नयी दिल्ली 06 जनवरी, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश में रोजगार के अवसर घट गये हैं। कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पिछले साल देश में एक करोड़ लोगों ने अपने रोजगार खो दिये है। उन्होेंने कहा कि रोजगार गंवाने वाले लोगों में से 80 प्रतिशत महिलायें हैं और 90 प्रतिशत ग्रामीण लोग हैं। उन्होेंने दावा किया कि इनमें से 37 लाख वेतनभोगी लोग थे और स्थायी रोजगार में थे। श्री तिवारी ने श्री मोदी के ‘ अच्छे दिन’ के नारे में तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जनता से ‘अच्छे दिन’ का वादा किया था। हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का भी वादा किया था, लेकिन नौकरियां बढ़ने की बजाय उलटे घट गई हैं। रोजगार के अवसरों पर एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि दिसंबर 2017 में 40.79 करोड़ लोगों के पास रोजगार था, लेकिन 2018 में यह घटकर 39.07 करोड़ रह गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में बेरोजगारी दर बढ़कर 10 वर्ष के सर्वाधिक उच्च स्तर 7.4 फीसदी तक पहुंच गयी है। नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर लागू करने की प्रक्रिया की आलोचना करते हुए श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार आर्थिक नीतियों से दिहाड़ी मजदूर और छोटे व्यापारी ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
रविवार, 6 जनवरी 2019
मोदी राज में रोजगार के अवसर घटे : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें