प्रयागराज,05 जनवरी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्नान पर्वों पर कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं पर हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करायी जायेगी। श्री योगी शनिवार को तीर्थराज प्रयाग में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। सबसे पहले वह कुंभ मेला क्षेत्र में बड़े हनुमान जी का दर्शन और आरती किया उसके बाद उन्होंने अपने कार्यक्रमों को गति दी। कुंभ मेला क्षेत्र के पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब श्री योगी ने बताया कि 17 जनवरी के आसपास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और फ़रवरी के दूसरे सप्ताह में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी कुंभ मेला में आएँगे। इनके अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आएँगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ के प्रमुख स्नान पर्व प्रोटोकॉल फ़्री रखे जाएँगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ के प्रमुख स्नान पर्व प्रोटोकॉल फ़्री रखे जाएंगे। मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन पहले और एक दिन बाद कोई वीआइपी नहीं आएँगे।२२ फ़रवरी को दुनिया के हर देश से कम से कम एक प्रतिनिधि कुंभ में अवश्य आए, इसकी भी तैयारी की जा रही है।
शनिवार, 5 जनवरी 2019
कुम्भ में श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा : योगी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें