विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 दिसंबर

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 को

vidisha map
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को विदिशा जिला मुख्यालय पर जालोरी गार्डन में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया गया है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकई बानो ने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश प्रसारित करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य, लीड़ बैंक, ऊर्जा विभाग, नापतौल, वेयर हाउसिंग, एलपीजी डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ उपभोक्तागण ठगी से कैसे बचें पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जाए 

सुशासन दिवस का आयोजन 24 को सप्ताह भर होंगे कार्यक्रम

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डो के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव श्री कमल नागर द्वारा जारी किए गए है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि 24 दिसम्बर को जिले में सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। इस दिन सभी अधिकारी, कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे। 25 से 30 दिसम्बर तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह अवधि के दरम्यिान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बताया गया कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिनके द्वारा सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासकीय कार्यो का सम्पादन किया गया। उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  सूचना का अधिकार, लोक सेवा के प्रदान की गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, समाधान आॅन लाइन, जन सुनवाई, स्वच्छता तथा इसी तरह के अन्य अधिनियम, व्यवस्थाएं जो लोगो के सशक्तिकरण हेतु बनाए गए है के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परिचर्चाएं आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जिले के महाविद्यालय एवं हाईस्कूलो में पर्यावरण, ऊर्जा, पानी बचाव तथा स्वच्छता इत्यादि पर संगोष्ठियां आयोजित की जाएगी।  जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में सप्ताह अवधि में स्वच्छता अभियान का संचालन किया जाएगा। कार्यालय परिवेश स्वच्छ स्वरूप मेें परलिक्षित हो के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।

शीघ्र ही यूरिया की रैक जिले को प्राप्त होगी

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि सोमवार तक जिले में यूरिया की दो रैंक आने की पूरी संभावना है। इस संबंध में पूर्व में पत्राचार किया जा चुका है। जिले में यूरिया की पर्याप्त पूर्ति हेतु तत्काल पांच हजार मैट्रिक टन की मांग वरिष्ठालय से की गई  थी के परिपेक्ष्य में पहली रैंक सोमवार को तथा दूसरी मंगलवार को प्राप्त होगी। रैक की उपलब्धता उपरांत जिले के कृषकों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा।  वर्तमान में कृषकों को यूरिया का वितरण सहकारी समितियों, डीएमओ, निजी संस्थानो से वितरण निरंतर जारी है। अतः कृषक भाई घबराएं नही धैर्य रखे। जल्द ही यूरिया जिले में उपलब्ध होगा। 

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 22 को

अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक 22 दिसम्बर को आयोजित की गई है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक शनिवार की सायं चार बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। समिति के सदस्य सचिव ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि वर्ष 2018 तक अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत स्वीकृत राशि एवं वितरण, आकस्मिकता योजना के तहत भेजे जाने वाले प्रतिवेदनों तथा पीड़ितो एवं साक्षियों को दिए जाने वाला भत्ता, भरण पोषण, आहार व्यय, मजदूरी एवं यात्रा व्यय भुगतान की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा सुविधा, जीवन निर्वाह भत्ता, पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरणों तथा विशेष न्यायालयों में निराकृत एवं लंबित प्रकरणो की समीक्षा की जाएगी।

तैयारियों संबंधी बैठक आज

बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में मीजल्स रूबेला अभियान के क्रियान्वयन हेतु की जाने वाली तैयारियों संबंधी बैठक 21 दिसम्बर शुक्रवार को स्थानीय एसडीएम श्री प्रकाश नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई है उक्त बैठक पटवारी सभाकक्ष में प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगी।  डाॅ प्रमोद दीवान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी, समस्त सुपरवाईजर, बीईओ, बीआरसी, सीआरसी और स्वास्थ्य विभाग का अमला बैठक में मौजूद रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: