जयपुर, 18 दिसंबर, इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 12 की नीलामी शुरू होने से पहले तक एक अनजान स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोई जानता भी नहीं था लेकिन नीलामी के बाद हर किसी की जुबान पर इस खिलाड़ी का नाम है। इसकी वजह है उन्हें नीलामी में मिली 8.4 करोड़ रुपये की अविश्वसनीय कीमत। किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रूपये की भारी कीमत में वरुण को खरीद लिया। वरूण के लिये टीमों ने जमकर बोली लगायी और किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीद लिया। वह नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रूपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। उनादकट को पिछली नीलामी में साढ़े 11 करोड़ रुपये मिले थे। तमिलनाडु के 27 वर्षीय लेग स्पिनर वरुण ने अब तक प्रथम श्रेणी में एक और लिस्ट ए में मात्र नौ मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर कोई ट्वंटी-20 मैच नहीं खेला है। वह तमिलनाडु में क्लब स्तर तक ट्वंटी-20 मुकाबलों में खेले हैं। उनके खाते में प्रथम श्रेणी में एक और लिस्ट ए में 22 विकेट दर्ज हैं। वरुण का बेस प्राइज मात्र 20 लाख रुपये था। उनादकट पर राजस्थान तथा दिल्ली ने उनपर जमकर बोली लगाई। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को अंतत: राजस्थान ने उनके आधार मूल्य 1.5 करोड़ से कहीं अधिक 8.4 करोड़ रूपये खर्च कर खरीदा। विदेशी खिलाडियों में सबसे महंगे रहे इंग्लैंड के आलराउंडर सैम करेन, जिन्हे पंजाब टीम ने 7.2 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है जबकि उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था। दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा। 20 लाख का बेस प्राइज रखने वाले बल्लेबाज शिवम दुबे को भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीद लिया। मुंबई के शिवम ने एक ओवर में दो बार पांच-पांच छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम रखा है। 17 साल के प्रभसिमरन सिंह को पंजाब टीम ने 4.8 करोड़ में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। दिल्ली के प्रतिभाशाली बल्लेबाज और भारत अंडर-23 टीम के सदस्य हिम्मत सिंह को विराट की बेंगलुरु टीम ने 65 लाख रुपये में खरीदा। हिम्मत का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था।
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018
वरुण और उनादकट पर बरसी दौलत, मिले 8.4 करोड़
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें