जिले को 2900 मैट्रिक टन यूरिया मिला शेष तीन दिवस के भीतर प्राप्त होगा
कृषक अपनी समिति से नगद/परमिट पर यूरिया खरीदें
जिले में यूरिया की पर्याप्त पूर्ति हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जिले को पांच हजार मैट्रिक टन यूरिया की मांग वरिष्ठालय से की गई है जिसमें से गत दिवस 2900 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है शेष दो रैक 2655 मैट्रिक टन एवं 2610 मैट्रिक टन यूरिया दो तीन दिवस में प्राप्त होगा। उप संचालक श्री चैकसे ने बताया कि किसान भाईयों को समितियों के माध्यम से यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है रैक पाइंट से यूरिया सीधे समितियों को भेजा जा रहा है ताकि किसान भाई त्वरित यूरिया उठा सकें। कोई भी कृषक डबल लाॅक केन्द्र पर यूरिया खरीदी के लिए नही आए क्योंकि डबल लाॅक केन्द्र से नगद विक्रय पूर्णतः बंद किया गया है। कृषक अपनी समिति से नगद/परमिट पर यूरिया खरीद सकते है।
नीति आयोग के द्वारा जारी पिछडे़ जिलों की सूची में स्वास्थ्य मंे तीसरे और अन्य में 21वें स्थान पर विदिशा
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नवम्बर माह में नीति आयोग द्वारा जारी पिछडे़ जिलो की सूची के संबंध में बताया कि विदिशा जिला दिन प्रतिदिन प्रगतिरत है। नीति आयोग द्वारा नवम्बर 2018 तक की प्रगति के आधार पर देश के पिछडे़ 111 जिलों की सूची जारी की है जिसमें विदिशा ओवरआॅल 21वेें स्थान पर है जबकि स्वास्थ्य के मामले में तीसरे स्थान पर है। कलेक्टर श्री सिंह ने नीति आयोग के पैमाना मापदण्डों पर इसी प्रकार की प्रगतिरत बनाए रखने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है उन्होंने कहा कि ऐसी ही कार्यकौशलता से शीघ्र ही विदिशा जिला पिछडे जिलों की सूची से बाहर आ जाएगा।
जनवरी से राजस्व अभियान का संचालन
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में जनवरी माह तक राजस्व अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। ततसंबंध में संभागायुक्त द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है के अनुसार जारी कैलेण्डर अनुरूप जिले में कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने इस प्रकार के आयोजन पूर्व अनुविभाग स्तर पर बैठके आहूत करने के निर्देश समस्त एसडीएमों को दिए है। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में ग्राम स्तर पर वी-वन का वाचन कर पंचनामा तैयार किया जाएगा। उन्होंने जिले में नवनियुक्त पटवारियों को अभियान में संलग्न करने हेतु विशेष जोर देते हुए कहा कि सीनियर पटवारियों के साथ जूनियरों को संलग्न किया जाए ताकि वे भी अभियान के दौरान राजस्व कार्योे की गतिविधियों को जान सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पटवारियों के भ्रमण की तिथि पंचायत भवनों पर अंकित की जाए साथ ही साथ पटवारी को किन-किन हल्कों का दायित्व सौंपा गया है को भी प्रदर्शित किया जाए। पटवारियों के निवास स्थल पर पीले रंग के पुताई करने के बाद उस पर नीले रंग से नाम, मोबाइल और गांव की सूची अंकित की जाए। अभियान अवधि के दौरान अविवादित, बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण के शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अभियान के दौरान सम्पादित होने वाले कार्यो के संबंध में बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान में ग्राम चैपालों का आयोजन किया जाएगा। रबी फसलों की शत प्रतिशत गिरदावरी एवं उसके राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टियां सुनिश्चित की जाएगी के अलावा बोई गई फसल, सिंचाई के साधन यथा ट्यूबवेल, कुंआ, तालाब, नहर, ड्रिप एरिगेशन का भी उल्लेख किया जाएगा। पटवारी के भ्रमण पूर्व डोडी पिटकर जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित हो सकें। अभियान के दौरान अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की भी मानिटरिंग इस दौरान की जाएगी। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, पशुपालन एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियों को भी आम जनता तक सक्षमता से पहुंचाया जाएगा। अभियान के क्रियान्वयन और मानिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। एक रूपरेखा तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए माइक्रोलेबल प्लानिंग अनुविभाग, तहसील एवं राजस्व अमले द्वारा की जाएगी।
खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान पर कार्यशाला सम्पन्न
विदिशा जिले में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को उपरोक्त टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के तहत टीकाकरण कार्य किया जा सकें इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रोप्लान योजना तैयार की गई है। आज रायल पैलेस में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने कहा कि अभियान के प्रचार की जानकारी प्रत्येक परिवार तक पहुंच के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। हमारा लक्ष्य है कि अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने अभियान के मद्देनजर सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के परिपेक्ष्य में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री केसी अहिरवार ने अभियान के प्रचार-प्रसार में स्थानीय संसाधनों को उपयोग करने पर बल देते हुए कहा कि आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने-अपने भ्रमण दिवस एवं कार्यस्थलों पर अभियान की जानकारी आगंतुको को देे। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर बल देेने की बात कही है। कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारी डाॅ केसी अहिरवार ने मीजल्स खसरा एवं रूबेला संक्रामक रोग के वायरस से गर्भावस्था के दौरान शिशु पर होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। कार्यशाला मेें शामिलों को प्लानिंग क्रमशः एक, दो, तीन के तहत संबंधितों को मार्गदर्शन देेते हुए आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। टीकाकरण करने हेतु विशेष ग्राम स्तरीय कार्य तैयार किए जा रहे है। माइक्रोप्लान के तहत लक्षित आयुवर्ग की जानकारी संकलित की जा रही है। टीकाकरण के अंतर्गत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग ग्राम स्तर के कार्यो में लिया जाएगा। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों के लिए पृथक से कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विधायक श्री भार्गव जी ने नेत्र परीक्षण षिविर का किया शुभारंभ
विदिषा:- ग्राम जंबार में समाज सेवीयों और सदगुरू सेवा समिति के तत्वाधान में एक नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का शुभारंभ विधायक श्री शषांक भार्गव जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री भार्गव जी ने ग्राम वासीयों को ऐसे पुनीत कार्य के आयोजन पर साधूवाद देते हुए कहा, ‘नरसेवा ही नारायण सेवा है‘ को आज ग्राम वासीयों और सदगुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर ने यह चरितार्थ कर दिखाया हैं। श्री भार्गव ने ट्रस्ट के सभी स्टाफ एवं डाॅक्टर्स की प्रषंसा की षिविर में 207 लोगों के नेत्र परीक्षण ंिकया गया जिस में 57 मरीज मोतिया बिंद के मिलें जिन्हें बस द्वारा आनंदपुर ले जा कर आपरेषन द्वारा इलाज किया जायेगा। कई मरीज ऐसे मिले जिन का परीक्षण वहां नही हो सका उन्हें डंडा पुरा स्थित नेत्र परीक्षण स्थल पर आने को कहा है। आनंदपुर के डाॅ. मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा, समाज सेवी श्री बदन सिंह लोधी, गुट्टी भैया, श्री नसीम करैषी जी, आसिफ गौरी, हामिद अली, प्रदेष कांग्रेस सचिव श्री रवि उपाध्याय जी, श्री नरेंन्द्र रघुवंषी जी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीवान ंिकरार जी, श्री मोहर सिंह रघुवंषी जी, श्री अब्दुल हक, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, धर्मेंन्द्र सिंह जादोन, सरपंच तोरण सिंह लोधी, महेष लोधी समंदर सिंह यादव, यादराम लोधी, दिलीप सिंह लोधी, सोमेष तिवारी, आदि उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें