तीसरा मोर्चा पर जल्द ही ठोस योजना सामने लायेंगे : राव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

तीसरा मोर्चा पर जल्द ही ठोस योजना सामने लायेंगे : राव

we-will-soon-launch-a-solid-plan-on-the-third-front-rao
कोलकाता, 24 दिसम्बर, अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गैर कांग्रेसी तीसरे मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. राव ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद श्री राव ने कहा कि तीसरा मोर्चा बनाने की दिशा में हमारे बीच बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उनका प्रयास जारी है और आगे भी वह कोशिश करते रहेंगे। तीसरा मोर्चा बनाने के लिए उनकी बातचीत जारी है और वह जल्द ही किसी ठोस योजना के साथ सामने आयेंगे। कोलकाता पहुंचे श्री राव ने सुश्री बनर्जी के साथ गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा दलों का मोर्चा बनाने से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की जिससे राष्ट्रीय राजनीति में गुणात्मक बदलाव लाया जा सके ।  सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच देश में वर्तमान राजनीतिक माहौल पर भी चर्चा हुई। श्री राव ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मुलाकात की थी और आज वह कोलकाता पहुंचे थे।  श्री राव शाम को कालीमाता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली रवाना हो जायेंगे, जहां वह तीन-चार दिन रुकेंगे। गौरतलब है कि 11 दिसंबर को राज्य विधानसभा के चुनाव परिणामों में श्री राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल कर दुबारा सरकार बनाई। टीआरएस को 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर विजय मिली थी।

कोई टिप्पणी नहीं: