पिटोल पहुच विधायक डामोर ने सुनी जन समस्या
पिटोल । विधायक बनने के के बाद क्षेत्र में दूसरी बार पधारे नवनिर्वाचित झाबुआ विधायक श्री गुमान सिंह डामोर पिटोल के कार्यकर्ताओं एवं आमजन से उनके गांव में जाकर मुखातिब हुए एवं चुनाव में किए वादों को पूरा करने के लिए आश्वस्त दिखाई दिए जिसमें क्षेत्र के लिए सभी गांवों में पेयजल समस्या मुख्य मुद्दा था परंतु आज जैसे ही विधायक जी पिटोल पहुंचे वैसे ही कार्यकर्ता और खिलाड़ियों ने उन्हें खेल मैदान पर ले जाकर मैदान दिखाया जिसमें खिलाड़ियों ने उन्हें मैदान की बाउंड्री वाल की मांग की इस मैदान को उच्च स्तर का बनाने के लिए मदद देने के लिए कहा इस पर विधायक जी ने तुरंत झाबुआ तहसीलदार को फोन लगा कर सीमांकन एवं जमीन के बारे में जानकारी मांगी वहीं उपस्थित पटवारी को निर्देश दिए की जमीन का नाप तौल कर मुझे अवगत कराएं खिलाड़ियों द्वारा विधायक ट्राफी पिटोल में कराने के अनुरोध पर विधायक जी द्वारा 14 तारीख के बाद स्वीकृति दे दी इसके पश्चात मैदान के पास में बन रही पेयजल की टंकी के बारे में जानकारी ली एवं पीएच ई अधिकारी श्री राहुल रघुवंशी एवं श्री जैन साहब से पिटोल क्षेत्र की पानी की समस्याओं को 10 फरवरी तक सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए तत्काल क्षेत्र में जहां नल जल योजना की लाइन नहीं पहुंची है उनमें नई लाइन डालने को निर्देशित किया वहीं पिटोल के पास के गांव कालिया में गत वर्ष नल जल योजना का भूमि पूजन हुआ था भीम फलिया में तो टंकी एवं नल जल योजना तैयार हो गई है परंतु गांव कालिया में नल जल योजना का कार्य प्रगति पर नहीं होने से ग्रामीणों ने विधायक जी के सामने पी एच ई अधिकारियों की शिकायत की जिस पर विधायक जी ने जैन साहब को निर्देशित किया की गांव के लोगों का फोन उठा कर उनकी समस्या का निदान करें वहीं ठेकेदार द्वारा अनियमितता से लोगों को परेशानी हो रही है तो 2 दिन में काम चालू करने को कहा नहीं तो ठेकेदार के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी 20 फरवरी तक ग्राम कालिया में नल जल योजना चालू करने के निर्देश दिए इसके पश्चात विधायक जी भोपाल के लिए रवाना हो गए आज विधायक जी को फिल्म नायक की स्टाइल में देखकर लोगों को आज बंधी की विधायक साहब क्षेत्र का विकास करेंगे वहीं विधायक साहब गांव कालिया के स्कूल के बच्चों के पास जाकर मध्यान भोजन एवं स्कूल यूनिफार्म के बारे में जानकारी चाहि इस पर बच्चों ने कहा मध्यान भोजन मिलता है पर यूनिफॉर्म अभी तक नहीं मिली है इस दौरे में विधायक जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री ओम शर्मा प्रदेश संयोजक स्वच्छ भारत अभियान के एवं जनजाति मोर्चा के कल्याण डामोर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भूपेश सिंघाड़ अर्पित कट कानी देवेंद्र सरदाना पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड़ पिटोल सरपंच काना गुंडिया चुनिया गुंडिया मकना गुंडिया भूपेंद्र नायक प्रतिक शाह अतुल चैहान कल्पेश नायक विजय नायक सुमेर बवेरिया विक्रम नायक आदि कार्यकर्ता थे ।
कांग्रेस सरकार द्वारा की गई किसानों की कर्जमाफी मप्र के किसानों के लिए काफी हितकारी -ः वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा
मिशन लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक
झाबुआ। स्थानीय थांदला गेट स्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री के कार्यालय पर 3 जनवरी, गुरूवार को दोपहर कांग्रेस की बैठक हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा मप्र की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के लिए की गई कर्जा माफी सहित अन्य घोषणाओं की जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान मप्र की जनता से किया गया। साथ ही मिषन लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भी चर्चा की गई। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के झाबुआ विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मेड़ा ने कहा कि मप्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ पूरे प्रदेष में किसानों के लिए कर्जा-माफी की गई, जिस पर बैकों और सोसायटियों में अमल होना भी शुरू हो गया है। यह मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेष के किसानों के लिए एक अच्छा फैसला है और इससे किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा मप्र में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाष देकर भी बहुत बड़ी सौगात दी है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल द्वारा मप्र की जनता के लिए कई हितकारी निर्णय लिए गए है, जो स्वागत योग्य है।
लोकसभा चुनाव 2019 की करना है तैयारी
बैठक में उपस्थित पंच-सरपंचों एवं कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मेड़ा ने आगे कहा कि हमे अब लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में लग जाना है। जिस तरह से हमने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में फतल हासिल कर झाबुआ जिले की थांदला सीट पर वीरसिंह भूरिया एवं पेटलावद सीट पर वालसिंह मेड़ा को जीताया वहीं पूरे मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाई। इसी प्रकार हमे अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगना है। युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया भी पूरे संसदीय क्षेत्र में पूरजोर तरीके से लगे हुए है। लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याषी को भारी बहुमतों से विजयी बनाने के साथ ही केंद्र मंे भी कांग्रेस की सरकार को काबिज करना है। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवझिरी से तेरूभाई सहित अन्य पंच-सरपंच तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा की जिला बैठक आयोजित
प्रीति पंचाल बनी झाबुआ नगर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष
झाबुआ- मिशन 2019 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा इस बार किसी भी प्रकार की कसर छोड़ना नहीं चाहती है इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक भाजपा के रतनपुरा कार्यालय झाबुआ में आयोजित की गई । उक्त बैठक भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया के नेतृत्व में ली गई। बैठक में मिशन 2019 को लेकर महिला मोर्चा के किस तरह के कार्य होंगे उस पर विस्तृत चर्चा की गई साथी मिशन 2019 की व्यापक तैयारियां किसी भी प्रकार की कमी ना उसको लेकर भाजपा को कमर कसने की बात भाजपा जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने महिला मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कही महिला मोर्चा के प्रदेश से दिए गए ऐसे कई कार्यक्रम जिससे बूथ स्तर पर हमें तैयारी करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में लाकर फिर से माननीय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया ने सभी महिलाओं को एकजुट रहने के साथ-साथ विशेष मूल मंत्र दिया। जिसमे श्रीमती भानपुरिया में केंद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में प्रचार-प्रसार करने की विशेष बात कही केंद्र की योजनाओं के अनुसार जिन महिलाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है बूथ पर नियुक्ति के लिए उनका चयन किया जाएगा। 14 जनवरी से जिले के प्रत्येक ब्लाक में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएगे। जहां महिला कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। विपक्ष को जवाब देने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे । भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती ने अपने तीखे तेवर के साथ ही स्पष्ट कर दिया कि। आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। महिला कार्यकर्ताओं ने भी संकेत दिया कि वे नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने और विरोधियों को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सेनेटरी नैपकिन से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाकर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन और शौचालय देकर मोदी सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। इससे महिलाएं सरकार के समर्थन में है।
प्रीति पंचाल झाबुआ नगर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष की कमान
हमेशा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं महिलाओं के उचित सम्मान में आगे आकर कार्य करने वाली वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद प्रीति पति जितेंद्र पंचाल को भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष पद की कमान दी गई। जिसकी घोषणा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने भाजपा के जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के अनुमोदन के बाद की गई। महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष की घोषणा के बाद सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों द्वारा भाजपा कार्यालय प्रति पांचाल जोरदार स्वागत कर उन्हें बधाइयां दी गई। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के जिला जिला महामंत्री कुंता सोनी, जिला महामंत्री राधा वसुनिया, जिला मंत्री रामकन्या मुखोड, जिला मंत्री सायरा खान, कोषाध्यक्ष आशा सोनी, कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा ,राणापुर मंडल अध्यक्ष ज्योति जोशी, महामंत्री राणापुर नैना, पेटलावद अध्यक्ष शालिनी यादव, झाबुआ अध्यक्ष प्रीति पंचाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जैन सोष्यल ग्रुप ‘‘मैत्री’’ के 2019-2021 अध्यक्ष जय भंडारी ने अपनी टीम का किया गठन
सचिव पद की महत्वपूर्ण जवाबदारी युवा मनीष कांठेड़ को सौंपी
झाबुआ। पिछले दिनों स्थानीय शांति निकेतन सभा गृह में जैन सोष्यल ग्रुप ‘‘मैत्री’’ की आयोजित बैठक में जेएसजी ‘‘मैत्री’’ के आगामी वर्ष 2019-2021 हेतु अध्यक्ष सर्वानुमति से युवा जय भंडारी को चुना गया। बाद आगामी अध्यक्ष जय भंडारी द्वारा अपने कार्यकाल के लिए संपूर्ण टीम का गठन किया है। जिसमें सचिव पद की महत्वपूर्ण जवाबदारी युवा मनीष कांठेड़ को सौंपी गई है। जेएसजी ‘‘मैत्री’’ के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में जेएसजी ‘‘मैत्री’’ की वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जय भंडारी को सौंपी गई, चूंकि अब ‘‘मैत्री’’ में अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का हो गया है। युवा श्री भंडारी का कार्यकाल 1 अप्रेल 2019 से आरंभ होगा। इसको लेकर उनके द्वारा अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है। आगामी अध्यक्ष जय भंडारी द्वारा अपनी गठित की गई टीम में सचिव मनीष कांठेड़ के साथ उपाध्यक्ष मयंक रूनवाल एवं सीमा रवि राठौर, सह-सचिव समकित भंडारी, कोषाध्यक्ष विषाल कोठारी (सीकू), पीआरओ श्रुति आतिष सकलेचा तथा सह-पीआरओ हरषि अंकुर बाबेल को बनाया गया है।
विभिन्न कमेटियां बनाई गई
इसके साथ ही जय भंडारी ने विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन एवं व्यवस्था हेतु अलग-अलग कमेटियां भी बनाई है। जिसमें मल्टी मीडिया-नेटवर्किंग कमेटी में गौरव जैन, फूड मेनेजमेंट कमेटी में दीपक चैधरी, वैभव कटकानी, दिनेष रूनवाल, सोषल एंड मेडिकल कमेटी में सोनल संजय कटकानी, खूषबू पराग रूनवाल, शीतल विनोद कटकानी, निधि अंकित रूनवाल, अतिषय देषलहरा, विराट पितलिया, गौरव छाजेड़ (पारा), अभिषेक मेहता, शालिन धारीवाल, वैभव सुराणा एवं मनोज कटकानी को नियुक्त किया। कल्चरल एंड स्पोर्टर्स कमेटी में सोनाली गौरव जैन, सोनम मयंक जैन, श्रद्धा संदीप जैन, सलोनी चिराग जैन, निक्की पियूष जैन, रसना सचिन भंडारी, अचल कटकानी, अर्पित संघवी, अंकुर भंडारी, राकेष मेहता, सुधीर श्रीमाली, पलाॅष प्रधान, संचित बाबेल एवं अमित जैन (नेताजी), प्रोग्राम आॅर्गेनाईजिंग एंड मीडिया नेटवर्किंग कमेटी में संदीप जैन, नितेष कोठारी एवं नीरज गादिया को सम्मिलित किया गया है।
दी गई शुभकामनाएं
सभी नव गठित कार्यकारिणी को जेएसजी ‘‘मैत्री’’ के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज बाबेल, ‘‘मैत्री’’ ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष दिनेष रूनवाल, वर्तमान सचिव संचित बाबेल के साथ वरिष्ठजनों में संजय गांधी, सुधीर रूनवाल, पंकज ललवानी, पराग रूनवाल, अखिलेष संघवी, अंकित रूनवाल, अक्षय कटारिया, जयंत राठौर, रवि राठौर, मितेष गादिया, आषीष श्रीमाल आदि ने बधाई दी है।
नवगठित नवकार ग्रुप द्वारा पाष्र्वनाथ भगवान की अष्टप्रकारी महापूजन का नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर में किया गया आयोजन
चैदस पर आज बावन जिनालय में सामूहिक सामायिक एवं प्रतिक्रमण हुआ
झाबुआ। सकल जैन समाज की महिलाओं का नवकार ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती सपना संघवी, सचिव सोनिया एवं रक्षा गादिया, उपाध्यक्ष नेना मेहता, कोषाध्यक्ष अलका संघवी एवं निधि कोठारी के साथ सदस्यों में पायल ललवानी, मोनिका मेहता, रिटा जैन, सीमा मेहता, श्रुति सकलेचा एवं शीतल छाजेड़ को सम्मिलित किया गया है। नवगठित नवकार ग्रुप द्वारा 3 जनवरी, गुरूवार को गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित श्री नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक पाष्र्वनाथ भगवान की अष्टप्रकारी पूजन का आयोजन किया गया। यह पूजन सभी महिलाओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ विधि-विधानपूर्वक की गई। जिसमें नवकार ग्रुप की सभी पदाधिकारी एवं महिला सदस्याएं उपस्थित रहीं।
आयंबिल एवं सामूहिक सामायिक हुई
श्वेतांबर जैन श्री संघ के सह-सचिव युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि 4 जनवरी, शुक्रवार को चैदस तिथि पर श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रातः श्री ऋषभदेव भगवान एवं दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की प्रतिमा की केसर-चंदन से पूजन की गई, अभिषेक हुआ। आयमिल की आराधना की गई। सुबह अष्टप्रकारी पूजन का भी आयोजन हुआ। दोहर में श्री संघ की श्राविकाओं द्वारा सामूहिक सामायिक एवं शाम को सामूहिक प्रतिक्रमण का आयोजन हुआ।
सावित्रीबाई देष की प्रथम कन्या विद्यालय में प्रथम महिला शिक्षिका थीं-सुश्री निर्मला सैनी
- सावित्रीबाई फुले का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया
झाबुआ । देश की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फूले की 188 वी जयंती गुरुवार शाम को माली समाज द्वारा वाड़ी हनुमान मंदिर पर मनाई गई द्य इस अवसर विशेष अतिथि के रूप में मेघनगर से पधारी सुश्री निर्मला जी सैनी उपस्थित थी। समाजजनों को संबोधित करते हुए सुश्री निर्मला सैनी ने सावित्रीबाई फुले के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के अधिकारों एवं शिसे कार्य किए। सावित्रीबाई भारत के प्रथम कन्या विद्यालय में प्रथम महिला शिक्षिका थीं। उन्हें आधुनिक मराठी काव्य की अग्रदूत माना जाता है। 1852 में उन्होंने बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की। सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था। इनके पिता का नाम खन्दोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मी था। सावित्रीबाई फुले का विवाह 1840 में ज्योतिबा फुले से हुआ था। सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थीं। महात्मा ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है। उनको महिलाओं और दलित जातियों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। ज्योतिराव, जो बाद में ज्योतिबा के नाम से जाने गए सावित्रीबाई के संरक्षक, गुरु और समर्थक थे। सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जीया जिसका उद्देश्य था विधवा विवाह करवाना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना। वे एक कवियत्री भी थीं उन्हें मराठी की आदिकवियत्री के रूप में भी जाना जाता था। सुश्री सैनी ने कहा कि वे स्कूल जाती थीं, तो विरोधी लोग पत्थर मारते थे। उन पर गंदगी फेंक देते थे। आज से 160 साल पहले बालिकाओं के लिये जब स्कूल खोलना पाप का काम माना जाता था कितनी सामाजिक मुश्किलों से खोला गया होगा । सावित्रीबाई पूरे देश की महानायिका हैं। हर बिरादरी और धर्म के लिये उन्होंने काम किया। जब सावित्रीबाई कन्याओं को पढ़ाने के लिए जाती थीं तो रास्ते में लोग उन पर गंदगी, कीचड़, गोबर, विष्ठा तक फैंका करते थे। सावित्रीबाई एक साड़ी अपने थैले में लेकर चलती थीं और स्कूल पहुँच कर गंदी कर दी गई साड़ी बदल लेती थीं। अपने पथ पर चलते रहने की प्रेरणा बहुत अच्छे से देती हैं। 1848 में पुणे में अपने पति के साथ मिलकर विभिन्न जातियों की नौ छात्राओं के साथ उन्होंने एक विद्यालय की स्थापना की। एक वर्ष में सावित्रीबाई और महात्मा फुले पाँच नये विद्यालय खोलने में सफल हुए। तत्कालीन सरकार ने इन्हे सम्मानित भी किया। एक महिला प्रिंसिपल के लिये सन् 1848 में बालिका विद्यालय चलाना कितना मुश्किल रहा होगा, इसकी कल्पना शायद आज भी नहीं की जा सकती। लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी। सावित्रीबाई फुले उस दौर में न सिर्फ खुद पढ़ीं, बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया, वह भी पुणे जैसे शहर में। 10 मार्च 1897 को प्लेग के कारण सावित्रीबाई फुले का निधन हो गया। प्लेग महामारी में सावित्रीबाई प्लेग के मरीजों की सेवा करती थीं। एक प्लेग के छूत से प्रभावित बच्चे की सेवा करने के कारण इनको भी छूत लग गया। और इसी कारण से उनकी मृत्यु हुई। समाजजनों ने इस दौरान सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया कार्यक्रम के दौरान एवं समाज के महेंद्र गेहलोद , सोहनलाल गेहलोद ,चंदूलाल गेहलोदजी ,दीपक गेहलोद ,पवन चैहान ,जीतू भाई, योगेश, नित्यप्रकाश चैहान ,राजू भाई आदि समाजन उपस्थित थे।
132 होमगार्ड जवानों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य षिविर का किया आयोजन
झाबुआ । जिला होमगार्ड लाईन झाबुआ में रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत, के नेतृत्व में तथा रोटरी क्लब अपना मेघनगर के विशेष सहयोग से डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, डा. लोकेश दवे, डा. अरविन्द दांतला, डा. हाडा, डा. सूर्यवंशी, डा. बैरागी आदि जिले की डाक्टर्स टीम ने होमगार्ड जवानों के स्वास्थ्य का सुक्ष्मता से परीक्षण करके आवश्यक परामर्श आदि दिया । चिकित्सकों के सराहनीय सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का ऐतिहासिक समापन हुआ । उक्त शिविर में कुल 132 जवानों के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबसिंह, डिस्ट्रीक्ट कमाडेंट, भरत मिस्त्री,, आगामी सहायक मंडलाध्यक्ष महेश प्रजापति, अजय रामावत उपस्थित थे तथा शिविर में सराहनीय योगदान दिया । शिविर मे पण्डित द्विजेन्द्र व्यास तथा सहायक के रूप में प्लाटून कमाडेंट भरतसिंह तथा व्यवस्था के रूप में एएसआई आदीमर्दनसिंह तथा शांतिलाल ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया । श्री रामवत ने बताया कि रोटरी क्लब समय समय पर ऐसे कल्याणकारी एवं जन हितैषी कार्यो को मानव सेवा ही माधव सेवा के महामंत्र को साकार करने के लिये करता रहेगा तथा क्लब के सभी सदस्यों का इसमे अनुकरणीय योगदान मिलता रहाता है।,
श्री सत्यसाई सेवा समिति के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया, वर्ष भर संचालित की जावेगी सेवा गतिविधियां
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ का वर्ष 2019 के लिये नवीन पदाधिकारियों को चयन किया गया है । गुरूवार रात्री में समिति द्वारा आयोजित नियमित नाम संकीर्तन के बाद आयोजित समिति सदस्यों की बैठक में वर्ष 2019 के लिये नवीन पदाधिकारियों का सर्वानुमति से मनोनयन किया गया । समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सत्यसाई सेवा संगठन के निर्देशानुसार वर्ष 2019 को समिति द्वारा ’’ चलो गांव की ओर ’ कार्यक्रम में गा्रम सेवा अभियान संचालित किया जावेगा तथा इस वर्ष युवा वर्ग को समिति की बागडोर सौपे जाने की कडी में समिति संयोजक के पद पर कमलेश सोनी , सेवादल प्रमुख के रूप में हिमांशु पंवार, आध्यात्मिक प्रमुख नगीनलाल पंवार तथा युथ विंग प्रमुख के रूप में विनोद यावले को मनोनित किया गया, वही महिला विंग में शैक्षणिक विंग प्रमुख श्रीमती ज्योति यावले, सेवादल विंग प्रमुख श्रीमती किरण सोनी, आध्यात्मिक विंग प्रमुख श्रीमती कृष्णा चैहान,तथा युथ विंग प्रमुख के रूप में श्रीमती ज्योति सोनी को मनोनित किया गया । श्री चैहान ने बताया कि गा्रम सेवा प्रमुख के रूप में पुरूष वर्ग में गजानन यावले तथा महिला विंग में श्रीमती पवित्रा पंवार को दायित्व सौपा गया है। समिति की ओर समस्त नवीन पदाधिकारियो को बधाईया दी गई तथा वर्ष 2019 में श्री सत्यसाई सेवा संगठन मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सेवा गतिविधियों को संचालित करने में अपनी भूमिका के निर्वाह का अनुरोध किया गया है । समिति के नव नियुक्त कन्विनर कमलेश सोनी ने बताया कि श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा गा्रमीण अंचलों में यथाशीघ्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा तथा पूरे वर्ष तक समिति द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों का संचालन किया जावेगा ।
लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि भुगतान प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण कर सटीक और पारदर्शी बनाया जायेगा
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को दी जा रही सम्मान-निधि के भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण किया जाकर अधिक सटीक और पारदर्शी बनाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। सामान्य प्रशासन द्वारा सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टर्स को इस संबंध में जारी निर्देश में कहा गया है कि पिछले कुछ वित्तीय वर्षों से प्रदेश में लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि के भुगतान में बजट प्रावधान से अधिक राशि व्यय किये जाने की स्थितियाँ महालेखाकार के लेखा परीक्षण प्रतिवेदनों के माध्यम से संज्ञान में आयी हैं। बजट प्रावधान से अधिक व्यय होने से लोक लेखा समिति के समक्ष विभाग को स्थिति स्पष्ट करने में कठिनाई आती है। लोक लेखा समिति की अनुशंसा पर बजट से अधिक व्यय की गई राशि के नियमन के लिये विधानसभा में पुनः विधेयक प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है। इस स्थिति की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही लोकतंत्र सैनिकों का भौतिक सत्यापन कराया जाना भी जरूरी है। इसके संबंध में अलग से विस्तृत निर्देश जारी किये जायेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि इन स्थितियों को देखते हुए आगामी माह से लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि राशि का वितरण उपरोक्तानुसार कार्यवाही होने के बाद किया जाये। संबंधित बैंक शाखाओं को भी जिला कलेक्टर्स द्वारा इस बारे में सूचित करने के लिये कहा गया है।
शासकीय सेवको का मतदाता पंजीकरण आवश्यक:- कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुयें बताया है कि मतदान प्रक्रिया में शासकीय सेवको कि अधिकाधिक सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए समस्त शासकीय सेवको का निर्वाचक नामावली में पंजीकरण अति आवश्यक है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 में स्पष्ट व्याख्या की गई है। कि संबंधित क्षेत्र का मामूली तौर से निवासी, नागरिक, शासकीय सेवक मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु पात्र है। शासकीय सेवक सामान्य रूप से अपने पदस्थापना स्थल, मुख्यालय में निवास करते है। ऐसे समस्त शासकीय सेवक आगामी 15 दिवस में जिले कि मतदाता सूची में पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करे।
लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त आवेदनों पर स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं करने के निर्देश
झाबुआ । राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालक संचालक द्वारा लोक सेवा केन्द्रों पर आवेदन प्राप्त करते समय आवेदन पत्रों पर पांच रूपए का या अन्य किसी भी राशि या प्रकार का स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला लोक सेवा प्रबंधकों तथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों को दिए गए हैं।
हज ट्रेनर्स बनने के लिए करें, 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन
झाबुआ । हज-2019 के लिये प्रदेश के हज यात्रियों को हज संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनर्स के चयन हेतु 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक का हज किया हुआ होना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त आवेदक को अंग्रेजी, उर्दू, हिन्दी भाषा का पूर्ण ज्ञान, स्थानीय भाषा, क्षेत्रीय भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान, हज एवं उमरा का ज्ञान, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य, भारी समूह को संबोधित करने एवं भाषण देने योग्य, कम्प्यूटर से संबंधित पूर्ण ज्ञान एवं धार्मिक रीतियों की जानकारी होना आवश्यक है। यह भी जरूरी है कि आवेदक की उम्र 58 वर्ष से अधिक न हो, हज संबंधी ट्रेनिंग कार्यक्रमों के लिए समय दे सकता हो। महिला आवेदक भी आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक आवेदक जो चयन की अहर्ताएँ पूर्ण करते हों, वह हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट पर 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेजों के साथ कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, हज हाउस, ग्राम सिंगारचोली, गुलमोहर गार्डन के पीछे, एयरपोर्ट रोड, भोपाल पर दिनांक 12 जनवरी तक जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर अवलोकन एवं दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क भी किया जा सकता है। चयनित आवेदकों को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल द्वारा भोपाल में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात चयनित ट्रेनर्स को जिला स्तर पर हज यात्रियों को ट्रेनिंग प्रशिक्षण देना होगा।
उद्यानिकी फसलों के लिए बीमा कराने के लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि
- सब्जी एवं फलों हेतु कृषक मौसम आधारित फसल बीमा अवश्य कराएं
झाबुआ । राज्य में उद्यानिकी फसलों की फसल बीमा योजना वर्ष 2014 से लागू की गई है। वर्ष 2018-19 रबी हेतु योजना में ऋणी एवं अऋणी कृषकों को सम्मिलित होने का प्रावधान है। जिले में रबी 2018-19 हेतु टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, लहसून, धनिया, आलू, प्याज एवं आम की फसल अधिसूचित की गई है। ऐसे कृषक जो रबी में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, लहसून, धनिया, आलू, प्याज एवं आम की खेती कर रहे हैं, अपनी इन फसलों का बीमा करा सकते हैं। मौसम आधारित बीमा योजनांतर्गत दावों के भुगतान हेतु किसी भी तरह के सर्वे की आवश्यकता नहीं है, बल्कि मौसम केन्द्र से प्राप्त प्रतिकूल मौसम के आंकड़ों के आधार पर स्वतः ही बीमा दावों का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाता है। जिले में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से इस योजना के क्रियान्वयन हेतु एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को वर्ष 2016-17 से रबी 2018-19 तक राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है।
जोखिम आवरण अवधि
टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्ता गोभी एवं प्याज फसलों के लिए जोखिम आवरण अवधि 01 नवंबर से 31 मार्च, लहसून, आलू फसलों के लिए जोखिम आवरण अवधि 01 अक्टूबर से 31 मार्च, धनिया फसल के लिए 15 अक्टूबर से 31 मार्च एवं आम की फसल के लिए 15 दिसंबर से 30 जून तक जोखिम आवरण अवधि तय की गई है।जोखिम आवरण अवधि में प्रतिकूल मौसम में आंकड़ों के आधार पर दावा राशि का भुगतान संबंधित बैंक के द्वारा बीमित कृषक के खाते में कराया जाएगा।
बीमा हेतु प्रीमियम राशि
टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी फसल के लिए प्रीमियम राशि 4101.50 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 82030 रूपए प्रति हेक्टेयर, लहसून फसल हेतु प्रीमियम राशि 3155 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 63100 रूपए प्रति हेक्टेयर, धनिया फसल हेतु प्रीमियम राशि 1706.25 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 34125 रूपए प्रति हेक्टेयर, आलू फसल हेतु प्रीमियम राशि 3152.5 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 105000 रूपए 63050 रूपए प्रति हेक्टेयर, प्याज की फसल हेतु प्रीमियम राशि 3155 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 63050 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा आम की फसल हेतु प्रीमियम राशि 3415.75 रूपए एवं बीमित राशि 68315 रूपए है।
योजना का लाभ कैसे लें
इस बीमा योजना में अधिसूचित फसलों हेतु ऋण लेने वाले ऋणी कृषकों का बीमा स्वतः ही उस बैंक से हो जाएगा, जिस बैंक से वह फसल ऋण लेगा। गैर ऋणी कृषक बीमा कराने हेतु अपनी निकटतम बैंक शाखा, सीएसएस, बीमा कंपनियों के एजेंट, उद्यानिकी कार्यालय से संपर्क कर बीमा करवा सकते हैं। मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत नोटिफिकेशन गाइड लाइन के अनुसार कृषक भी ूूूण्चउइिलण्हवअण्पद पर अधिसूचित फसल का बीमा करवा सकता है।
ओलावृष्टि जोखिम
योजना में ओलावृष्टि जोखिम को अनिवार्य जोखिम के रूप में सम्मिलित किया गया है। ओलावृष्टि आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा लिखित सूचना ई-मेल, व्हाट्सएप एवं पत्र द्वारा स्वयं या विभाग के माध्यम से 72 घंटों के भीतर बीमा कंपनी को दी जाएगी या टोल फ्री नंबर 1800 2660 700 पर भी सूचना दी जा सकती है। 96 घंटों के भीतर बीमा कंपनी संबंधित क्षेत्र के उद्यान अधिकारी के साथ सर्वे कर प्रतिवेदन देंगे। प्रतिवेदन के आधार पर कंपनी क्षतिपूर्ति दावों की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।
प्रीमियम राशि का भुगतान
इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड सभी बैंकर्स केन्द्र सरकार के पोर्टल ूूूण्चउइिलण्हवअण्पद के माध्यम से कृषकों का ऑनलाइन बीमा कराए जाने की कार्रवाई कर सकते हैं। कृषक द्वारा उद्यानिकी फसलों का बीमा 15 जनवरी 2019 से पूर्व जिस बैंक में उसका खाता संचालित है, उस बैंक के माध्यम से अथवा सीएससी (ग्राहक सुविधा केन्द्र) से कराया जा सकता है। प्रीमियम राशि का भुगतान बैंक द्वारा आरटीजीएस2एनईएफटी के माध्यम से एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को या सीएससी सेंटर पर नगर जमा कर रसीद कर प्राप्त करना होगा। बीमा प्रस्ताव एवं बैंक खाते में किसान का नाम एक जैसा होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता सक्रिय (चालू) रहना चाहिए। बीमा कराने के बाद कृषक बैंक अथवा सीएससी सेंटर से प्रीमियम राशि के भुगतान की रसीद एवं बीमा पॉलिसी दस्तावेज अवश्य प्राप्त करें।
दावों का भुगतान
इस योजना में दावों के पात्र कृषकों को भुगतान उन्हीं बैंकों के माध्यम से प्राप्त होगा, जिन बैंकों के माध्यम से उनके प्रकरण तैयार किए गए हैं। कृषकों को दावा राशि का भुगतान संबंधित बीमा कंपनी द्वारा मौसम केन्द्र से कम तापमान, अधिक तापमान, बेमौसम वर्षा, वायु गति, बीमारी अनुकूल मौसम एवं कीट अनुकूल मौसम के आंकड़े प्राप्त होने पर किया जाएगा। जिले में बीमा कंपनी द्वारा 51 मौसम केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को समझाईश दी गई है कि विपरीत मौसम से होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु किसान जिले हेतु अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य कराएं। किसान फसल बीमा हेतु अधिक जानकारी के लिए अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी अथवा सहायक संचालक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।
हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा आवेदनों में त्रुटि सुधार 15 जनवरी तक
झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2018-19 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी कतिपय संस्थाओं एवं छात्रों द्वारा त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किए जा रहे हैं। संशोधन प्रकरणों की संख्या न्यूनतम हो इसे दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि कियोस्क पर जहां से परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए हैं उसी कियोस्क से त्रुटियों के सुधार की अनुमति 15 जनवरी तक शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है। त्रुटि सुधार उपरांत संस्था प्राचार्य कियोस्क से नॉमिनल रोल प्राप्त कर इस आशय का प्रमाणीकरण करेंगे कि कोई त्रुटि तो शेष नहीं है। तत्पश्चात् नॉमिनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था में 18 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
किसान अभिलेखों में सुधार के लिए तहसील में आवेदन दें
झाबुआ । खरीफ विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान, दलहन, तिलहन के उपार्जन के लिए किसान द्वारा कराये गए पंजीयन में दर्ज रकबा व फसल का सत्यापन राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है। इस सत्यापित रकबे और तहसील की उत्पादकता के आंकडों के आधार पर किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर बेची जाने वाली फसल की अधिकतम मात्रा की गणना ई उपार्जन सॉफ्टवेयर में कर दी गई है। इसी के आधार पर किसान की उपज की खरीदी की जायेगी। यदि किसी किसान को ऐसा लगता है कि उसकी फसल की गलत जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज हुई है तो वह रिकार्ड में कराये गए गलत सत्यापन को सुधारवाने के लिए आवेदन निकटतम तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
विधानसभा भवन भोपाल के आसपास 7 जनवरी से धारा 144 लागू रहेगी
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल ने विधानसभा सत्र के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्धेनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिया है जो 07 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक विभिन्न क्षेत्रों में लागू रहेगा। जारी आदेश के मुताबिक उल्लेखित क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। कोई व्यक्ति किसी जुलूस- प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा तथा न ही कोई सभा आयोजित की जायेगी। आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि सत्र के दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार लेकर नहीं चलेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिसके चलते शिक्षण संस्थाओं, होटल, दुकान, उद्योग और सार्वजनिक या निजी सेवाओं पर विपरीत असर पडता हो। प्रभावित क्षेत्र में धरना, पुतला दहन या किसी तरह के आंदोलन की सख्त मनाही की गई है। यह आदेश 07 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक प्रातः 6ः00 से रात 12ः00 बजे के बीच लिली टॉकीज से रोशनपुरा मार्ग, बाणगंगा से राजभवन और जनसम्पर्क संचालनालय की ओर प्रवेश करने वाले मार्ग, पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्बन चैराहा होते हुए पुराना जेल मार्ग, स्लाटर हाउस रोड मैदामिल से बोर्ड आफिस चैराहा, झरनेश्वर मंदिर चैराहा से ठंडी सडक, 74 बंगले के ऊपर वाली सडक से होते हुए रोशनपुरा चैराहा में लागू रहेगा। नवीन विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र, रोशनपुरा चैराहा से पत्रकार भवन, राजभवन की ओर जाने वाले सभी रास्तों, विधायक विश्रामगृह के सामने वाला मार्ग पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्बन चैराहा होते हुए पुरानी जेल का समस्त क्षेत्र, मैदा मिल सडक के ऊपर का पूरा क्षेत्र, बोर्ड आफिस चैराहा, झरनेश्वर मंदिर, गुलाब उद्यान, 74 बंगला एवं पत्रकार भवन के नवीन विधानसभा की ओर पहुंचने वाले मार्ग, विंध्याचल, सतपुडा, वल्लभ भवन तथा अरेरा एक्सचेंज क्षेत्र, ओमनगर और वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र धारा 144 के तहत जारी आदेश का प्रभाव क्षेत्र माना जायेगा। आदेश डयूटी पर कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। शवयात्रा या बारात भी इस आदेश से मुक्त रहेंगे।
अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्चकुशल का न्यूनतम वेतन निर्धारित
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्चकुशल का प्रतिमाह न्यूनतम वेतन 31 मार्च 2019 तक के लिए निर्धारित किया गया है। न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत 31 मार्च 2019 तक के लिए अकुशल को प्रतिमाह 7 हजार 375 रूपए, अर्द्धकुशल को 8 हजार 232 रूपए, कुशल को 9 हजार 610 रूपए एवं उच्चकुशल को प्रतिमाह 10 हजार 910 रूपए 26 कार्य दिवस के लिए न्यूनतम वेतन निर्धारित किया गया है।
लेखा समाधान बैठक 5 जनवरी को
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित व्यय लेखा दाखिल किए जाने संबंधी फैसिलिटेशन प्रशिक्षण एवं लेखा समाधान बैठक 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2018 के समस्त अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा अभिकर्ता को बैठक में उपस्थित रहने एवं विहित समयावधि पर व्यय लेखा नियमानुसार संधारित किये गये लेखा का समाधान किया जाना सुनिष्चित करे।
सर्वोतम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोतम कृषक समूह पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
झाबुआ । कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में प्रदेश में कृषकों द्वारा उन्नत तकनीक अपनाकर कृषिगत क्षेत्रों में उत्पादन, उत्पादकता में वृद्धि एवं शासन की मंशानुसार किसानों की आय आगामी पाँच वर्षों में दोगुनी प्राप्त करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप विभिन्न श्रेणियों के कृषकों को पुरस्कार दिये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम में कृषिगत फसलें करने वाले किसानों के अलावा कृषि से सबद्ध विभागों उद्यानिक विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, एवं कृषि अभियांत्रिक विभाग, से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान एवं किसान समूह को सर्वोतम कृषक पुरस्कार,सर्वोतम कृषक समूह पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान हैं। प्रगतिशील उत्कृष्ट श्रेणी के कृषकों एवं कृषक समूह को विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दिया जाएगा तथा विकासखण्ड स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले किसान को जिला स्तरीय पुरस्कार देकर राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु नाम भेजा जायेगा। कृषकों द्वारा वर्ष 2017-18 में अपनाई गई कृषिगत तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत उपरोक्त पुरस्कार प्रदान किये जावेंगे। कृषकों से प्रविष्टियाँ 15 जनवरी तक आमंत्रित की जा रही है। इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह बी.टी.टी. कन्वेनर कार्यालय अथवा उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के खण्ड स्तरीय कार्यालयों अथवा इन विभागों के मैदानी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर प्रविष्टियाँ भरने हेतु निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्राप्त कृषक नाम राज्य स्तर पर सर्वोत्तम कृषक का चयन करने हेतु अग्रेषित किया जायेगा। जिसका चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जावेगा। उपरोक्तनुसार कृषक पुरस्कार , समूह पुरस्कार राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को प्रदान किये जायेंगें।
फसल बीमा हेतु फसल सत्यापन प्रमाण पत्र 15 जनवरी तक चाहे गये
झाबुआ । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फसल बीमा कराया गया है। जिले के ऐसे किसान अपने खेत में बोई गई फसल का सत्यापन कराकर बुवाई प्रमाण पत्र संबंधित बैंकों में 15 जनवरी तक जमा करें। साथ ही फसल बीमा में बोई गई सही फसल का संशोधन भी करायें। फसल बीमा से संबंधित संशोधन एवं क्लेम के संबंध में टोल फ्री नं.18002660700 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन किया समाप्त
झाबुआ । समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिए प्रदाय पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन समाप्त कर दिया है। इसके लिए विभाग द्वारा संशोधित पात्रता शर्तों के अधीन 6 वर्ष से 79 आयु के दिव्यांगों को 300 रूपए प्रतिमाह एवं 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर 500 रूपए प्रतिमाह प्रति हितग्राही पेंशन की पात्रता होगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अवर सचिव ने समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, समस्त जिला पंचायत सीईओ, समस्त उप संचालक, जनपद पंचायत सीईओ एवं समस्त सीएमओ नपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि योजना अंतर्गत वर्तमान में दिव्यांगजन जो कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, को पेंशन प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। इसके लिए दिव्यांग मप्र की मूल निवासी होना चाहिए। दिव्यांग की न्यूनतम आयु 6 वर्ष या उससे अधिक हो, दिव्यांग आयकरदाता न हो। दिव्यांग परिवार पेंशन प्राप्त न कर रहा हो। दिव्यांग बीपीएल का बंधन आवश्यकता नहीं हो तथा दिव्यांग अन्य कोई पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो, को पेंशन की पात्रता होगी।
विद्युत शिकायत निवारण के लिए 10 जनवरी तक लगेंगे शिविर
झाबुआ। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रान्तर्गत जिले के षहरी अ©र ग्रामीण क्षेत्र¨ं के विद्युत उपभ¨क्ताअ¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिए वितरण केन्द्र अ©र ज¨न स्तर पर शिकायत निवारण शिविर लगाये जायेंगे। ये शिविर 10 जनवरी तक लगाये जायेंगे। ग©रतलब है कि राज्य शासन ने विद्युत उपभ¨क्ताअ¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। कंपनी द्वारा 350 से अधिक शिविर लगाये जायेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिकायत निवारण शिविर में विद्युत उपभ¨क्ताअ¨ं की विद्युत प्रदाय, कृषि एवं घरेलू उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ निर्धारित अवधि से कम विद्युत प्रदाय, व¨ल्टेज कम-ज्यादा ह¨ने अ©र बिजली बिल संबंधी शिकायत¨ं तथा समस्याअ¨ं का निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही आंकलित खपत, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी ह¨ने, बन्द-खराब मीटर, खराब अथवा फेल ट्रांसफार्मर क¨ बदलने संबंधी शिकायत¨ं अ©र समस्याअ¨ं का निराकरण भी किया जाएगा। शिविर¨ं में ज¨न अ©र वितरण केन्द्र कार्यालय¨ं के अधिकारी अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। प्राप्त शिकायत¨ं का निराकरण यथासंभव म©के पर ही किया जाएगा। लंबित प्रकरण¨ं का निराकरण अधिकतम एक सप्ताह की समयावधि में संबंधित वितरण केन्द्र प्रभारी/ज¨न प्रभारी द्वारा किया जायेगा।
विभागीय कार्यों की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे वन अधिकारी
झाबुआ । वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने विभागीय समीक्षा के दौरान नर्मदा किनारे के 24 जिलों में किये गये पौध-रोपण, तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिये गये जूते, चप्पल, साडी, वन विकास निगम द्वारा पिछले 5 साल में रोपे गये पौधों और तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिये गये बोनस की जिलावार जानकारी देने के निर्देश दिये। श्री सिंघार ने कहा कि जिलों में केवल उत्तम परफार्मेंस के आधार पर ही अधिकारियों की मैदानी पोस्टिंग करें। अधिकारी किये गये कार्यों की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वन मंत्री ने वनों के वैज्ञानिक प्रबंधन, वन विदोहन, निस्तार, प्रदाय, अनुसंधान एवं विस्तार, वन आवरण, वन क्षेत्र, वृक्षारोपण, वन संरक्षण, वन्य-प्राणी प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग, वानिकी, फॉरेस्ट गवर्नेंस, संयुक्त वन प्रबंधन, वनाधिकार नियम, ग्रीन इण्डिया मिशन, विभाग के मण्डल, बोर्ड, संस्थान, लघु वनोपज संघ, ईको पर्यटन विकास बोर्ड, जैव-विविधता बोर्ड, बाँस मिशन आदि की गतिविधियों की गहन समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये।
नये स्वरूप में होगा अब वन्दे-मातरम् गायन
पुलिस बैण्ड के साथ शौर्य स्मारक से आम जनता भी पहुँचेगी गायन कार्यक्रम में वल्लभ भवन , संभाग और जिला मुख्यालय पर भी समारोहपूर्वक राष्ट्र-गान और राष्ट्र-गीत होगा
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा नये स्वरूप में भोपाल में वन्दे-मातरम् गायन की व्यवस्था की गई है। नयी व्यवस्था में शौर्य स्मारक से प्रातः 10.45 बजे प्रारंभ होकर पुलिस बैण्ड राष्ट्रीय भावना जाग्रत करने वाले गीतों की धुन बजाते हुए वल्लभ भवन पहुँचेगा। आम जनता भी पुलिस बैण्ड के साथ चल सकेगी। पुलिस बैण्ड और आम जनता के वल्लभ भवन पहुँचने पर राष्ट्रीय गान ‘‘जन-गण-मन‘‘ और राष्ट्रीय-गीत ‘‘वन्दे-मातरम‘‘ गाया जायेगा। वल्लभ भवन प्रांगण में राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारी भी वंदे-मातरम् कार्यक्रम में शामिल होंगे। नये स्वरूप में वन्दे मातरम् गायन का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस पर ही होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रि-परिषद् के सदस्य क्रम से शामिल होंगे। संभाग एवं जिला मुख्यालय पर भी कार्यक्रम प्रतिमाह के कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इसमें राष्ट्र-गान और राष्ट्र-गीत का गायन होगा। नये स्वरूप में कार्यक्रम को आकर्षक बनाकर आम-जनता को इसमें शामिल होने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। आम जनता की भागीदारी से ‘‘वन्दे मातरम‘‘ गायन का यह कार्यक्रम भोपाल के आकर्षण के बिन्दुओं में से एक बन सकेगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वन्दे मातरम गायन का कार्यक्रम राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस को सिर्फ शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहभागिता से ही किया जाता था। अब कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड और आम जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।
मजीलस रूबेला अभियान के क्रियान्वयन हेतु डाॅ. पटेल ने किया स्कूलों का निरीक्षण
- आंगनवाडी कार्यकर्ताओ व एएनएम को दिए दिषा-निर्देष
झाबुआ । मिजल्स रूबेला अभियान के तहत झाबुआ जिले भर में अभियान को चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान से जुडी मिजल्स रूबेला एसेसर डाॅ किर्ती पटेल द्वारा स्कूलों में निरीक्षण कर इसके बारे में बताया जा रहा है। वही डाॅ. किर्ती पटेल के द्वारा बताया गया कि खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जाना है। इस संबंध में डाॅ पटेल ने संधित षासकीय सेवको को प्रषिक्षण भी दिया। इस अवसर पर डाॅ.राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत पर्व आयोजन हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रभारी अधिकारी नियुक्त
झाबुआ । आगामी 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर सायं 7.00 बजे आयोजित होने वाले ‘‘भारत पर्व‘‘ कार्यक्रम हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग झाबुआ को कलेक्टर द्वारा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम का समन्वय एडीएम श्री चैहान द्वारा किया जाएगा।
मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के विक्रय हेतु निविदा 11 जनवरी तक आमंत्रित
झाबुआ । प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ ने बताया कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ पर विक्रय हेतु निविदा दिनांक 11 जनवरी 2019 सायं 3.00 तक आमंत्रित की जा रही है। निविदा की षर्ते कार्यालय में रूपये 500 /- पृथक से जमा कर देखी एवं प्राप्त की जा सकती है।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा नवीं के समानान्तर प्रवेष परीक्षा के लिए प्रवेष पत्र डाउनलोड हो रहे है
झाबुआ । प्राचार्य नवोदय विद्यालय झाबुआ ने बताया कि कक्षा नवी के समानान्तर प्रवेष परीक्षा के लिए प्रवेष-पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org एवं Nvsadmissionciassnine.in से डाउनलोड किए जा सकते है। सभी पंजीकृत अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या या मोबाइल नं. से प्रवेष-पत्र डाउनलोड कर सकते है। उक्त प्रवेष परीक्षा जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केन्द्रो पर 2 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 के कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
निजी स्कूलो के प्राचार्यो को कलेक्टर ने टीकाकरण के लिये दिलाया संकल्प
स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीका
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत आज निजी स्कूल प्राचार्यो की बैठक का आयोजन कलेक्टर षिक्षक प्रषिक्षण केन्द्र झाबुआ में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया गया। बैठक मे सभी को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्ति सभी बच्चो का षत प्रतिषत टीकाकरण करने के निर्देष दिये। बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत 15 जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। सुक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। बैठक में डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. किर्ती पटेल, पर्यवेक्षक डाॅ ऐष्वर्य लक्ष्मी, श्री एम एस सोलंकी जिला षिक्षा अधिकारी, श्री एल एन प्रजापति डीपीसी, डाॅ एन के पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजेष पालीवाल अध्यक्ष निजी षिक्षण संस्थान संघ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य में भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए सभी निजी स्कूलो के प्राचार्यो को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा संकल्प दिलाया गया।
बीसी रमलेष ने अस्पताल मे जाकर प्रसुता का बैंक खाता खोला
झाबुआ । राणापुर क्षेत्र के बैंक आॅफ बडौदा के बीसी श्री रमलेष भूरिया ने अस्पताल मे अपने एक ग्राहक का राणापुर के सरकारी अस्पताल मे पहुंचकर बैंक खाता खोला। रमलेष ने प्रसुति सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रसुता श्रीमती कमिता पति प्रकाष भाबोर निवासी ग्राम आम्बाखोदरा का अस्पताल में जाकर खाता खोला। चर्चा के दौरान कमिता ने बताया कि डिलेवरी के बाद षासन से मिलने वाली सहायता राषि बैंक खाते मे जमा होनी है और मेरा बैंक में खाता नही था, फिर मेरे पति ने बीसी से संपर्क किया, तो उन्होने बताया कि वे अस्पताल में आकर ही बैंक खाता खोल देंगे। रमलेष ने अस्पताल पहंुचकर मेरा बैंक खाता खोला। इससे मुझे प्रसुति सहायता की राषि समय पर मिल जाएगी। प्रसुति होने से मै 10-15 दिन तक अभी बैंक जाकर खाता खुलवाने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में मुझे जरूर के समय पोषण के लिए दी जाने वाली राषि नहीं मिल पाती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें