- अब आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका कटोरा पकड़कर भिक्षाटन करने लगी
पटना,02 जनवरी। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका- सहायिका कटोरा लेकर बाजार-बाजार जाकर भिक्षाटन करने लगी। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में 1 जनवरी को धूमधाम से नूतन दिवस मनाए। बर्तन साफ करते कटोरा भी चमका दी। एक नेक इरादा को लेकर भिक्षाटन करने वाली थी। आज दिनांक 2जनवरी को कुमारी रंजना यादव पटना जिला अध्यक्ष के कुमारी रंजना यादव के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र कर्मी सड़क पर उतर गयी। कुमारी रंजना यादव ने कहा कि हमलोग कटोरा लेकर भिक्षाटन कर रहे हैं।हमलोगों की मांग सीएम साहब ध्यान नहीं रहे हैं। तब अच्छा है कि हमलोग माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का श्राद्धकर्म के लिए भिक्षाटन कटोरा लेकर करें। हम सेविका व सहायिका परियोजना कार्यालय, दानापुर, पटना रोड पर कटोरा में भीख मांग रही हैं। कि दे दो राम दिला दो राम देने वाला दाता राम। बताते चले कि सेविका व सहायिका 5 दिसंबर,2018 से 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हमलोग रोड पर भीख मांग रही हैं फिर भी बहरी- गूंगी सरकार चुप्पी लगाई हुई है। हम सब महिलाओं की प्रतिष्ठा नहीं रहने देने के कारण जूता में पॉलिश रोड़ पर लगा कर जीवन निर्वाह करूंगी। एक तरफ राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, का नारा देती है। वहीं राज्य सरकार न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रही है। केंद्र सरकार द्वारा दी जा रहे राशि का 25% राशि राज्य सरकार को देना हड़ताल के पूर्व से ही तय है । अन्य राज्य के भांति अतिरिक्त राशि बिहार सरकार जब तक नहीं देती है। हमारी हड़ताल जारी रहेगी । संयुक्त संघर्ष समिति का निर्णय 8 जनवरी जिला मुख्यालय पर 9 जनवरी को सभी परियोजना व प्रखंड कार्यालय पर रोड़ जाम करेगी।आंगनबाड़ी कर्मी करे पुकार.. अब ना सहेंगे अत्याचार। जो हमसे टकराएगा, चूर - चूर हो जाएगा। हजारों आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ कुमारी रंजना यादव जिला अध्यक्ष बिहार आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ इकाई पटना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें