दुमका : सात दिवसीय कार्यशाला में दिया जाएगा प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

दुमका : सात दिवसीय कार्यशाला में दिया जाएगा प्रशिक्षण

गायन व नृत्य के क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय संगीतज्ञों द्वारा दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित  
7days-workshop-dumka
दुमका (अमरेंद्र सुमन) सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार की इकाई पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के सौजन्य इंडोर स्टेडियम, दुमका में 7 से 13 जनवरी 2019 तक तकरीबन एक सप्ताह तक संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जो झारखंड कला केंद्र के माध्यम से संचालित होगा। झा. क. के. की ओर से प्रतिनिधि कश्यप नंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि गायन व वादन के क्षेत्र में  विभिन्न संगीत महा विद्यालयों में शिक्षा /  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे या अन्य इच्छुक  बिद्यार्थी यथाशीघ्र अपना निबंधन सुनिश्चित करवा लें ताकि बाद में उन्हें किसी अन्य परेशानी से गुजरना न पड़े।  निबंधन  झारखंड कला केंद्र (जिला नियंत्रण कक्ष के सामने) दुमका में होगा। कार्यशाला में पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता की ओर से  रविंद्र भारती विश्वविद्यालय कोलकाता के वरीय प्रोफेसर अनिमा दत्ता (कथक नृत्य के लिए)  व दीपक चक्रवर्ती (दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार)  कार्यशाला अवधि के दौरान दुमका में  60 से 70 छात्र-छात्राओं को संगीत की शिक्षा देंगेे।  पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन कार्यशाला के लिए  नि:शुल्क किया जाएगाा।  7 जनवरी 19 की  दोपहर 12:00 बजे कार्यशाला का उद्घाटन  होगा जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील करते हुए झारखंड कला केंद्र दुमका के प्रतिनिधि नेे कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना अमिता दत्ता के दुमका पहुंचने पर उनकेे भव्य स्वागत की तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर  दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: