सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने किया मंत्री सज्जन वर्मा का भव्य स्वागत 

sehore news
सीहोर। मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रथम बार सीहोर आगवान पर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले तथा  साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष रूकमणी रोहिला प्रेम बंधु शर्मा, दर्शन सिंह वर्मा, सुरेश साबू, क्षत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले के द्वारा सज्जन सिंह वर्मा को लोकनिर्माण मंत्री बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया गया। कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार तथा जिले में जर्जर अवस्था में हो रहीं विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए ज्ञापन सौपा गया। श्री वर्मा ने शीघ्र भ्रष्टाचार की जांच कराने तथा सड़कों के निर्माण कराने का आश्वानन दिया ।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेंद्र खंगराले अक्षत कासट, पवन राठौर, के यु कुरैशी, राजाराम बड़े भाई रवि धूत, राजेंद्र ठाकुर, रामू चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर, राजीव मिश्रा, सुरेश गुप्ता, कुतुबुददीन शेख, शेख राईस, सलीम, डॉ अनीस खान,लतीफउर्रहमान, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, सुनील दुबे पन्नालाल खंगराले, सुनील धाड़ी, आशीष रोहिला, निशांत उर्फ विक्की वर्मा देवी सिंह मीरा रेकवार, अर्मिला राय, कमला यादव, आशा गुप्ता, नाजनीन, मौजूद थे। 

ग्राम बासिया में हुआ जन समस्या निवारण शिविर संपन्न

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सीहोर के ग्राम बासिया में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी विभागों के विभाग प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में ग्राम बासिया पहुंचे। ग्राम बासिया में सभी प्रमुख विभागों के अमले को सम्मिलित कर, 8 सर्वे दल बनाये गये, इन 8 दलों के द्वारा ग्राम के समस्त ग्राम वार्डो में ‘‘ डोर टू डोर’’ सर्वे किया जाकर, विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई, और पात्र पाये गये हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री विश्वकर्मा द्वारा प्राप्त आवेदनों को विभागवार जिला प्रमुखों को सौपा गया, और शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त आवेदनों पर स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं करने के निर्देश

राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालक संचालक द्वारा लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त होने वाले आवेदनों में स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के तहत लोक सेवा केन्द्रों द्वारा आवेदन प्राप्त करते समय आवेदन पत्रों पर पांच रूपए का या अन्य किसी भी राशि या प्रकार का स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला लोक सेवा प्रबंधकों तथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों को दिए गए हैं।

पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन किया समाप्त

समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिए प्रदाय पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संशोधित पात्रता शर्तों के अधीन 6 वर्ष से 79 आयु के दिव्यांगों को 300 रूपए प्रतिमाह एवं 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर 500 रूपए प्रतिमाह प्रति हितग्राही पेंशन की पात्रता होगी। योजना अंतर्गत पात्रता के लिये दिव्यांग मप्र की मूल निवासी होना चाहिए, दिव्यांग की न्यूनतम आयु 6 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए,  दिव्यांग आयकरदाता नहीं होना चाहिए, दिव्यांग परिवार पेंशन या अन्य कोई पेंशन योजना का लाभ प्राप्त न करता हो। पेंशन की पात्रता के लिये दिव्यांग को गरीबी रेखा के नीचे होने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

किसान अभिलेखों में सुधार के लिए तहसील में आवेदन दें 

खरीफ विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान, दलहन, तिलहन के उपार्जन के लिए किसान द्वारा कराये गए पंजीयन में दर्ज रकबा व फसल का सत्यापन राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है। इस सत्यापित रकबे और तहसील की उत्पादकता के आंकड़ों के आधार पर किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर बेची जाने वाली फसल की अधिकतम मात्रा की गणना ई उपार्जन सॉफ्टवेयर में कर दी गई है। इसी के आधार पर किसान की उपज की खरीदी की जायेगी।  यदि किसी किसान को ऐसा लगता है कि उसकी फसल की गलत जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज हुई है तो वह रिकार्ड में कराये गए गलत सत्यापन को सुधारवाने के लिए आवेदन निकटतम तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: