नेपाल : पिछले साल 10 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

नेपाल : पिछले साल 10 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

10-lacs-tourist-reach-nepal-last-year
काठमांडू, 8 जनवरी, नेपाल में पर्यटन में करीब 25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और साल 2018 में देश में 10 लाख से ज्यादा पर्यटकों की आमद हुई। देश के पर्यटन बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।  पर्यटन में तेजी इस क्षेत्र में रिकवरी का संकेत है, जो 2015 में आए भूकंप के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ था, जिसमें 9,000 लोगों की मौत हो गई थी। पर्यटन का देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में महत्वपूर्ण स्थान है। नेपाल के पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) के प्रमुख दीपक राज जोशी ने समाचार एजेंसी एफे न्यूज को बताया, "2015 की विनाशकारी सूनामी के बाद, नेपाल की चर्चा विभिन्न विदेशी प्रकाशनों में बहुतायत से हो रही है और दुनियाभर की मीडिया यहां आ रही है। इससे पर्यटकों को आकर्षित करने में काफी मदद मिली है।" एनटीबी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में कुल 11.7 लाख पर्यटकों ने हिमालयी देश का दौरा किया, जिसमें ज्यादातर भारत, चीन, अमेरिका, श्रीलंका और यूरोपीय देशों से आए थे। भारत से नेपाल जानेवाले पर्यटकों की संख्या में पिछले साल 2017 की तुलना में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि कुल 2,00,438 रही, जबकि चीन से आनेवाले पर्यटकों की संख्या में करीब 47 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जिनकी संख्या 1,53,602 रही और अमेरिका से आनेवाले पर्यटकों की संख्या में 16 फीसदी की तेजी आई, जो कि 91,785 रही। यूरोप से नेपाल घुमने कुल 2,43,284 पर्यटक आए, जोकि 2017 की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। इनमें मुख्यत: ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के पर्यटक शामिल रहे। साल 2014 में नेपाल में कुल 7,90,000 पर्यटक आए, लेकिन एक साल बाद आई आपदा के बाद यह संख्या घटकर 5,39,000 हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: