अरुण कुमार (बेगूसराय), बीमा राशि में भेदभाव बरतने के खिलाफ शुक्रवार को किसानों ने प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी स्टेट बैंक में तालाबंदी करते हुुुए मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने बैंक प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. तालाबंदी कार्यक्रम का नेतृत्व कांंग्रेस नेता रणजीत कुमार, किसान राहुल कुमार, अमरेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, रौशन कुमार, वरुण कुमार, विक्रम कुमार आदि कर रहे थे. किसानों ने बताया कि वर्ष 2017 खरीफ फसल का 49 प्रतिशत बीमा राशि सरकार द्वारा सभी किसानों के खाता में भेजा गया है. रामदीरी शाखा द्वारा एक लाख से कम केसीसी ऋण लेने वाले को बीमा की राशि दी जा रही है, लेकिन 1 लाख से अधिक डेढ़ लाख दो लाख आदि का केसीसी ऋण लेने वाले किसानों को बैंक द्वारा बीमा राशि भुगतान नहींं किया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि प्रबंधक ऐसे खाताधारकों को एनपीए में डाल कर राशि भुगतान नहीं कर रहे हैं. जबकि किसानों ने समय से बैंक के सभी नियमों का पालन किया है.किसानों का कहना है कि एक साजिश के तहत उनके खाता को एनपीए में डाल दिया गया है. इसको लेकर काफी देर तक शोरशराबा होता रहा. बाद में बेगूसराय के मेन ब्रांच के मुख्य अनिल कुमार अम्बष्ट वहां पहुंचे और किसानों के साथ उनकी लम्बी बातचीत हुई. श्री अंम्बष्ट व्दारा आश्वासन दिया गया कि बारी-बारी से केसीसी धारकों के आवेदन को देखकर निराकरण किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए एक सप्ताह का समय लिया गया. इसके बाद किसानों ने बैंक का ताला खोला दिया, तो बैंक का काम सुचारू रूप से चला. मौकेे पर किसान मीरा देवी, रंजना देवी, रामपुकारी देवी, सिकंदर सिंह, राकेश सिंह, विक्रम कुमार, दिलेश्वर ताँती, निरंजन सिंह, पवन सिंह और आत्मदाह को उतारू हाथ मेंं डीजल व सलाई लिए राजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
शनिवार, 5 जनवरी 2019
बेगूसराय : SBI में बीमा राशि को लेकर किसानों ने लगाया ताला।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें