विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 दिसंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 दिसंबर

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत का भव्य स्वागत

vidisha news
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत का आज सागर प्रवास के दौरान विदिशा जिले की सीमा क्षेत्र में राजनीतिक पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर भव्य स्वागत किया गया है।  मंत्री श्री राजपूत जैसे ही विदिशा जिले की सीमा में प्रवेश करते ही अग्रवाल अकादमी हाई स्कूल वाईपास रोड पर बनाए गए स्वागत द्वार पर विदिशा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर ने तथा आशीष मंगलवाटिका चैराहे पर श्री शैलेन्द्र भदौरिया एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा, इसी प्रकार कुंआखेडी चैराहे पर पत्रकार द्वय डाॅ शैलेन्द्र कटारिया और श्री अजय दांतरे एवं उनके अन्य सहयोगियों ने मंत्री श्री राजपूत का भव्य स्वागत किया गया।  राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न चैराहो, मुख्य सड़क पर स्थित ग्रामों के रहवासियों और दूरदराज के लोगो द्वारा जगह-जगह पर मंत्री श्री राजपूत का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वही उनके आगमन पर आतिथबाजी की गई तथा मिष्ठान का वितरण किया गया है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने स्वागतकर्ताओं के स्नेह को चिरस्मृति बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि पृथक से मैं सभी के घर आऊंगा। उन्होंने कहा कि आगामी प्रवास के दौरान आमजनों की जो भी विभागों से संबंधित एवं उनकी मूलभूत समस्याएं होगी उनका निदान करने के लिए पृथक से सम्पर्क करूंगा। उन्होंने आमजनों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के द्वारा किए गए स्वागत सत्कार के प्रति आभार व्यक्त किया। 

राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ दो को

विदिशा जिला मुख्यालय पर 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दो जनवरी से छह जनवरी तक किया गया है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन तथा विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर होंगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभांरभ संबंधी कार्यक्रम आशीष मंगलवाटिका में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। हर रोज प्रतियोगिता भी यही आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले आयु वर्ग 19 वर्ष की बालक बालिकाओं के लिए आयोजित उक्त प्रतियोगिता के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

लुपिन फाउण्डेशन द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क 
पशु चिकित्सा शिविरांे का आयोजन
आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत लुपिन हयूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मेें विकास हेतु गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिसमें पशुधन विकास में माह दिसम्बर 2018 में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन विकासखण्ड विदिशा में ग्राम पंचायत देवखजूरी एवं ग्राम पंचायत भाटनी में क्रमशः 197, 220 पशुओं का तथा विकासखण्ड सिरोंज में ग्राम पथरिया सियलपुर, ग्राम बाम्होरी शाला तथा ग्राम छापू में क्रमशः 108, 262, 298 पशुओं की जांच की गई तथा उनका ईलाज कर निःशुल्क दवाईयां पशुपालकों को दी गई। इन पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन, पशु चिकित्सा सेवाएं जिला विदिशा के सहयोग से आयोजित किए गए। इन शिविरों में पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग विकासखण्ड विदिशा से डाॅ श्री व्हीके साहू तथा विकासखण्ड सिरोंज से डाॅ आकाश शुक्ला और डाॅ संजय गौतम ने पशुओं की जांच एवं गर्भ परीक्षण किया।  शिविरो का मुख्य उद्वेश्य आकांक्षी जिले में ग्राम स्तर पर पशुधन विकास करना है तथा पशुपालकों को जागृत करना है, कि पशुधन हमारी आमदनी का स्त्रोत भी है। जिससे कि पशुपालकों को ग्राम स्तर पर ही चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सके। इन पशु चिकित्सा शिविरों को लुपिन फाउण्डेशन के ब्लाॅक मैनेजर श्री वरूण चैहान एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री युवराज सिंह जादौन तथा ब्लाॅक सिरोंज में श्रीमती ममता राजपूत तथा श्री अमर ंिसंह विश्वकर्मा पशुपालकों को जागृत कर सफल बनाया गया है। 

क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता-भार्गव

vidisha news
विदिशाः नर्वनिर्वाचित विधायक शषांक भार्गव ”आपका विधायक आपके द्वार“ कार्यक्रम के तहत् आज ग्राम रंगई, खरबई, देवराजपुर, कटसारा पहुॅचे। जहाॅ ग्राहीणों ने गर्मजोषी के साथ अपने विधायक का स्वागत किया। ग्राम रंगई में ग्रामीणों ने विधायक शषांक भार्गव को फलों से तौलकर स्वागत किया।  इस दौरान विधायक शषांक भार्गव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विदिषा की जनता के आषीर्वाद का मैं सदैव ऋणी रहॅूगा। विदिषा विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के नागरिकों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध है। विदिषा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की सुविधा के लिए मकोडिया बांध का निार्मण करवाने के लिए सामूहिक प्रयासो की आवष्यकता है। जनता ने जैसा आषीर्वाद और सहयोग विधानसभा चुनावों के दौरान किया है वैसा ही सहयोग हमें लोकसभा चुनावों के दौरान भी मिले आज यही आषीर्वाद हम आप लोगों से लेने आए है।  इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज कपूर, नरेन्द्र रघुवंषी, दीवान किरार, अनुज लोधी, जौहर मियां, गोविंद भार्गव, दषन सक्सैना, यषपाल रघुवंषी, शुभम तोमर, सोमेष तिवारी, नवीन शर्मा सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: