कांग्रेस को नाम की, मुझे गरीबों के लिए छत की चिंता रही : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 जनवरी 2019

कांग्रेस को नाम की, मुझे गरीबों के लिए छत की चिंता रही : मोदी

congress-concerned-for-itself-but-my-concern-is-only-for-poor--modi
डालटनगंज 05 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर परिवार विशेष के नाम से योजना शुरू करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि उन्हें केवल नाम की चिंता रही जबकि उनकी सरकार देश के प्रत्येक गरीब को छत मुहैया कराने के लिए चिंतित है। श्री मोदी ने यहां चियांकी हवाईअड्डा मैदान में मंडल डैम समेत छह योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 25 हजार लाभुकों को ‘गृह प्रवेश’ करवाया और कहा कि उनकी सरकार का वादा है कि वर्ष 2022 तक सभी गरीब को गुणवत्तापूर्ण पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “किसी परिवार विशेष के नाम पर चलने वाली (इंदिरा आवास योजना) योजनाओं के नाम बदले गये तो कांग्रेस काफी नाराज हुई। पूर्व की कांग्रेस सरकार को केवल परिवार विशेष के नाम की चिंता रही जबकि मैं गरीबों को हर हाल में मकान उपलब्ध कराने के लिए चिंतित रहता हूं। किसी परिवार के नाम पर आवास देने की प्रक्रिया को हमने बंद कर दिया है। अब कोई भी सरकार आएगी तो यह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जायेगा।” श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में दलालों और बिचौलियों की कोई जगह नहीं है। देश की महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके नाम पर 12 माह के अंदर आवास का निर्माण पूर्ण करने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के 25 हजार गरीब लोगों को गृह प्रवेश करवा कर वह आह्लादित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: