वाराणसी : भारतीय विकास परिषद की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

वाराणसी : भारतीय विकास परिषद की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

संस्था का मुख्य उद्देश्य दीन-दुखियों की सेवा है: ब्रम्हानंद पेशवानी 
bharat-vikas-parishad-new-teaam
वाराणसी (सुरेश गांधी)। जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील स्थित ग्रामसभा गोपालापुर के रामलीला मैदान में आयोजित भारत विकास परिषद (भाविप) की नवगठित शाखा सद्भावना गोपालापुर काशीप्रान्त एन.सी.आर. का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। इस मौके पर परिषद के प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती जमुना शुक्ला ने उमाकान्त बरनवाल अध्यक्ष, प्रदीप सेठ सचिव, दिनेश चन्द्र बरनवाल कोषाध्यक्ष, ममता शर्मा महिला संयोजिका सहित कुल 30 नई कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। जबकि संगठन मंत्री राकेश रामख्यानी ने उन्हें संकल्प कराया। कार्यक्रम संयोजक श्री विक्रम कुमार गुप्त प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति ने कार्यक्रम सफल कराने में अग्रणी भूमिका निभायी। मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय मंत्री ब्रम्हानंद पेशवानी ने कहा कि सेवा का पर्याय है संस्था। भारत विकास परिषद द्वारा संचालित प्रकल्प संस्कारित भारत के निर्माण में सहयोगी है। संस्था सामाजिक सरोकारों के कार्यों की अंजाम देने के लिए संकल्पित है। संस्था का मुख्य उद्देश्य दीन-दुखियों की सेवा है। अंत में परिषद की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जबकि परिषद के रीजनल सेक्रेटरी आलोक कपूर ने चार्टर भेंट किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: