्रौद्योगिकियों की सफलता प्रमाणित हो चुकी है। इससे मिसाइल प्रौद्योगिकी में भारत ने लंबी छलाँग लगाई है। यह मिसाइल अपेक्षाकृत हल्का है तथा इसके दो चरणों में ठोस प्रणोदकों का इस्तेमाल किया गया है। यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है तथा यह ‘ऊष्मा रक्षाकवच’ से भी लैस है जिससे वातावरण में दोबारा प्रवेश के समय यह 4000 डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान सहने की क्षमता रखता है। इस मिसाइल में अत्याधुनिक एवियोनिक उपकरण लगे हुये हैं जो इसकी दक्षता बढ़ते हैं। अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवाँ परीक्षण था। इससे पहले इसी साल दो जनवरी को एसएफसी ने इसका परीक्षण किया था।
सोमवार, 24 दिसंबर 2018
लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें