राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर एकराय नहीं बन पायी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर एकराय नहीं बन पायी

there-is-still-not-one-opinion-about-rajasthan-s-chief-minister
जयपुर 13 दिसबंर,  राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। संभावना है नाम की घोषणा कल ही होगी। इससे पहले यह माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा शाम तक कर दी जायेगी। लेकिन आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट में से किसी का चयन नहीं कर पाया। दिन भर चले घटनाक्रम में कभी श्री गहलोत तो कभी श्री पायलट का नाम सामने आता रहा और उनके समर्थक भी शाम तक नारेबाजी करते रहे। स्थिति को मद्देनजर दोनों नेताओं के घर पर भारी संख्या में पुलिस भी तैनात की गयी। श्री गहलोत जयपुर आने के लिए दो बार दिल्ली एयरपोर्ट तक आये लेकिन वापस लौट गए। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चयन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उनकी पुत्री प्रियंका ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सलाह मशविरा किया। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी से श्री पायलट के समर्थकों ने अजमेर, दौसा तथा टोंक में नाराजगी दिखाते हुए प्रदर्शन किया। बाद में श्री पायलट ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की। श्री गहलोत ने भी कहा कि आलाकमान जल्दी ही निर्णय ले लेगा।  उल्लेखनीय है कि कल विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका था। इसके बाद सारी गतिविधियां दिल्ली में केन्द्रित हो गयी। विधायकों से ली गयी राय से भी आलाकमान को अवगत कराया गया। श्री गांधी ने भी कार्यकर्ताओं से भी मोबाइल पर राय मांगी। इन सबके बावजूद भी आज देर शाम तक कोयी फैसला नहीं हो पाया।

कोई टिप्पणी नहीं: