काबुल,06 जनवरी, अफगानिस्तान के उत्तरी बदकशान प्रांत में आज एक अवैध स्वर्ण खदान में सोने की खुदाई के दौरान हुए भूस्खलन में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय प्रमुख सैयद अब्दुल्ला हामायोन दहकान ने यहां यह जानकारी दी है। उन्हाेंने बताया कि यह हादसा कोहिस्तान जिले के शिपो क्षेत्र में सुबह साढ़े दस बजे उस समय हुआ जब 50 से अधिक लोग इस अवैध सोना खदान में खुदाई कर रहे थे अौर अचानक हुए भूस्खलन में ये सभी दब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया और अभी तक 30 शवों को निकाला जा चुका है तथा 15 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जिले के गवर्नर के प्रवक्ता नेक मोहम्मद नाजारी ने बताया कि इस घटना में 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन काे राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं।
रविवार, 6 जनवरी 2019
अफगानिस्तान में सोना खदान ढही, 30 मरे, 15 घायल
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें