मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 31,दिसंबर,: श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत वर्ष 2018 के समापन के अवसर पर वाहन मेला-सह-ऋण षिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच वाहन वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,(प्रषिक्षु),मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी समेत काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्रतीक स्वरूप तीन लाभुकों को वाहनों की चाभी दिया गया। उन्होंने सभी लाभुकों को वाहनों के इस्तेमाल तथा अनुदान राषि मिलने के संबंध में जानकारी ली गयी। लाभुकों द्वारा इस योजना के उद्देष्य से उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही अनुदान की राषि मिलने की बात बतायी गयी। लाभुकों ने बताया कि वे वाहन परिचालन से प्राप्त राषि से वाहन का ई0एम0आई0 का भुगतान ससमय करेंगे। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी को निदेष दिया कि वे मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत लाभुकों से प्राप्त परमिट की राषि लेकर अपने स्तर से उन्हें वाहन परमिट शीघ्र उपलब्ध करायें। ताकि किसी प्रकार का वाहन परिचालन में लाभुकों को कठिनाई उत्पन्न नहीं हो। ए0पी0ई0 के वितरक द्वारा बताया गया कि 35 वाहनों को लाभुकों को प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत वितरित किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार, 31 दिसंबर 2018
मधुबनी : मेला-सह-ऋण शिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच वाहन वितरित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें