दरभंगा, 24 दिसंबर, केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मिथिलांचल को नववर्ष की सौगात देते हुए दरभंगा हवाईअड्डे से व्यावसायिक उड़ानों के संचालन के लिए सिविल एंक्लेव बनाने की प्रक्रिया का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू होने से यह क्षेत्र तेजी से विकास करेगा। उन्होंने इस क्षेत्र में मखाना की खेती की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को अन्य क्षेत्रों में आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि इस क्षेत्र में व्यापार का भी तेजी से विकास होगा। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि यहां से अगले साल जुलाई से व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रांची से पटना के बीच भी यहां से उड़ानों की संख्या बढ़नी चाहिए। इस मिथिला क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में रायपुर और मुंबई में भी रहते हैं, इस कारण उस क्षेत्र से भी यहां उड़ानों को जोड़ना चाहिए। जद (यू) के महासचिव संजय झा ने बताया कि करीब 91 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सिविल एंक्लेव के निर्माण में करीब चार से पांच महीने का वक्त लगेगा, उसके बाद यहां से विमान सेवा शुरू हो जाएगी। पहले चरण में यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामपाल यादव और सांसद कीर्ति आजाद भी मौजूद थे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थनीय सांसद कीर्ति आजाद के समर्थकों ने स्थानीय सांसद को उचित सम्मान नहीं मिलने के कारण हंगामा किया। समर्थकों का आरोप है कि स्थानीय सांसद को बोलने का मौका नहीं दिया गया। सांसद ने इस शिलान्यास कार्यक्रम को चुनावी स्टंट तक करार दिया। दरभंगा हवाईअड्डा से व्यावसायिक उड़ान शुरू होना मिथिलावासियों के लिए बहुत लाभदायक होगा। पहले उत्तर बिहार के हज यात्रियों या आम लोगों को घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पकड़ने के लिए पटना या गया जाना पड़ता था।
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018
दरभंगा : सुरेश प्रभु ने किया दरभंगा हवाईअड्डे के सिविल एंक्लेव का शिलान्यास
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें