सारा और जाह्नवी के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं वरूण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

सारा और जाह्नवी के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं वरूण

varun-wants-to-work-in-the-film-with-sarah-and-jahnavi
मुंबई 20 दिसंबर, बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना चाहते हैं। वरुण धवन ने कहा है कि वह सारा और जाह्नवी के साथ फ़िल्म करना चाहते हैं। वरुण इन दिनों हैदराबाद में आलिया भट्ट के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में लगे हुए हैं। वरुण ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर अपने फैन्स से बाते की और इस दौरान किसी ने उनसे पूछा कि वो आने वाले समय में किन एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं, जिसके जवाब में वरुण ने कहा कि सारा और जाह्नवी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ भी मैं काम करना चाहूंगा। वरुण ने कहा कि वो जल्द ही रेमो डीसूज़ा के साथ एक डांस बेस्ड फ़िल्म करने वाले हैं जिमसें डांसर और कोरियोग्राफर धर्मेश, पुनीत, शक्ति और सलमान भी होंगे। वरुण ने बताया कि इस फ़िल्म का म्युज़िक कमाल का होगा और एक डांस नंबर कैटरीना कैफ का भी होने वाला है और ऐसे कई सरप्राइज़ आने वाले दिनों में सामने आने वाले हैं। ‘कलंक’ के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि मैंने इस फ़िल्म के लिए बहुत मेहनत की है। अच्छी बॉडी बनाने से लेकर बहुत सारे इमोशन्स से यह फ़िल्म बनायी जा रही है। यह मेरे करियर की हाईएस्ट बजट फ़िल्म है। ‘कलंक’ अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और संजय दत्त भी हैं। इस फ़िल्म को अभिषेक वर्मन निर्देशित कर रहे हैं और करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: