विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर

विभागो के अधिकारी आगामी तीन माह की कार्ययोजना तय करें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी तीन माह में सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना तय कर प्रस्तुत करें। उन्होंने रूटिन वर्क को कार्ययोजना में शामिल ना कर नवाचार कार्यो को ही कार्ययोजना में स्थान दे के सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए है कि रात्रि चैपाल कार्यक्रमों का आयोजन पुनः शुरू किया जाए। उन्होंने इसके लिए द्विस्तरीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय शासकीय अमले के लिए पृथक से फार्मेट ईजाद किया जाए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के निराकरण उपरांत फालोअप लेेने की बात करते हुए कहा कि प्रत्येक रात्रि चैपाल कार्यक्रम में स्थानीय अमला तो मौजूद रहेगा साथ ही साथ स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी इसका सुपरविजन करेंगे। कलेक्टर स्वंय जिन रात्रि चैपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे उन सभी में समस्त विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहेगे। रात्रि चैपाल कार्यक्रम के माध्यम से विभागो के अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यो के सम्पादन हेतु किए गए नवाचार का लाभ मौके पर दिलाया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत अधूरे भवनों को पूर्ण नही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाए वही जिन छात्रों को फीस की क्षतिपूर्ति दी जानी थी उन शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार का सत्यापन कार्य कराया जाए। जिले में जिन निजी शैक्षणिक संस्थाओं को मान्यता दी गई अथवा पूर्व में प्राप्त है उन सभी शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा पैरामीटर का पालन किया जा रहा कि नही कि जांच हेतु तहसीलदार की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में जारी शीतलहर के कारण फसलों को होने की सूचना प्राप्त होेते ही सर्वे कार्य यथाशीघ्र त्वरित किया जाए। इसके लिए कलेक्टर द्वारा टीम गठित करने के निर्देश दिए गए है उक्त टीम में  राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के ग्राम स्तरीय अमले को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने कहा कि एक जनवरी से जिले में राजस्व अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है अभियान के तहत सम्पादित किए जाने वाले राजस्व कार्यो के अलावा अन्य मूलभूत कार्यो के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम स्तर पर ततसंबंध मेें हर रोज अपडेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री ंिसंह ने आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या निर्मित ना हो इसके लिए अभी से प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने राजस्व अभियान के दौरान पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, बुजुर्गो को भरण पोषण के साथ-साथ निराश्रित माता-पिताओं को भरण पोषण तथा वनाधिकार पत्र वितरण के मामलों का निराकरण की भी जानकारियां राजस्व अभियान के दौरान संकलित की जाए। टीएल बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ केसी अहिरवार ने खसरा, रूबेला टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन बिन्दुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अभियान में शिक्षिकों आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को सौंपे गए दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने खसरा और रूबेला से स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभावोे की जानकारी भी इस दौरान दी। डाॅ अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत नौ माह से लेकर 15 वर्ष आयु तक के सभी को टीकाकरण किया जाएगा। सर्वेक्षण अनुसार जिले में चार लाख दस हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा हेतु चिन्हित फसले गेहूं सिंचित, चना, मसूर के लिए निर्धारित प्रीमियम प्रतिशत एवं प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कटिंग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। 

महाविद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस उपलब्ध होंगे

जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए ड्रायविंग लायसेंस निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे के निर्देश प्राप्त हुए है। के परिपालन में जिला स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। अभियान के रूप में छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किया जाएगा इस हेतु एक जनवरी से 15 जनवरी 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय विदिशा में एक दिवसीय शिविर पांच जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें इच्छुक महिला आवेदकों को पूर्व ड्रायविंग लायसेंस हेतु आॅन लाइन आवेदन कर उस आवेदन का प्रिन्टआउट लेकर पांच जनवरी को कार्यालयीन दिवस में जिला परिवहन कार्यालय मुखर्जीनगर विदिशा में दस्तावेंजो के मूल एवं हस्ताक्षरित छाया प्रतियां स्वंय के दो पासपोट साइज के फोटोग्राफ्स सहित उपस्थित होना होगा। दस्तावेंजो में जन्म तिथि प्रमाण हेतु कोई भी मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, एलआईसी में से किसी एक दस्तावेंज को साथ लाना होगा।  आवेदक ड्रायविंग लायसेंस के लिए आॅन लाइन आवेदन करने हेतु विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचजतंदचवतजण्वतह पर जाकर अथवा किसी एमपी आॅन लाइन पर कियोस्क की सहायता से आवेदन कर सकते है। इसके अलावा एड्रांयड मोबाइल उपयोग करने वाले आवेदक अपने मोबाइल फोन मंे एम-सेवा मोबाइल एप्लीकेशन एप को डाउनलोड कर उसके द्वारा आवेदन कर सकते है। महिला आवेदकों को ततसंबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो कार्यालयीन कर्मचारी श्रीमती पान कुशवाह के मोबाइल नम्बर 8109167943 पर सम्पर्क कर निदान प्राप्त कर सकते है। जिले में अधिक से अधिक महाविद्यालयीन छात्राओं के ड्रायविंग लायसेंस निःशुल्क अभियान अवधि में प्रदाय किए जा सकें इसके लिए जिले की सभी महाविद्यालयों को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है।

सेवानिवृत्त 24 कर्मचारियों को पीपीओ जारी

अधिवार्षिकी पूर्ण कर चुके 24 कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें आज जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने पीपीओ प्रदाय किए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में टीओ श्री परिहार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए शाॅल श्रीफल भेंट किए। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकांश कर्मचारी स्कूल शिक्षा विभाग के है जिसमें शिक्षक एवं भृत्य शामिल है। कोषालय अधिकारी ने बताया कि जिन्हें आज पीपीओ जारी किया गया है उनमें सेवानिवृत्त, व्हीआरएस लेेने वाले कर्मचारियों के अलावा असामयिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को पीपीओ जारी किया गया है। 

फसलों को पाले से बचाव के उपाय

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचनाओं के आधार पर जिले में तापमान तेजी से कम होने की संभावना है ऐसी स्थिति में फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहती है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आत्मा परियोजना संचालक ने किसानो के लिए फसलों को पाले से बचाव के उपाय सुझाए है। जिनका उपयोग कर किसानबंधु अपनी फसल को पाले से होने वाली क्षति से बचाने का प्रयास कर सकते है।  किसानों को सलाह दी गई है कि शाम के समय खेत की उत्तर पश्चिम सीमा पर धुंआ करें। स्प्रिकलर के माध्यम से हल्की सी सिंचाई करें, पांच सौ ग्राम थायोयूरिया एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें, गंधक का अम्ल एक हजार मिलीलीटर को एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।  नर्सरी के पौधो को पाॅलिथिन से कवर करें इत्यादि शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: