नई दिल्ली, 26 दिसम्बर, गठबंधन के साथियों की नाराजगी का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि गठबंधन की राजनीति सामंजस्य (एकोमोडेशन) और समायोजन के बारे में है और चुनावों से पहले इस तरह की चीजें कोई नई बात नहीं है। भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा, "हमने पिछले हफ्ते बिहार में अपने गठबंधन के साथी के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था पूरी की है। गठबंधन राजनीति एकोमोडेशन और समायोजन के बारे में है। यह सच है कि छोटी पार्टियों जैसे बिहार में रालोसपा ने हमारा साथ छोड़ दिया है।" उन्होंने कहा, "लेकिन, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में हमें नए साथी भी मिल रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो चुनाव के पहले होता रहता है, इसमें कुछ नया नहीं है।" उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने भाजपा पर छोटी पार्टियों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है। पार्टी के दो सांसद हैं, इनमें से एक अनुप्रिया पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री है।
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018
हमें नए सहयोगी मिल रहे हैं : राम माधव
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें