मधुबनी : मुख्यमंत्री द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान की सौराठ में रखी जायेगी आधारशिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

मधुबनी : मुख्यमंत्री द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान की सौराठ में रखी जायेगी आधारशिला

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
dm-sp-madhubani-inspact-cm-visit-place
मधुबनी, 07,जनवरी,19, माननीय मुख्यमंत्री,बिहार, श्री नीतीष कुमार का दिनांक 10.01.2019 को  संभावित मधुबनी जिला का भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर दिनांक 07.01.2018 सोमवार को श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा रहिका प्रखंडा के सौराठ गांव स्थित संस्कत उच्च विद्यालय परिसर में मिथिला चित्रकला संस्थान के निर्माण हेतु आधारषिला स्थल का निरीक्षण किया गया गया। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीवाला, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ0 रष्मि वर्मा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री,बिहार के दिनांक 10.01.2019 को संभावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत पोखरौनी स्थित मुख्य सड़क के समीप निर्मित हेलीपैड पर सरकारी हेलीकाॅप्टर से आगमन होगा। वहां सुरक्षाबलों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को सलामी गारद प्रदान किया जायेगा। पुनः सड़क मार्ग द्वारा संस्कृत उच्च विद्यालय,सौराठ(मिथिला चित्रकला संस्थान षिलान्यास स्थल) के प्रांगण में आगमन होगा। माननीय मुख्यमंत्री,बिहार द्वारा भारत-नेपाल पथ की समीक्षा की जायेगी। साथ ही भवन निर्माण निगम के मिथिला चित्रकला संस्थान के माॅडल का निरीक्षण किये जाने की संभावना है।  माननीय मुख्यमंत्री,बिहार द्वारा विभिन्न मिथिला क्राॅफ्ट के स्टाॅल का निरीक्षण तथा बिहार सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टाॅल का निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स के कक्षा का निरीक्षण एवं विद्यार्थियों के साथ परिचय भी किये जाने की संभावना है। विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत विद्यापति गीत से किया जायेगा। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी-सह-निदेषक,मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मिथिला चित्रकला संस्थान की गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। पुनः माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ की आधारषिला रखी जायेगी एवं उपस्थित जनसभा को संबोधित किया जायेगा। सभास्थल से हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर हेलीपैड से सरकारी हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: