मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच टी सी सी ब्लू और टी सी सी मधुबनी के बीच खेला गया। कलुआही प्रखण्ड के मधेपुर पंचायत अन्तर्गत बेलाही गाव के उच्च विद्यालय मैदान में बिहार क्रिकेट संघ से सम्बद्ध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला लीग के प्रथम सेमीफ़ाइनल के दूसरे दिन कल के नवाद बल्लेबाज मयंक आज के पहले ही ओवर में रिपुंजय के शिकार बने। विजय 21 रन ,एडुमराज 39 मुख्य स्कोरर रहे। इस प्रकार टी सी सी ब्लू 41.3 ओवर में मात्र 112 रन बनाकर आल आउट हो गये। इस प्रकार टी सी सी पूरे 300 रन का बढ़त हासिल कर लिया हालाँकि टी सी सी, टी सी सी ब्लू को फॉलो ऑन करवा सकती थी लेकिन फॉलोऑन नही करवा कर दुसरे पाली खुद खेलने का निर्णय कर 24.01 एक ओवर बल्लेबाजी कर 07 विकेट पर 153 रन बना कर दूसरी पाली की भी घोषणा कर दी। इस प्रकार टी सी सी ब्लू को 453 रनों का विशाल लक्ष्य जीत के लिये मिला। टी सी सी के दुसरी पाली में अंकुश 44 रन,संजय यादव 35 रन,एबं कप्तान शेखर का 27 रनों का योगदान रहा। वही टी सी सी ब्लू के गेंदबाज आयूशआनन्द 04 विकेट एबं आर्यन चौधरी ने 02 विकेट प्राप्त किया। टाऊन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी को ब्लू दूसरी पारी में 6.03 ओवर में 48 रन बनाया तब उसी समय दोनों कप्तान रजामंदी से मैच समाप्त की घोषणा कर दी। इस प्रकार दोनो अम्पायर ने पहली पाली के बढ़त के आधार पर टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी को विजेता घोषणा कर दिया। टी सी सी के गेंदबाज प्रेमप्रियंक ने शानदार गेंदबाजी करते हुवे 02 विकेट प्राप्त किया वहीं टी सी सी के कप्तान शेखर को पूर्व जिला पारषद विजय कुमार उर्फ भोला,मुखिया अजय कुमार झा,एम डी सी ए के कोषाध्यक्ष अजित चौधरी,कलाधर झा (शिक्षक),के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया गया। अंपायर रविन्द्र कुमार सिंह और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखों देखा हाल हिन्दी में रामानंद तिवारी और पंकज झा,अंग्रेजी में संतोष झा सुना रहे थे। ऑन लाईन स्कोरिंग गौरव झा द्वारा किया गया।मौके पर, सचिब कालीचरन,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी, विमल जी, शिक्षक कलाधर झा,समिति सूर्यमोहन झा , राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा,सहयोगी के साथ शैकरों कि संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018
मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में टी.सी.सी मधुबनी फाइनल में
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें