मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का चौथा क्वाटर फाइनल मैच
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला के कलुआहि क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय मैदान में बिहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ लीग का चौथा क्वाटर फाइनल टी सी सी मधुबनी और एन पी सी नारायनपट्टी के बीच खेला गया। ।टॉस जीतकर नारायनपटी पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कप्तान रामानन्द ने लिया । नारायपटी के दस विकेट 20 ओवर में 75 रन पर बना कर आल आउट हो गये। नारायनपत्ति के तरफ से सुमन आर्यन ने 21 रन , योगेश 15 रन बनाये। मधुबानी टीम से गेंदबाजी में रिपुञ्जय, अंसुमंन और प्रेम प्रियंक ने 3-3विकेट लीया। दुसरे पारी मे मधुबनी टीम ने पीछा करते हुए पहला विकेट 2.2 ओवर में 12 रन पर, दूसरा विकेट 7वे ओवर में 34 रन पर,तीसरा विकेट 11 ओवर में 57 रन पर,चौथा विकेट था 11 ओवर में 57 रन पर गिरा । धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए रितिक राजेश ने नाबाद 39 रन बनाए और मधुबनी टी सी सी ने अपना जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया गेंदबाजी में नारायनपत्ति टीम के रामबालक ने 6.3 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लीया । मैन ऑफ दी मैच टी सी सी मधुबनई टीम के रिपुञ्जय मिश्रा को मिला। मैन ऑफ दी मैच आयोजन कर्त्ता मुखिया अजय कुमार झा , आशीष ठाकुर एबं संघ के उपाध्याक्ष अशोक कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। टी सी सी मधुबनी टीम ने अपना जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया। अंपायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखों देखा हाल मैथिली में मुन्ना भारती और हिन्दी रामानंद तिवारी और पंकज झा,अंग्रेजी में संतोष झा सुना रहे थे। ऑन लाईन स्कोरिंग वसंत विहारी द्वारा किया गया।मौके पर सचिब कालीचरन,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी, शिक्षक कलाधर झा,समिति सुरीमोहन झा , राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा,सहयोगी के साथ शैकरों कि संख्या में दर्शक उपस्थिति थे।आयोजन समिति( मुखिया अजय कुमार झा) ने सुचना दी कि कल से दो दिवसीये सेमीफाइनल खेला जाएगा। जो दिनांक 24 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक लगातार खेला जाएगा।कल का मैच टी सी सी मधुबनी वनाम टी सी सी ब्लू मधुबनी के बीच खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें