बिहार : डाकबंगला चौराहा पटना चक्का जाम। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

बिहार : डाकबंगला चौराहा पटना चक्का जाम।

dak-banglow-chauraha-zam
पटना,8 जनवरी। आज बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन और राेड जाम किया गया। कुमारी रंजना यादव, पटना जिला अध्यक्ष नेतृत्वकत्री ने बताया कि आज पटना लाल झंडों से पट गया। सर्वत्र लाल सलाम,लाल सलाम गुंजता रहा। इस बीच धरना, प्रदर्शन   भी चलता रहा। आज का दिन ऐतिहासिक हो गया जब सारे लोग  8 जनवरी को कारगिल चौक गांधी मैदान पहुंचे। तब यहां से जुलूस के शक्ल में डाक बंगला चौराहा पहुंचे। यहां धरना - प्रदर्शन की दौड़ शुरू हुई। पटना का ह्दय डाक बंगला रोड की चक्का जाम कर दी गयी। यहां सभी सेविकाओं व सहायिकाओं का जुटान होने से  लगभग 5000 की संख्या हो गयी। धरना -प्रदर्शन सहित रोड जाम सफल होने पर पुलिस का पसीना छुटने लगा।ठंड मौसम में पुलिस वाले गरमाकर सेविका व सहायिका से नोकझोंक करने लगे। फिर भी सेविका व सहायिका डाकबंगला चौराहा पर 15 सूत्री मांगों को लेकर मीडिया को पुलिस धांधली को अवगत कराते हुए अपनी मांगों पर डटी रहने के बाद 15 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य सरकार कान खोले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा हेतु, सेविकाओं को वर्ग 3 और सहायिकाओं को वर्ग 4 में समायोजन करने की मांग करती रही। जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता ,तबतक सेविका को ₹18000 और सहायिका को ₹12000 दिया जाए। 05 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है , 6 बार वार्ता राज्य सरकार से असफल रही। संविधान के आलोक में बिहार सरकार गंभीरता से जबतक निर्णय नहीं लेती है, हमारी आंदोलन जारी रहेगी।अन्य राज्य के भांति बिहार राज्य सरकार सेअतिरिक्त राशि लेकर ही वापस आऊंगा। 4 घंटा के बजाय 10 घंटा सेविका सहायिका से कार्य लेती है।  न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रहा है।  भिन्न-भिन्न मांगों पर सेविका सहायिका द्वारा नारा भी चलती रही। इसके बाद पदाधिकारियों द्वारा 5 सदसीय मंडल को मिलने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा गया। मुख्यमंत्री के उप सचिव मनोज कुमार से सचिवालय में मिलने पर अवगत कराएं की मुख्यमंत्री एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग को 15 सूत्री मांगों की सुलझा ने को पत्र लिखा गया ।

आज भी वार्ता असफल रहा।  हड़ताल जारी रहेगी ।
कल दिनांक 9 जनवरी 2019 को अपने- अपने प्रखंड मुख्यालय पर चक्का जाम होगी।  निदेशक समाज कल्याण विभाग पटना का ज्ञापांक 109 दिनांक 4 जनवरी 2019 के पत्र में लिखा गया है कि 11 जनवरी 2019 तक हड़ताल नहीं तोड़ने पर कार्रवाई होगी। सेविका सहायिका मत घबराना संविधान का पालन हो रही है। संयुक्त संघर्ष समिति का निर्णय है कि राज्य सरकार को लिखित समझौता करनी होगी। भाग ली-- पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष दानापुर ,रिंकी कुमारी धनरूआ ,राम कुमारी फुलवारी ,कुमकुम कुमारी ग्रामीण, प्रतिमा कुमारी सदर 1, सुषमा कुमारी मनेर, बीना देवी बिहटा,  रेखा कुमारी सदर 3 ,सरस्वति कुमारी सदर 4, मंजू वर्मा अध्यक्ष सदर 4, सुजाता कुमारी मसौढ़ी, गीतांजलि कुमारी पुनपुन,  रचना कुमारी सदर 4 ,विभा कुमारी सदार4,  सरिता कुमारी दुल्हिन बाजार, ज्योति कुमारी पालीगंज ,  शारदा देवी पालीगंज,नीलम कुमारी बख्तियारपुर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: