विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर

बाधारहित भवनों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश 

जिला पंचायत के सीईओ डाॅ पंकज जैन ने सभी विभागोें को पत्र प्रेषित कर बाधारहित भवनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में 28 दिसम्बर तक सामाजिक न्याय विभाग के ईमेल आईडी ककेरअपक/उचण्हवअण्पद पर प्रेषित करने के निर्देश प्रसारित किए है।  जिपं सीईओ डाॅ जैन ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए जिले के सभी जिला, ब्लाक, ग्राम स्तर के सभी शासकीय भवनोे में विभागवार बाधारहित वातावरण (रैम्प निर्माण) भवनो की जानकारी न्यायालय में दायर याचिका क्रमांक सीपी 451/2009 श्री नीलेश सिंघल विरूद्व मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य के प्रकरण के परिपेक्ष्य में चाही गई है। उन्होंने सभी विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि विभागीय कार्यालयों में रैम्पों का निर्माण हुआ है कि नही इसकी स्थिति से अवगत कराने हेतु प्रेषित निर्धारित प्रारूप में जानकारियां अंकित कर अंतिम तिथि तक मेल, हार्ड काॅपी एवं साफ्टकाॅपी मेें भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

चोरघाट नाले का दूषित पानी बेतवा नदी में ना मिलें

vidisha news
विदिशा नगर में चोरघाट नाले का दूषित पानी बेतवा नदी में मिल रहा है। बेतवा नदी का पानी विदिशा शहरवासी पीने में उपयोग कर रहे है। अतः दूषित पानी नदी मंें ना मिले इसके लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। बुधवार को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर ने संयुक्त रूप से चोरघाट नाले का मुआयना किया।  कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे को मौके पर निर्देश दिए कि चोरघाट नाले का पानी बेतवा नदी में ना मिले इसके लिए सीवेज ईपीपी बनाने का स्टीमेंट एवं अन्य सम्पादित किए जाने वाले कार्यो पर टेण्डर अविलम्ब आमंत्रित कर कार्यो का सम्पादन कराया जाए।

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत उर्वरक निरीक्षकों द्वारा लिए गए सेम्पल को उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु प्रेषित किया गया था प्रयोगशाला की प्राप्त रिपोर्ट के आधार जो सेम्पल उर्वरक अमानक स्तर के पाए गए है उनका क्रय विक्रय, भण्डारण, परिवहन जिले मेें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।  अनुज्ञापन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि छह निर्माता कंपनियों के अमानक उर्वरक स्कंध लाट बैच पाए गए है के क्रय विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। कंपनीवार अमानक स्तर के प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत पाए गए उर्वरको की जानकारी इस प्रकार से है। निर्माता कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टी लिमिटेड परादीप जगतसिंहपुर उड़ीसा का उर्वरक एनपीके 12ः32ः16 लाट नम्बर जनवरी 2017, कोरोमण्डल इंटरनेशनल लिमिटेड काकीनाड तेलंगाना का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर जुलाई 2018, आईपीएल अन्नासलाई चैन्नई का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर 06 सितम्बर 2017, एनएफएल नोएडा उत्तरप्रदेश डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर एमरोट 3516/एम2/05, कल्याण जिंक सल्फेट 21ए विवेकानंद उज्जैन मध्यप्रदेश का उर्वरक जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत का लाॅट नम्बर 10 तथा चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल लिमिटेड गढेपान कोटा राजस्थान कंपनी का उर्वरक डीएपी 18ः46 प्रतिशत लाॅट नम्बर जून 2018 को सैम्पल लिया गया था जो अमानक स्तर का पाया गया है उल्लेखित सभी अमानक स्तर के उर्वरकों का क्रय, विक्रय और परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन 

भारतीय नस्ल की उन्नत गौवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना पशुपालन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक दूध देने वाली गाय और भैंसों को विकासखण्ड, जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक श्री एससीएल वर्मा ने बताया कि गोपाल पुरस्कार योजना के तहत गौपालक पंजीयन करा सकते है। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता एक जनवरी 2019 से आठ जनवरी 2019 तक एवं जिला स्तर पर 14 जनवरी से 16 जनवरी 2019 के मध्य आयोजित की जाना है। प्रतियोगिता में भारतीय नस्ल की पंजीकृत ऐसी गाय जो प्रतिदिन चार लीटर या इससे अधिक तथा भैंस का प्रतिदिन छह लीटर या अधिक दूध देती है उन्हेें शामिल किया जाएगा। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दस हजार, द्वितीय साढे सात हजार और तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपए का दिया जाएगा। प्रतियोगिता नियत तिथि को सभी विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु दस गायों एवं दस भैंसो का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार पचास हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार रूपए तथा सात सांत्वना पुरस्कार पांच-पांच हजार रूपए के प्रदान किए जाएंगे।  जिला स्तर पर पुरस्कृृत होने वाले दो प्रथम पशुपालकों के आवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रेषित किए जाएंगे जिनका परीक्षण राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा इसके पश्चात् अधिकतम दूध देने वाली गाय, भैंस को अलग-अलग दो लाख और द्वितीय पुरस्कार एक लाख तथा तृतीय  पुरस्कार पचास हजार तथा सात सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को क्रमशः दस-दस हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे। 

कृषको को हाइब्रिड पौधो का वितरण जारी

उद्यानिकी विभाग के माध्यम से जिले के किसानोें को फलदार एवं सब्जियों के हाइब्रिड पौधो का वितरण किया जा रहा है। विभाग के सहायक संचालक श्री एके मिश्रा ने बताया कि बुधवार को गंजबासौदा विकासखण्ड के ग्राम त्योंदा, कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम लेटनी में आज निःशुल्क हाइब्रिड पौधो का वितरण किसानों को किया गया है। ग्राम त्योंदा में सौ किसानों को फलदार पौधे एवं हाइब्रिड टमाटर का जबकि ग्राम लेटनी में भी सौ हितग्राहियों को पांच सौ फलदार पौधे तथा एक हजार टमाटर हाइब्रिड पौध प्रदाय किए गए है।

राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अवगत हुए मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना के द्वारा आज राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  कलेक्टेªट में हुई इस बैठक में श्री अस्थाना ने सभी मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि बूथ लेबल ऐजेन्ट की नियुक्ति सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्हांेंने मतदाता सूची की प्रतियां और फोटो निर्वाचक नामावली की सीडी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के मौजूद पदाधिकारियों को प्रदाय की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुर्नरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकांे का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा।  निर्धारित पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन आज 26 दिसम्बर को किया गया है आज ही के दिन अर्थात 26 दिसम्बर से मतदाता सूचियों के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य शुरू हुआ है। दावे आपत्तियां जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2019 नियत है।  प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 नियत की गई है। डाटाबेस अब अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबिल, अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण संबंधी कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया जाएगा।

हस्तकला षिल्प प्रदर्षनी का विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने अवलोकन कर सराहना की

vidisha news
विदिषा 26 दिसम्बर 2018/हस्तकला षिल्प प्रदर्षनी का विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने निरीक्षण कर मुक्तकण्ठ से सराहना की। यह प्रदर्षनी भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीनस्थ विकास आयुक्त (हस्तषिल्प) नई दिल्ली के सहयोगपूर्ण मार्गदर्षन में ज्ञानपथ षिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा समिति के अध्यक्ष आईएस चैहान के निर्देषन में स्थानीय स्वर्णकार काॅलोनी स्थित पंजाबी धर्मषाला में लगाई गई है। इस प्रदर्षनी स्थल पर आज 26 दिसम्बर को आयोजित एक समारोह में विदिषा विधायक शषांक श्रीकृष्ण भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में अवलोकन कर सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय प्राचीन परम्परागत हस्तषिल्पों से युवाओं तथा महिलाओं को सक्रिय रूप से जोड़ने पर विषेष बल दिया। श्री भार्गव के साथ खादी ग्रामोद्योग कमीषन भारत सरकार के सहायक निदेषक रविन्द्र कुमार, पत्रकार अमिताभ शर्मा तथा भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालयीन विकास आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली के सहायक निदेषक अर्चित सहारे भी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विगत 24 दिसम्बर से प्रारंभ हुई यह प्रदर्षनी 2 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक इसका अवलोकन तथा प्रदर्षित वस्तुओं का क्रय किया जा सकेगा। इसमें स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुएं प्रदर्षित की गई हैं। इनमें जूट बैग, जरी वर्क, एम्ब्रायडरी वर्क आदि की वस्तुएं अवलोकन के साथ विक्रय हेतु भी उपलब्ध हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: