उत्तर प्रदेश : फोन पर तीन तलाक, मामला दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

उत्तर प्रदेश : फोन पर तीन तलाक, मामला दर्ज

triple-talaq-on-phone-case-lodge
देवरिया (उत्तर प्रदेश), 25 दिसम्बर, देवरिया जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ दहेज नहीं मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर एक साथ ‘तीन तलाक’ देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सलेमपुर निवासी कुलसुम सिद्दीकी नामक महिला की शादी 20 जुलाई 2017 को देवरिया के लार थाना क्षेत्र स्थित मेहरौना के निवासी नसीम अहमद के साथ हुई थी। कुलसुम का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल के लोगों ने उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग की थी। रुपये देने में उसके मायके के लोगों ने असमर्थता जाहिर की थी। कुलसुम के मुताबिक ससुराल के लोगों ने इससे नाराज होकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया और कई बार उसके साथ मारपीट भी की। गत आठ दिसम्बर को उसके शौहर नसीम ने उसे मारा पीटा और घर से निकाल दिया। बाद में नसीम ने उसे फोन पर एक साथ तीन तलाक दे दिया।  पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ मोबाइल पर तलाक देने की शिकायत की है जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: