मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला के कलुआहि क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय मैदान में विहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का क्वाटर फाइनल का दौर 20 दिसम्बर 2018 को सुरु हुवा।दूसरा क्वाटर फाइनल टी सी सी रेड मसधुबनी और जे सी सी झंझारपुर के बीच खेला गया।कुहासा की वजह से मैच को 35 ओवर का निर्णय निर्णयको द्वारा लिया गया।टॉस जीतकर झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया।झंझारपुर की पहला विकेट पहले ओवर में 6 रन पर ,दूसरा विकेट दूसरे ओवर में 8 रन पर,तीसरा विकेट 9ओवर में रन 50 रन पर,चौथा विकेट 10 में ओवर में रन पर ,पाचमा विकेट 11 ओवर में 63 रन पर, छठा विकेट 17 वा ओवर में 74 रन पर,7 वा विकेट 17 वा ओवर में 75 वा रन पर,8वा विकेट1 8ओवर में 79 रन पर,9 वा विकेट 23 वा ओवर में106 रन पर, 10 वा विकेट 26 वा ओवर में 129 रन पर। इस तरह झंझारपुर ने 26 ओवर में, 10 विकेट पर कुल 129 रन बना कर आल आउट हो गये। झंझारपुर के तरफ से केसव ने 26 रन बनाये। जिसमे 4 चौक्के बनाये। टी सी रेड मधुबनी टीम से नागार्जुन ने 17 रन देकर 4 विकेट लिया और सरोज यादव 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। दुसरे पारी में टी सी सी रेड मधुबनी टीम ने पीछा करते हुए पहला विकेट 7 वा ओवर में 18 रन पर, दूसरा विकेट 12 वा ओवर में 43 रन पर,तीसरा विकेट 23 वा ओवर में 92 रन पर,चौथा विकेट 23 वा ओवर में 92 वे रन पर,पंचमा विकेट 27 वा ओवर 108 वे रन पर, 06विकेट पर 231 रन बनाकर अपना जीत हासिल कर लिया। गेंदबाजी में जे सी सी झंझारपुर के केसव ने बिस रन देकर 3 विकेट लीया। मैन ऑफ दी मैच टी सी सी रेड मधुबनी टीम के सरोज यादव को मिला। मैन ऑफ दी मैच मुखिया अजय कुमार झा एबं प्रोफेसर जितेंद्र झा एबं काली चरण द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। टीम ने अपना जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया। मौकपर ,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी,अमन यादव मुखिया,शिक्षक कलाधर झा,समिति सुरीमोहन झा के साथ हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे सुरेंद्र नारायण सिंह एवं रविंद्र कुमार सिंह निर्णायक की भूमिका में थे और आईटी हेड इंजीनियर शुभम श्रीवास्तव मैच का लाइव स्कोरिं मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर बॉल टू बॉल करवाने में व्यस्त पाए गए।
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018
मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में TCC RED सेमीफाइनल में
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें