नयी दिल्ली 25 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू कराने की अपील की है तथा चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ राष्ट्र व्यापी हिंदू आंदोलन हो सकता है। श्री स्वामी ने आज एक ट्वीट में कहा “यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव द्वारा सुझाये गये समाधान को क्रियान्वित नहीं करते तथा राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं कराते तो भाजपा के खिलाफ राष्ट्र व्यापी हिंदू आंदोलन हो सकता है। श्री मोदी को यह जोखिम नहीं उठाना चाहिये।” भाजपा नेता ने राव सरकार द्वारा 14 सितंबर 1994 को उच्चतम न्यायालय में दिये बयान की प्रति साझा करते हुये यह बात कही है। बयान में लिखा है कि सरकार राम जन्मभूमि मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि शीर्ष अदालत यह फैसला करती है कि बाबरी मस्जिद से पहले उस स्थान पर कोई मंदिर था तो सरकार हिंदू समुदाय की चाह का समर्थन करेगी। यदि फैसला इसके विपरीत रहता है तो वह मुस्लिम समुदाय की चाह का समर्थन करेगी। श्री स्वामी ने मीडिया में आयी उन खबरों पर प्रसन्नता जताई जिसमें गया है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तत्कालीन सरकार के इस बयान की प्रतियाँ बँटवाने और बयान का समर्थन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मोदी सरकार से श्री राव को भारत रत्न देने की माँग भी की है।
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018
मंदिर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो हिंदू आंदोलन की आशंका : स्वामी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें