विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर

उपभोक्ता अपने हकों को जानें-प्रभारी कलेक्टर
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ 
vidisha news
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को जागरूक करने संबंधी छाया प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी। उपभोक्ताओ को जागरूक करने हेतु आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।  उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि ठगी से बचाव के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। उपभोक्ता स्वंय जागरूक हो ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक आप क्रय सामग्री का पक्का बिल प्राप्त नही करेंगे तब तक आप उपभोक्ता न्यायालय में प्रकरण दर्ज नही करा सकते है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग द्वारा एवरेज बिल प्रदाय किए जा रहे है जो उपभोक्ता अधिनियम के विरूद्व है। उन्होंने आॅन लाइन ठगी के हुए शिकार का वृतांत पर प्रकाश डाला। बैंको, आॅन लाइन खरीदी के संबंध में उपभोक्ता पूर्ण रूप से जागरूक हो ताकि ठगी से बच सकें। उन्होंने कहा कि मात्र एटीएम का नम्बर बताने से ही राशि कट जाती है उक्त प्रक्रिया में सुधार लाया जाए का सुझाव देते हुए बैंकर्सो से कहा कि आधुनिक युग में इस प्रकार की ठगी की पुर्नवृत्ति ना हो इस हेतु निजात किए गए साफ्टवेयरों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि आधुनिक युग उपभोक्ताओं का युग है जिसमें उपभोक्ता अपने हकों को अनिवार्यतः जाने। उपभोक्ता ठगी के शिकार ना हो इसके लिए कानून में प्रावधान किए गए है। उन्होंने व्यापारियों से भी कहा कि वे नैतिकता का पालन करते हुए उपभोक्ता हितैषी दायित्वों का निर्वहन करें।  प्रभारी कलेक्टर ने जागरूक उपभोक्ता की पहली कड़ी क्रय सामग्री का बिल प्राप्त करना बताया। उन्होंने कहा कि कही ठगी के शिकार होते है तो सबसे पहले उपभोक्ता फोरम में प्रकरण दर्ज करने के लिए क्रय सामग्री के मूल बिल की आवश्यकता पडती है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि क्रय सामग्री पर एमआरपी जरूर देखे उससे ज्यादा राशि देने की आवश्यकता नही है अब तमाम कर एमआरपी दर में अन्य कर समाहित होते है। उससे ज्यादा कोई राशि मांगता है तो संबंधित दुकानदार की शिकायत अनिवार्यतः करें। उन्होंने क्रय सामग्री पर अवसान तिथि का भी मुआयना अवश्य करने की बात कही। श्री वर्मा ने कहा कि छोटी-छोटी जागरूकता से हम बडी से बड़ी ठगी से बच सकते है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन करने पर विशेष बल दिया।  उपभोक्ता फोरम के सदस्य श्री सतीश शर्मा ने उपभोक्ता फोरम की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए शासन द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं का फायदा अवश्य लेने की बात उन्होंने कही। श्री शर्मा ने कहा कि जब भी हम सामग्री का क्रय करते है तो उसका पक्का बिल अवश्य लें। उपभोक्ता फोरम में किन-किन मुद्दो पर प्रकरण दर्ज किए जा सकते है कि भी विस्तृत जानकारी उनके द्वारा दी गई।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के आयोजन उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि उपभोक्ता अधिक से अधिक जागरूक हो इस प्रकार के आयोजन ग्राम स्तरों पर भी भविष्य में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जागरूक उपभोक्ता के लिए पैक वस्तु खरीदते समय ध्यान रखने की योग्य बातो के अंतर्गत बताया कि उत्पादन का नाम, निर्माता का नाम पता होना अनिवार्य है। इसके अलावा शुद्व वजन, संख्या अथवा माप, बैच नम्बर, कोड़ नम्बर अथवा लाट नम्बर भी अंकित की जाती है। वस्तु के निर्माण अथवा पैंकिग की तिथि, खाद्य पदार्थो की उपयोग की अंतिम तिथि, अधिकतम खुदरा मूल्य और पेय पदार्थ का एफपीओ प्रमाणीकरण अनिवार्यतः जांचे। श्रीमती बकई ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायते जिला आपूर्ति कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232954 पर सीधे अवगत करा सकते है।  कार्यक्रम को मध्यप्रदेश उपभोक्ता हितैषी मंच के सलाहकार श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी के अलावा श्री प्रदीप जैन, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि श्री अजय टण्डन समेत अन्य जागरूकता मंचो के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर लीड़ बैंक, ऊर्जा विभाग, नापतौल, वेयर हाउसिंग, एलपीजी डीलरों के द्वारा जनजागरूक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसके अलावा आयोजन स्थल पर उपभोक्ता जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था वही डिजीटल बाजारों के उदभव के कारण उपभोक्ता संरक्षण में चुनौतियों से अवगत एवं समाधान की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई थी। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री अतुल शाह ने किया।

अधिकारियों, कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट परिसर में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने शपथ का वाचन किया जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री सीपी गोहल सहित अन्य सभी ने दोहराया। 

गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। इस हेतु संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पत्र प्रेषित किए जा चुके है। आयोजन स्थल पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी जो महात्मा गांधी जी के 150वां जन्म वर्ष पर केन्द्रित रहेगी। भारत पर्व पर प्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन (लोक, भक्ति, सुराज, आजादी के तराने) कवि सम्मेलन, वादन और नर्तन (जनजातीय एवं लोक) इत्यादि पर आधारित कार्यक्रम का मंचन आयोजन स्थलों पर किया जाएगा।

मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 को अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुर्नरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकांे का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा।  निर्धारित पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जाएगा।  इसी दिन अर्थात 26 दिसम्बर से मतदाता सूचियों के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य शुरू होगा जो 25 जनवरी 2019 तक प्राप्त की जाएगी।  प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 नियत की गई है। डाटाबेस अब अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबिल, अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण संबंधी कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया जाएगा।

फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में बैठक 26 को

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2019 के संबंध में फोटो मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 26 दिसम्बर को किया जाएगा के परिपेक्ष्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक 26 दिसम्बर की दोपहर दो बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों को एक जनवरी 2019 की आर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में आहूत बैठक की सूचना प्रसारित की जा चुकी है और बैठक में उपस्थित होने का संबंधितों से आग्रह किया गया है।


सुशासन के मापदण्डो का पालन करें

sehore news
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म तिथि के एक दिन पूर्व अर्थात आज 24 दिसम्बर को जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियो एवं अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सुशासन के मसीहा थे। उन्होंने आमजनों के हितों में जो निर्णय लेकर सुशासन की शुरूआत की है उसका अनुपालन कर हम पीडितों, आवेदनकर्ताओं को समय पर मदद दें। आमजन अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निदान हेतु इधर-उधर ना भटकें को ध्यानगत रखते हुए प्रदेश में सुशासन के क्षेत्र में जो नवाचार किया गया है का अनुपालन अन्य राज्यों द्वारा भी किया जा रहा है।  विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी अपने उदार कार्यशैली, मधुरभाषी से जाने जाएं। उनके पास आने वाले आमजनों को सही मार्गदर्शन मिले और ऐसे मामले जो स्थानीय स्तर पर हल किए जा सकते है उनका निराकरण अविलम्ब समय सीमा में कर हम उनके विश्वास पर खरें उतरें। शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान हेतु जो भी कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे है का लाभ समय पर मिलें ताकि उनके जीवन में भटकाव पर विराम लगे। सुशासन इस कार्य को करने में प्रमुख कड़ी है।  प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि सुशासन का सही मायने में हम अपने पास आने वाले आवेदकों की समस्याओं का ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत जो निराकरण यथा स्थिति में संभव है का निदान कर उनके प्रति मधुर व्यवहार अपनाते हुए ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव नही है मार्गदर्शन दें। अधिकारी, कर्मचारी अपने मधुर व्यवहार और सुआचरण से जाने जाएं। सुशासन को प्रभावशील बनाने के लिए हर स्तर पर जबावदेंही सौंपी गई है। उन्होेंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि समयावधि में कार्यो का सम्पादन नही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया गया है। दण्ड में वसूली जाने वाली राशि आवेदक को मुहैया कराई जाती है। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने भी सुशासन के क्षेत्र में हुए नवाचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर के रीडर श्री उदय हजारी ने किया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मे हुए उक्त कार्यक्रम में बासौदा, नटेरन एसडीएम के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत अऋणी किसान 15 जनवरी तक प्रीमियम भरकर लाभ उठा सकते है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के सभी अऋणी किसान भाई 15 जनवरी तक प्रीमियम भरकर बीमा योजना का लाभ उठा सकते है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जिले में रबी मौसम 2018-19 हेतु गेहूं सिंचित, चना एवं मसूर फसलों को अधिसूचित किया गया है जिसका स्केल आफ फायनेंस के आधार पर डेढ प्रतिशत के मान से गेहूं सिंचित हेतु 525 रूपए प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 510 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा मसूर फसल हेतु 309 रूपए प्रति हेक्टेयर के मान से कृषकों को प्रीमियम राशि जमा करनी होगी। अऋणी कृषक प्रीमियम राशि के साथ जो दस्तावेंज प्रस्तुत करेंगे उनमें भू-अधिकार पुस्तिका, सक्षम अधिकारी, (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत) द्वारा बुआई प्रमाण पत्र, पूर्ण भरा हुआ प्रस्ताव फार्म और पहचान पत्र (इलेक्शन फोटो आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड) है। आवश्यक दस्तावेंजो के साथ कृषक बैंक खाता, पासबुक की फोटो काॅपी जिसमें आईएफएससी कोड एवं बैंक खाता क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित हो ताकि देय बीमा क्लेम्प राशि कृषक के खाते में समाहित हो सकें। अऋणी कृषक द्वारा रबी फसल बीमा कराए जाने हेतु बैंक में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2019 नियत है।  अऋणी किसान भाईयों से विभाग के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित प्रीमियम राशि एवं दस्तावेंज 15 जनवरी 2019 तक बैंक में जमा करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं। कृषक भाई ततसंबंध मंे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारी बैंक शाखा एवं बीमा कंपनी द्वारा जिले के लिए अधिकृत प्रतिनिधि श्री दीपक बाबू लोधी से उनके मोबाइल नम्बर 7049799855 पर सम्पर्क कर सकते है।

जागरूकता का संदेश रैली के माध्यम से
                               विदिशा, दिनांक 24 दिसम्बर 2018  
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बड़जात्या स्कूल प्रागंण में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ओर स्वंय भी रैली में शामिल हुए। 
रैली में शामिल स्कूली विद्यार्थियों के हाथो में ली गई तख्तियों पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के संदेश स्पष्ट पढे जा सकते थे। विद्यार्थियों द्वारा बीच-बीच मंे उपभोक्ताओं को जागरूक के नारो का भी गूंजन किया जा रहा था। रैली में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। रैली बड़जात्या स्कूल से होते हुए स्टेशन चैराहा, कांच मंदिर, मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए तिलक चैक पर सम्पन्न हुई। 

लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा आज कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। उक्त बैठक में एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव के अलावा विभिन्न विभागोे के जिलाधिकारी मौजूद थे।  प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम हेल्प लाइन, जन सुनवाई और समाधान योजना के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा विभागवार की। उन्होंने संबंधित विभागों के जिलाधिकारियो से कहा कि अब उनका पूरा ध्यान इन प्रकरणोे के निराकरण में हो। चुनाव अवधि के दौरान अनेक प्रकरण लंबित रह गए है अतः अब विशेष पहल सीएम हेल्प लाइन के आवेदनों के निराकरणों पर हो।

जनता के विष्वास पर खरा ऊतरूँगाः शषांक भार्गव

vidisha news
विदिषाः वार्ड 28 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राजहंस रेस्टोरेन्ट के समीप कांग्रेस नेता नारायण पासी एवं शरद ठाकुर के नेतृत्व में नवनिर्वाचित विधायक शषांक भार्गव का सम्मान कर फलों से तौला गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी की जीत के उपलक्ष्य में कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मतदान केन्द्र पर कार्य करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधायक शषांक भार्गव ने सम्मानित किया और अपने उधबोदन के दौरान कहा कि जिस वार्ड में मुख्यमंत्री निवास हो उस वार्ड से कांग्रेस पार्टी का जीतना हम सबके लिए गौरव की बात है। यह जीत कार्यकर्ताओं की एकजुटता एवं सामुहिक प्रयासों और मतदाताओं के स्नेह और आषीर्वाद से संभव हो सकी है। मतदाताओं ने जिस विष्वास के साथ मुझे आषीर्वाद दिया है उस विष्वास पर खरा उतरने की जिम्मेदारी मेरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ इंका नेता मनोज कपूर, नरेन्द्र पीतलिया, प्रदीप गुप्ता, वीरेन्द्र पीतलिया, गजराजसिंह रघुवंषी, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, दीवान किरार, हरिसिंह यादव, जसवंत यादव, बसीम खान, अमित बोस, राजकुमार पासी, डी.के. रैकवार, सुनील शर्मा, दषन सक्सैना, राजू पासी, राजा भगौरिया, चन्द्रकांत गुप्ता, ब्रजेन्द्र रघुवंषी, श्रषभ पासी, रितिक पासी, संजय काले, लोकेष शर्मा, षिवदयाल पासी, नीरज शर्मा, रिंकु पासी, कमलेष पासी, गोविन्द राजपूत, कोमलप्रसाद लोधी, जमनाप्रसाद शर्मा, दामोदर आदिवासी, सुमित पाल, बालमुकन्द चैबे, राजकुमार आचार्य, पीलेस कृष्ण शास्त्री, मनोज शाक्य, नरेनद्र सेंगर, बालमुकुन्द जाटव आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: