बेगूसराय : दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या घटना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

बेगूसराय : दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या घटना

youth-killed-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय पुलिस ने आधे घंटे के अंदर हत्या में संलिप्त दो अपराधी को शहर की पूरे घेराबंदी कर धर दबोचा।इस पूरी घटना के पीछे है करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा करने का  बिवाद,इसी के कारण अपराधी ने दिया इस घटना को अंजाम।जिले में इन दिनों पुलिस के वर्दी का भय नाम का कोई चीज अब अपराधियों के बीच रह ही नहीं गया है।जिसके कारण अपराधी दिन-प्रतिदिन बेलगाम होते जा रहे हैं और एक के बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहा है ।आज एक ताजा मामला सोमवार दिन की है। मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय त्रिवेणी सिंह के पुत्र मनोज सिंह 40 वर्ष की हत्या अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 10: बजे दिन में बदलपुरा चौक के निकट एक सरकारी मध्य विद्यालय के निकट किसी काम को लेकर खड़े रहने को लेकर उसे गोली मारकर कर हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मनोज सिंह को अपने जीप पर लादकर उसे ईलाज कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा,जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर घटना के बाद शहर को किया गया पूर्ण रूप से नाकाबंदी।एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के शहरी क्षेत्र को पूर्ण रूप से नाकाबंदी कर एक छापामारी पुलिस टीम का गठन किया।जिसमें एएसपी मनोज तिवारी ,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दिया गया।मटिहानी थाने का एक जांबाज सिपाही प्रेम रंजन पाठक और थाने के जीप चालक रंजीत कुमार ने अपने साहस का परिचय देते हुए बाइक से भाग रहे दो अपराधियों को खदेड़ कर विशनपुर एमआरजेडी कॉलेज के पास से धर दबोचा।अपराधियो के पास से जब तालाशी लिया गया तो उसके पास से दो देशी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल ,एक बाइक के साथ दो खोखा भी बरामद किया गया। अपराधी की पहचान पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव निवासी पंकज कुमार के पुत्र दौलत कुमार और दूसरे अपराधी के रूप में मुफस्सिल सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के अमरौर  गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में किया गया। एसपी अवकाश कुमार के मुताबिक अपराधियों ने शायद मनोज सिंह मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपूरा गांव निवासी की हत्या,मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव के 4 से 5 बीघे कीमती जमीन उनके संमधियाना गांव में कब्जा करने को लेकर शायद इस घटना का अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस सधन रुप से मामले की छानबीन में जुट गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आलोक में यह कि मृतक मनोज सिंह के शंकरपुर(बखड्डा)गांव में अपने पुत्र धीरज कुमार की शादी 1 वर्ष पहले जूली नामक लड़की के साथ किया था।अपराधियों के द्वारा 8 वर्ष पहले जूली के माता,पिता और उसके एक भाई की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया था । उस समय जुली कुमारी मात्र 8 से 10 वर्ष की थी ।जूली अपने परिवार में अकेली संतान बची थी। उसे भी अपराधी हत्या कर करोड़ों की संपत्ति को कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। बताया जाता है की जूली के साथ जमीनी विवाद उसके अपने चाचा शंकरपुर बखड्डा गांव निवासी पंकज कुमार और उसके पुत्र दौलत कुमार के साथ बहुत दिनों से चलता हुआ आ रहा है।उसी को लेकर इस घटना को अंजाम शायद दिया गया है,तो कुछ लोगों का मानना है कि इस हत्या के और भी कारण हो सकते हैं।मृतक मनोज सिंह को जेल में बंद कुख्यात अपराधी मुरारी सिंह का दाहिना हाथ माना जाता था।एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मटिहानी थाना में मृतक मनोज सिंह के ऊपर दो मर्डर केस और नगर थाना में भी दो अन्य केस के नामजद अभियुक्त थे।

एसपी अवकाश कुमार ने मटिहानी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सिपाही और थाना के जीप चालक को किया सम्मानित :-- सोमवार को अपराधी हत्या का अंजाम देने के बाद बाइक से भाग रहे दो अपराधियों को अपने गाड़ी से पीछा कर मटिहानी थाना के एक सिपाही और एक चालक ने उसे धर दबोचा।एसपी अवकाश कुमार ने मटिहानी थाना के जांबाज सिपाही प्रेम रंजन पाठक और थाना के जीप चालक रंजीत कुमार को नगर 15 - 15 सौ रुपये नगद पुरष्कार के रुप मे  देकर उसे सम्मानित किया। इस मौके पर एएसपी मनोज तिवारी व एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, मटिहानी थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक समेत चिता-बल के भी जवान उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: