कांग्रेस ने शाह के खिलाफ किया था षडयंत्र : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

कांग्रेस ने शाह के खिलाफ किया था षडयंत्र : भाजपा

congress-conspired-against-shah-bjp
नयी दिल्ली एक जनवरी, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2010 में सत्ता का दुरुपयोग कर गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था और लम्बे समय तक उन्हें प्रताड़ित कराया ।  श्रीमती ईरानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के हाल में आये फैसले से स्पष्ट हो गया कि श्री शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं था । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर सीबीआई ने श्री शाह को गिरफ्तार किया था और उसी दिन आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया था । कांग्रेस ने सत्ता और प्रशासन का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को समाप्त करने का षडयंत्र किया था ।  भाजपा नेता ने कहा कि जब अक्टूबर 2010 में श्री शाह को जमानत दी गयी थी उस समय भी न्यायालय ने कहा था कि उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं है । बाम्बई उच्च न्यायालय में भी इसके खिलाफ अपील की गयी लेकिन वहां भी यह मामला टिक नहीं पाया ।  उन्होंने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत में 210 गवाहों के बयान लिये गये लेकिन श्री शाह के खिलाफ यह मामला प्रमाणित नहीं हो पाया । श्री शाह और उनके परिवार को आठ साल तक संघर्ष करना पड़ा और अब यह साबित हो गया है कि सच को झुठलाया नहीं जा सकता ।

कोई टिप्पणी नहीं: