मधुबनी : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को DM दिखायी हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 जनवरी 2019

मधुबनी : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को DM दिखायी हरी झंडी

dm-green-flag-to-beti-padhao-beti-bachao
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)  श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शनिवार को स्थानीय वाटसन उच्च विद्यालय परिसर,मधुबनी से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार एवं महिला विकास निगम,बिहार के द्वारा संचालित कार्यक्रम बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के तहत लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से अंबेदकर विद्यालय,मधुबनी की छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी एवं गुब्बारे के गुच्छ को उड़ाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राम कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राजेश वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा समेत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। रैली में स्कूली छात्राओं द्वारा बेटियों की ना करो हत्या,इन्ही से है जीवन की आस। बेटी बचाओ,बेटी को पढ़ाओ,समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ। बेटी है अनमोल गहना,इसे न कभी खोना इत्यादि नारों के साथ वाटसन उच्च विद्यालय से थाना मोड़ होते हुए बाटा चौक तथा महिला काॅलेज रोड होते हुए स्टेशन चौक होते हुए पुनः अंबेदकर विद्यालय तक रैली निकाली गयी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटियों के जन्मदर में बृद्धि लाने एवं बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई एवं बेटियों को सशक्त बनाने हेतु जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत जागरूकता रैली निकाली गयी है। लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में एनीमियां जांच हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही बेटियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से लक्ष्य से रूबरू कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। बेटियों के जन्म लेने के उपरांत लोगों में हर्ष का माहौल बनाने के उदेश्य से बधाई संदेश कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: