दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) । आज माननीय कुलपति के आवासीय सभागार में कल होने वाले अधिषद की बैठक पर स्थानीय अधिषद एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 3:00 बजे बैठक बुलाई गई । बैठक में कल होनेवाले महत्वपूर्ण अधिषद की बैठक को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें माननीय अधिषद सदस्यों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की विधिवत कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया गया। बैठक में कल होनेवाले सदस्यों के आगमन, अल्पाहार, भोजन, विधि-व्यवस्था, बजट, माननीय कुलपति महोदय के अविभाषन, सदस्यों द्वारा पुछे गये प्रश्नों, छात्रों की समस्याओं, विश्वविद्यालय कर्मियों, अनुकंपा से जुड़े पाल्यों परिसर की सौन्दर्यकरण आदि विभिन्न विषयों पर विचार किया गया। अधिषद सदस्य गोपाल चौधरी ने विशाल परिसर में छात्रों के लिए शौचालय की व्यवस्था के लिए एवं अनुकंपा पाल्यों के पिछले 20 दिन से धरने पर बैठे होने की समस्याओं के निदान हेतु ध्यान आकर्षित किया। अनुकंपा पाल्यों के विषय मे कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि धरने पर बैठे पाल्यों को विमर्श के लिए अनुरोध किया गया था परंतु उनके ओर से कोई सकारात्मक पहल नही की गई। विशेष परिसर एवं छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक माहौल के लिए कई बिंदुओं पर विश्वविद्यालय द्वारा कार्य किया जा रहा है। सहमति बनी की कल 10:00 बजे प्रारंभ होनेवाले बैठक के लिए माननीय अधिषद सदस्यों को सवर्प्रथम प्रातः 9:00 बजे कुलपति आवास के प्रांगण में आगमन होना है जहाँ से प्रोसेशन का कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा जिस हेतु निर्धारित बैठक स्थल जुबिली हॉल में एक कर्मी उपस्थित होगा जो सदस्यों को मार्ग हेतु दिशा निर्देश देगा। जुबिली हॉल में माननीय कुलपति महोदय के मंचासीन एवं सदस्यों के बैठक हेतु दिशा निर्देश तय की गई। मीडिया बंधुओ के लिए भी अलग मीडिया गैलरी में बैठने के प्रबंधों की व्ययस्था पर विचार किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित छात्र अध्यक्षया मधुमाला का स्वागत किया गया। बैठक में माननीय कुलपति महोदय के साथ-साथ प्रतिकुलपति, कुलसचिव, वित्तिय परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, कुलानुशासक, अध्यक्ष छात्र कल्याण, खेल पदाधिकारी, डॉ. बिनोद कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी, डॉ. अरविंद कुमार, सदस्य वित्त समिति, अधिषद सदस्य संतोष कुमार, विजय कुमार, गोपाल चौधरी, डॉ. अमर कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवादज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय द्वारा किया गया एवं उन्होंने कल होनेवाले महत्वपूर्ण बैठक के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018
दरभंगा : LNMU में अधिषद की बैठक को लेकर विचार विमर्श
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें