झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी

जिला चिकित्सालय के मरीजों एवं परिजनों की सेवा कर मनाया नववर्ष, स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅफ ने स्टाॅल लगाकर स्वादिष्ट स्वल्पाहार का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ। ‘‘मानव सेवा ही माधव सेवा है’’ के महामंत्र को साकार करते हुए जिला चिकित्सालय झाबुआ के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मिलकर नूतन वर्ष 1 जनवरी को अनूठा आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग के ओपीडी कर्मचारी, 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड ने मिलकर चिकित्सालय परिसर में स्टाॅल लगाकर आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को गरमा-गरमा स्वल्पाहार का वितरण किया। साथ ही उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। स्वल्पाहार के आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग के ओपीडी कर्मचारी, 108 एंबुलेंस के कर्मचारी तथा आसपास के दुकानदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर राषि एकत्रित की। बाद उससे सुबह के दौर के लजीज व्यंजन पोहा, ठंड में गरमा-गरम जलेबी, चाय आदि बनाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनांे सहित नए आने वाले ग्रामीण रोगियों-परिजनों को यह स्वल्पाहार सामग्री अपने हाथों से कर्मचारियों ने वितरित की। इस कार्य में विषेष सहयोग ़चिकित्सालय के आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान, स्टीवर्ड सुनिल कानूनगो एवं 108 एंबुलेंस प्रभारी विनोद पांडे का रहा। उन्होंने भी इस आयोजन में सहभागिता करते हुए रोगियों और उनके परिजनों को अपने हाथों से स्वल्पाहार प्रदान कर नव वर्ष पर सभी को बधाई दी।

3 घंटे तक लगाया स्टाॅल
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सुबह 8 से लेकर दोपहर 11 बजे तक स्टाॅल लगाकर गरमा-गरम पोहा, जलेबी और चाय का वितरण किया गया। इस दौरान करीब 400 से अधिक लोगों को स्वादिष्ट स्वाल्पाहार का आनंद लिया। अंत में इस सराहनीय कार्य के लिए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन आरसी प्रभाकर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रसंषा करते हुए उन्हें चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

जीवन मे व्यवहार पैसे देख कर नही  स्वभाव देख कर किया जाना चाहिये- लोकेषानंद शास्त्री
भागवत कथा की पूर्णाहूति हुई भजनों पर महिलाओं ने किया गरबा रास ।
jhabua news
झाबुआ । श्री साई मंदिर परिसर मे पण्डित लोकेशानंदजी द्वारा की जारही भागवत कथा के अन्तिम दिन भक्ति एवं श्रद्धा की बयार बही । खचाखच भरे पाण्डाल में पण्डित जी द्वारा भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि शास्त्रों ने कहा कि शरीर मन के आधीन होता है, आत्मा कभी मरती नही है । अच्छा जीवन तो शीघ्रता से मर जाता है, बाल्यावस्था, जवानी की स्थिति शीघ्र समाप्त हो जाती है किन्तु वृद्धावस्था शीघ्र नही जाती है ।इसलिये  जीव को परमात्मा का स्मरण प्रारंभ से करना चाहिये । उन्होने द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण द्वारा रूकमणी विवाह का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में माताओं का स्थान प्रथम रहता है । भगवान के नाम के पहले देवी का नाम आता है। सीता राम- रूकमणी कृष्ण, लक्ष्मीनारायण आदि नाम का जिक्र करते हुए कहा कि माता का महत्व भगवान के समय से होता रहा है । उन्होने कहा कि लक्ष्मीके कारण ही मनुष्य का स्थान बनता है। गरीब का नाम यदि परशुराम हो तो उसे परश कहा जाता है , कुछ पैसा आ जावे तो तो परश से परसिया बन जाता है जब उसके पास पर्याग्प्त पेसा आ जावे तो उसे परशुराम पुकारा जाता है । जीवन मे व्यवहार पैसे देख कर नही  स्वभाव देख कर किया जाना चाहिये । दीपावली पर लक्ष्मीनारायण सहित लक्ष्मीजी का पूजन होना चाहिये ताकि लक्ष्मी स्थाई रूप  से निवास कर सकें । उन्ह ोने कहा कि अकेली लक्ष्मी का आव्हान करने पर वह उल्लु पर बैठकर आती है और उल्लु पर बैठ कर चली भी जाती है । पण्डित लोकेशानंद ने प्रद्युम्न जन्म की कथा सुनाते हुए उन्हे काम देवता का अवतार बताते हुए संभासुर राक्षस के मर्दन की कथा सुनाई । उन्होने कहा कि भगवान भक्त की कब आकर रक्षा करता है,पता ही नही चलता है। रति का अर्थ पे्रम होता है ओर काम के अवतार प्रद्युम्न से उसका विवाह होता है । 84 लाख योनियों में सिर्फ मनुष्य ही ऐसा जीव है जो प्रेम पकरट कर सकता है। बिना प्रेम के ठाकुरजी नही मिल सकते है । कलिकाल में सिर्फ भक्ति को सरल बना कर, सरलता से जोड कर परमात्मा का अनुग्रह मिल सकता है ।जीवन मे हर पल मृत्यु की घंटी बजती रहती है।  भगवान श्रीकृष्ण पर सत्राजित द्वारा मणी चोरी की कथा का जिक्र करते हुए जामवंत से लडाई करके मणी को प्राप्त करने तथा जामवंती से विवाह का प्रसंग सुनाते हुए पण्डित जी ने कहा कि अच्छा काम करने वालों पर अक्सर लोग टिका टिप्पणी करते ही है। किन्तु हमे बिना सत्यजाने किसी पर भी आरोप नही लगाना चाहिये । यदि आप सत्य के साथ है  तो कोई भी आपका अकहित नही कर सकता है । मनुष्य जीवन में कभी अच्छा तो कभी बुरा वक्त आता ही है किन्तु हमे परमात्मा पर विश्वास रखते हुए कभी विचलित नही होना चाहिये ।। भक्त का भाव सदैव श्रेष्ठ होना चाहिये । भगवान के दर्शन के लिये आध्यात्म की आंख का खुला होना जरूरी है इससे परमात्मा का निश्चित ही कृपा बरसती है। पण्डित जी ने कहा कि परमात्मा भी स्वयं दहेज प्रथा के विरोधी रहे है। घर में बहु आये तो दहेज के रूप  में क्या क्या लाई पुछने की बजाय वह क्या क्या छोड कर आई । माता,पिता,भाई, बहिन, भाभी आदि को छोड कर समर्पण भाव से दुसरे परिवार में आती है, बिना अस्तित्व के ही वह दुसरों के अस्तित्व को खडा करती है। किसी भी कन्या को दहेज के लिये प्रताडित नही होना पडे इसकेलिये समग्र समाज को कदम उठाना चाहिये । पण्डित लोकेशानंद ने इस अवसर पर भोमासूर राक्षस वध, शिश्रुपाल वध, के साथ ही स्रुदामा चरित्र सुनाते हुए कहा कि सुदामा का अर्थ ही वह सत्य आत्मा है  जिसने सभी इन्द्रियों को जीत लिया है । वह भगवान से कुछ मांगता नही है, सखा भाव का उदाहरण देते हुए सांदीपनी आश्रम में शापित चने सुदामा ने स्वयं खाकर कृष्ण को दरिद्रता के श्राप से बचाया था । पत्नी सुशीला भी यथा नाम तथा गुण की नारी थी उसने कृष्ण के लिये 3 मुट्ठी चावल भेज कर मित्रता का पराकाष्ठा को प्रकट किया उसके बदले श्रीकृष्ण ने  मित्र सुदामा को भरपुर वैभव प्रदान किया । मित्र कभी देते है तो दिखावा नही करते है। इस अवसर पर सुभद्र अर्जुन विवाह, एवं श्रीकृष्ण के परमालोक प्रस्थान,यादव वंश के समाप्त होने , दत्तात्रय अवतार एवं कलियुग वर्णन का जिक्र किया ।भजनों पर महिलाओं द्वारा गरबा रास भी किया गया । इस अवसर पर लेबड से प्रभादेवी गौतम,सहित विशिष्ट अतिथियों एवं  विभिन्न समाजों ने कथामृत का पान कर पण्डितजी का स्वागत किया । आरती के प्श्चात कथा का विराम हुआ । प्रसादी वितरण के साथ सप्त दिवसीय भागवत का समापन हुआ । कार्यक्रम का संचालन दिलीपसिंह वर्मा ने किया ।

स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन

झाबुआ। जिले में दूध-दही के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध छोटे से गांव कुंभाखेड़ी में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से होगा। आयोजक क्लब के दीपक गुर्जर ने बताया कि विजेता टीमो के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 7 अन्य पुरुस्कार भी रखे गए है। जिसमे प्रथम पुरस्कार पूर्व पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 21,001 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार शंकरलाल चैहान उप-सरपंच कुंभाखेड़ी की ओर से 11,001 रुपए एवं तृतीय पुरुस्कार राजू डामोर (बिजोरी) सरपंच कुभाखेड़ी की ओर से रहेगा। इसके साथ ही अन्य पुरुस्कार में अमृतलाल गुर्जर, रतनलाल डामोर, हेमराज बारिया, प्रकाश मखोड़, प्रहलाद बैरागी (पेंटर), मोहन पटेल, अमृत बिलोदिया कुंभाखेड़ी की ओर से रखा गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ 5 जनवरी  को होगा। खिलाडी अपनी टीम का पंजीयन शुल्क साथ लाए। टूर्नामेंट के फाइनल एवं समापन पर पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा उपस्थित रहकर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

श्री पंचदेव राम दरबार मंदिर समिति रंगपुरा के सचिव मांगीलाल परमार मनोनीत, दी गई बधाईयां

झाबुआ। श्री पंचदेव राम दरबार मंदिर समिति रंगपुरा के अध्यक्ष यषवंत भंडारी द्वारा समिति के सचिव पद पर स्थानीय किषनपुरी निवासी मांगीलाल परमार को नियुक्त किया गया है। श्री परमार द्वारा मंदिर के सेवा कार्यों में समर्पण की भावना व्यक्त करने पर उन्हें यह जवाबदारी सौंपी गई है। समिति के अध्यक्ष श्री भंडारी ने बताया कि श्री परमार सेवानिवृत्त कर्मचारी होकर उनके द्वारा धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने पर एवं रंगपुरा मंदिर से जुड़े होने के चलते उन्हें समिति का सचिव बनाकर अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे राम दरबार रंगपुरा के जीर्णोद्धार कार्य एवं सेवा कार्यों में अग्रणी रहने के साथ समिति द्वारा समय-समय पर की जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भी अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन करेंगे।

दी गई शुभकामनाएं
श्री परमार को सचिव बनाए जाने पर उन्हें श्री राम दरबार मंदिर समिति के पदाधिकारियों में राजेष नागर, नीरजसिंह राठौर, मनीष व्यास, राजेष तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, राजेष तिवारी, रघवुीरसिंह खतेड़िया, सुधीरसिंह कुषवाह, श्रीमती अर्चना राठौर, अमितसिंह जादौन (यादव), महेष राठौर, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रिंकू रूनवाल, मंदिर के सेवक पं. विष्णुपूरी गोस्वामी, अमृतपूरी गोस्वामी, मगनलाल राठौर सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी है।

श्री बाबा देव मवेशी मेले का भव्य शुभारंभ 7 जनवरी को

झाबुआ। जिले के अति प्राचीन श्री बाबा देव मंदिर प्रांगण में प्राचीन परंपरागत द्वितीय मवेशी मेले का भव्य शुभारंभ 7 जनवरी को होगा। यह मेला श्री बाबा देव ग्राम झिरी भगासिया में 10 दिवसीय मेले के रूप में स्थापित होगा। यहां झूला, चकरी, स्वल्पाहार, खिलौने, साज -सज्जा की अनेक दुकाने लगेगी। उल्लेखनीय है कि उक्त मेला कई वर्षों पूर्व इस स्थान पर लगता था, लेकिन बीच में किन्ही कारणों की वजह से बंद हो गया था। ग्राम वन समिति झिरी के अथक प्रयास से मेला दोबारा पिछले वर्ष 2018 में आयोजित हुआ था, जो काफी भव्य होकर सफल मेले के रूप में साबित हुआ। इसी क्रम में द्वितीय वर्ष भी 2019 में ग्राम वन समिति झिरी द्वारा उक्त आयोजन 10 दिवसीय मेले के रूप में किया जा रहा है। ग्राम वन समिति द्वारा जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर उक्त मेले का आनंद लेकर सफल बनाने की अपील की है। मेले में दुकान-झूले आदि लगाने हेतु व्यापारी 97546-10788, 99772-44875,90978-03393,62612-69146 इन नबरों पर संपर्क कर मेले में अपना स्थान चयनित करवा सकते है।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न, बिना अनुमति कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय न छोडे

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने कहा कि अधिकारी मुख्यालय छोडने ने पहले अनुमति लेकर ही जायें। जिले में काम प्रभावित ना हो इसके लिए अलटरनेटिव व्यवस्था रखे। अपना काम पूरी ईमानदारी व जवाबदारी के साथ करे। ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय आमजन से जुडे हुए कार्यो के साथ प्रतिदिन अपनी सेवाए देते है। आप आमजन के कार्यो को तय समयावधि में त्वरित गति से करे।

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 31 जनवरी तक अभियान के तहत सोमवार से घर घर देंगे दस्तक  
  
  झाबुआ । दस्तक अभियान के द्वितीय चरण 31 जनवरी 2019 तक चलाया जायेगा। इस अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर आशा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना, छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पांच पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामीन ए अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुॅंचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वज़न के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फाॅलो-अप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान, समुदाय में अभियान के दौरान बीमार बच्चों का मूलभूत प्रबंधन तथा जन्म से 5 वर्षीय बच्चों का विगत 6 माह में हुई मृत्यु की टेªकिंग करना है।

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुनवाई के आवेदनो का त्वरित निराकरण करवाने हेतु
  • मोबाईल से काल करके अधिकारियों को दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई का आयोजन आज 1 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर काल करके समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवष्यक निर्देष दिये। जनसुनवाई में आये आवेदक के मोबाईल नम्बर एवं नाम पता भी संबंधित अधिकारी को आवेदक की समस्या का त्वरित निराकरण करने हेतु उपलब्घ करवाये गये।

दुर्घटना बीमा करवाने के दिये निर्देष
जनसुनवाई में आये आवेदक श्री बादु पिता जोगडा निवासी तलावली ब्लाक झाबुआ को प्रधानमंत्री बीमा योजना में दुर्घटना बीमा करवाने हेतु समझाईष दी एवं संबंधित सीईओं जनपद को समन्वय कर आवेदक का बीमा करवाने के निर्देष दिये। घिरिया पिता थावरिया निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसील थांदला ने कब्जे की भूमि पर अन्य ग्रामीणो के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की षिकायत की एवं भूमि पुनः वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया। अनिल पिता बिजिया खराडी निवासी ग्राम चारोलीपाडा तहसील झाबुआ ने पत्नि मोनिका के महिला नसबंदी आॅपरेषन करवाये जाने के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुवेर सिंह पिता तेरसिंग निवासी ग्राम छापरी तहसील राणापुर ने गाॅव में पेयजल समस्यस के निदान हेतु आवेदन दिया। राकेष पिता दिता निवासी राछवा तहसील झाबुआ ने दिव्यांग हेतु पेंषन योजनांतर्गत पेंषन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बेडावा तहसील थांदला के मातापाडा फलिये के रहवासियों ने फलिये में पुलिया एवं सी.सी रोड निर्माण कार्य करवाने हेतु आवेदन दिया। अमरसिंह पिता बहादुरसिंह निवासी बेडावा तहसील थांदला ने ग्राम पंचायत पाडाधामंजर में निर्माण कार्यो के लिए निर्माण सामाग्री एवं ट्रेक्टर की किराया राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नितिन छाजेड निवासी झाबुआ ने राजबाडा क्षेत्र से होकर कालेज मार्ग पर गायत्री गली के मुहाने पर विद्युत पोल सड जाने से उसे बदलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सात दिवस में पोल बदलकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु एमपीईबी विभाग के अधिकारी को निर्देषित दिया।

इमेजाथायपर 10 प्रतिषत एस.एल.कीटनाषक यूपीएल 3/11 जीआईडीसी
 वापी 396195 कंपनी गुजरात के कीटनाषक के क्रय-विक्रय को किया प्रतिबंधित
झाबुआ । अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि जिला झाबुआ ने बताया कि जिले के विभिन्न कीटनाषक विक्रय प्रतिष्ठानों से लिये गये औषधि के नमूनो के विष्लेषण हेतु प्रयोगषाला को भेजे गये थे। भेजे गये नमूनो में से वैभव निर्मल मेहता पुराना बस स्टेण्ड पेटलावद विकासखण्ड पेटलावद की दुकान से लिये गये यूपीएल 3/11 जी आईडीसी वापी 396195 गुजरात कंपनी का कीटनाषक इमेजाथाय पर 10 प्रतिषत एस एल लाॅट नम्बर ईपीवीएलजीएम 1001 के अमानक स्तर का पाये जाने से संपूर्ण झाबुआ जिले में क्रय-विक्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सन्नु को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ ।झाबुआ जिले के सुवरपाडा तहसील पेटलावद के ग्राम सुवरपाडा में रहने वाली नवली पिता सन्नु की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक नवली के वैध वारिस उसके पिता सन्नु भाबर निवासी सुवरपाडा को 4 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम पेटलावद द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

जनवरी में चलेगा खसरा निरोधक टीकाकरण अभियान
      
झाबुआ । भारत शासन द्वारा लिए गये निर्णयानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग नियंत्रण किया जाना हैं। इस हेतु 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के रूप में एम.आर. वैक्सीन से टीकाकरण किया जाना हैं। अभियान के पश्चात वर्तमान नियमित टीकाकरण सारणी में मीजल्स टीके के स्थान पर एम.आर. वैक्सीन उपयोग की जायेगी। मध्यप्रदेश में एम.आर. वैक्सीन का उक्त अभियान माह जनवरी 2019 से प्रारंभ किया जायेगा। अभियान की सफलता हेतु जिले के समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त एवं मदरसे इत्यादि) में उल्लेखित आयु वर्ग के सभी बच्चों को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत तीन सप्ताह की अवधि में एम.आर. वैक्सीन से टीकाकरण किया जायेगा।

1 जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें
 
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी तक बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। 01 जनवरी  को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र जाकर बीएलओ से सम्पर्क करे, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं: