रानीश्वर प्रखंड प्रशासन व थाना के नाक के नीचे रागडीहि ग्राम (पंचायत सुखजोरा) में मयूराक्षी नदी पर प0 बंगाल के बालू माफियाओं बड़े पैमाने पर बालू का लूट की जा रही है। प्रखंड वासियों का आरोप है कि पिछले 4 दिनों से प0 बंगाल के बालू माफियाओं द्वारा झारखण्ड की सीमा में घुसकर एक साथ 4-5 पोकलेन से प्रतिदिन तकरीबन दो से ढाई सौ से ट्रक (हाईवा) बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। नदी के उस पार प0 बंगाल से झारखण्ड की सीमा तक जेसीबी से रास्ता बना दिया गया जिससे आसानी से प0 बंगाल के ट्रक झारखण्ड की सीमा में अन्दर तक पहुंच सके और अवैध रूप से बालू लोड कर वापस जा सके। प्रखंड वासियों की शिकायत है कि प्रखंड प्रशासन रानेश्वर व थाना को लगातार सूचना दिये जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सत्ता पक्ष के एक जिलास्तरीय नेता की शह पर अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। रात-दिन लगातार बालू उठाव से नदी की प्राकृतिक स्थिति दिन व दिन बदलती जा रही है। उनका यह भी कहना है कि जब कोई झारखण्ड वासी ट्रैक्टर से प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु मयूराक्षी नदी से बालू का उठाव करता है तब रानीश्वर प्रशासन बिना जुर्माना लिए उसे जाने नहीं देता जबकि प0 बंगाल के के माफियाओं को झारखण्ड में लूट मचाने की पूरी आजादी दे दी गई है। जिला प्रशासन माफियाओं के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करे ग्रामीणों की यह मांग अब पुरजोर उठने लगी।
सोमवार, 7 जनवरी 2019
दुमका : प. बंगाल के बालू माफियाओं के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की अपील
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें