नयी दिल्ली, 23 दिसंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने किसान दिवस पर देश के अन्नदाताओं को सलाम करते हुये उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करने का वादा किया है। श्री गाँधी ने आज एक ट्वीट कर कहा “हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूँ जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने| यह सिर्फ़ वादा नहीं, मेरा कर्तव्य भी है। किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम! आप हो तो हम हैं।” उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पिछले दिनों पाँच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार बनने के बाद उसने तीनों राज्यों में इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी। इस मुद्दे पर श्री गाँधी केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को घेरते हुये कहा चुके हैं कि वह सिर्फ पूँजीपतियों के कर्ज माफ करती है किसानों के नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को हर साल किसान दिवस मनाया जाता है।
सोमवार, 24 दिसंबर 2018
किसानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हर कोशिश करेंगे : राहुल गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें