नयी दिल्ली, 27 दिसम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में डॉ. सिंह की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से निभाई है। ट्रेलर दो मिनट 43 सेकेंड का है। फिल्म में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी का अभिनय अभिनेत्री सुजैन बर्नट सुजैन ने निभायी है। पूर्व प्रधानमंत्री के 2004 से 2008 के बीच मीडिया सलाहकार रहे पत्रकार संजय बारू की भूमिका में अक्षय खन्ना नजर आयेंगे। फिल्म को संजय बारू की किताब के आधार पर बनाया गया है। इसमें डॉ. सिंह के प्रधानमंत्री बनने के दौरान हुई घटनाओं को दर्शाया जायेगा। डॉ. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका दिव्या सेठ शाह निभा रही हैं। श्रीमती गांधी की भूमिका निभा रही सुजैन कसौटी जिदंगी की, ये रिश्ता क्या कहलता है और ऐसा देश है मेरा जैसे टेलीविजन सीरियल में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। इससे पहले भी सात, आरसीआर नाम के सीरियल में सुजैन ने श्रीमती गांधी की भूमिका निभाई है। निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में तैयार फिल्म में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भूमिका में ब्रिटिश मूल के भारतीय अभिनेता अर्जुन माथुर नजर आयेंगे। यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी। अनुपम खेर ने बुधवार को ही ट्वीट कर बताया था कि फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होगा।
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018
‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें