बेगूसराय : दो नाटकों का सफलतापूर्वक हुआ मंचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

बेगूसराय : दो नाटकों का सफलतापूर्वक हुआ मंचन

*सातवां रंग-ए-माहौल के अंतिम दिन दो नाटकों का हुआ मंचन...*
two-play-acted-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) द फैक्ट आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी, बेगुसराय द्वारा आयोजित सातवाँ रंग ए माहौल के अंतिम दिन दो नाटक, सर्वप्रथम फैक्ट रंगमंडल की प्रस्तुति प्लेटफॉर्म शो *नाटक-शहर हमारा अपराध नगर हो गया है* स्वयं फेस्टिवल डायरेक्टर प्रवीण कु० गुंजन लिखित, परिकल्पित व निर्देशित था। इस प्लेटफॉर्म शो का उद्घाटन जनकवि दीनानाथ सुमित्र और द फैक्ट रंगमंडल के उपाध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा नगाड़ा बजाकर किया गया। यह नाटक मुक्ताकाश मंच पर प्रस्तुत हास्य तथा व्यंग्य से भरपूर विगत दिनों बेगुसराय जिले में दिन- प्रतिदिन बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन व शासक वर्ग पर करारा प्रहार किया है। जिसमें कलाकारों ने दिखाया कि पुलिस प्रशासन का ध्यान शराब पर है, राजनीतिक दल एमपी एमएलए चुपचाप बैठे हैं। न्यायालय से अपराधी सबूतों के अभाव में रिहा हो जाता है, न्यायालय में देरी होती है। पुलिस पर राजनेता का दबाव रहता है। इस समय लड़कियां ही नहीं हर लोग असुरक्षित और सहमे हुए हैं। नाटक में कुश्ती के माध्यम से आम आदमी और अपराधी के बीच करारा मुकाबला भी दिखाया गया हालांकि आम आदमी अपने मनोबल पर जीत हासिल कर लेता है। अंत में गीत - इस बस्ती को क्या हो गया, जाने मस्ती को क्या हो गया..के साथ शो का समापन होता है कुल मिलाकर यह नाटक वर्तमान समय की समस्याओं को बड़े ही शिद्दत के साथ बयां करती है। नाटक में मुख्य कलाकार चन्दन कुमार वत्स, चन्दन कुमार, संदीप कुमार, रश्मि कुमारी,खुशबू कुमारी, अभिजीत, कमलेश कुमार, बलराम, मो. रहमान और अमरेश कुमार अमन ने अपने सशक्त अभिनय दर्शकों का दिल जीता। नाटक में संगीत संयोजन अमरेश, रविकान्त, संतोष कुमार राही और दीपक का था।।

तत्पश्चात प्रेक्षागृह में निर्माण कला मंच, पटना की प्रस्तुति पुरे बिहार रंगमंच का गौरव व मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक #गुरुदेव संजय उपाध्याय सर निर्देशित व परिकल्पित तथा गीता श्री की मूल उपन्यास व श्री योगेश त्रिपाठी द्वारा नाट्य रूपांतरित *नाटक हसीनावाद* के मंचन में दर्शकों ने खूब आनंद लिया। नाटक हसीना बाद आत्म पहचान खोजने में संघर्षरत एक स्त्री की कहानी है, एक कलाकार की कहानी है, राजसत्ता पर कला और लोक के विजय की कहानी है। एक बीती और खोई हुई दुनिया से निकल कर दूसरी नृत्य, गीत, संगीत के लोक और संस्कृति की तेजी से लुप्त होती हुई दुनिया से अपने जुनून में खुद जीकर जिंदा करने की कहानी है।  नाटक में कुल पैंतीस कलाकारों में मुख्यपात्र गोलमी की भूमिका में मेघना पांचाल ने अपने अभिनय और नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ठाकुर सजावल सिंह की भूमिका में विवेक कुमार, सुंदरी- शारदा सिंह, सगुन महतों-पप्पू ठाकुर,  रामबालक सिंह के किरदार में समीर कुमार एवं अन्य पात्र राहुल कु० राज, मो० जहाँगीर, रूबी खातुन, कुमार उदय सिंह, अभिषेक कुमार, श्वेता सुमन, मुकेश कु० राहुल, मो० जफ़र आलम आदि कलाकरों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को काफ़ी प्रभावित किया।  नाटक में प्रकाश परिकल्पना व संचालन विजेंद्र कु० टॉक, जय कु० भारती, ध्वनि राजीव रॉय, गीत - संध्या पाठक, रंग परिकल्पना-महेश सूफ़ी तथा विशेष सहयोग राजीव राय, विनय राज, जितेन्द्र कु० जीतू, तथा मुकेश कुमार राहुल का था। नाट्य मंचन से पूर्व आमंत्रित मुख्य अतिथि सदस्य सह मुख्य सचेतक व बिहार विधान परिषद रजनीश कुमार, एवं द फैक्ट रंगमंडल के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्य अतिथि को संस्था के महासचिव अशोक कु० सिंह अमर ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह से ससम्मान किया। नाट्य प्रस्तुति की समाप्ति के पश्चात् फैक्ट रंगमंडल के तमाम कलाकारों और सहयोगियों को मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद रजनीश कुमार, गुरु संजय उपाध्याय सर के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित इस सातवें रंग ए माहौल 2018 का समापन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत संचालन अभिजीत कुमार मुन्ना ने किया। इस राष्ट्रीय नाट्य समारोह में विशेष सहयोग कर युवा रंग अभिनेता अमरेश कुमार, अवध कु० ठाकुर, देवानंद कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, विकास कुमार तथा चन्दन कु० कश्यप ने कार्यक्रम को सफलता प्रदान किए।

कोई टिप्पणी नहीं: