झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

प्रधानमंत्री मोदी ने सवर्णो को आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया
भाजपा का नारा सबका साथ-सबका विकास-गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के  जिला अध्यक्ष  ओम प्रकाश शर्मा एवं झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के सवणों को आरक्षण देने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, यह स्वागत योग्य है। विधायक गुमानसिंह डामोर के अनुसार मोदीजी की सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर, पिछडे, सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की जो घोषणा की है इससे निश्चित रूप से लंबे समय से मांग कर रहे सवर्ण समाज को न्याय मिला है। श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम  कमजोर वर्ग को उन्नति का अवसर देगा तथा उक्त आरक्षण समरसता का काम करेगा । जो प्रतिभायें कुठित हो रही थी उन्हे आगे बढने का अवसर देगा । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो नारा है सबका साथ-सबका विकास इसे शनैः शनैः पूर्ण किया जा रहा है। भाजपा किसी भी वर्ग में भेदभाव ना करते हुए सभी को न्याय मिले, सभी का विकास हो तभी देश का विकास होगा। मोदीजी देश की जनता के लिये कार्य कर रहे है। केन्द्र सरकार ने सवर्णो को उनका हक दिया है।सवर्णों को आरक्षण देने के प्रधान मंत्री के इस निर्णय की भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया, अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, भी प्रसंशा करते हुए इसे गरीब सवर्णो के हित में अच्छा कदम बताया है  ।

15 वी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर)के लिये कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याक्षी नर्मदा प्रसाद प्रजापति बनने पर जिला कांग्रेस ने दी बधाई ।
झाबुआ । 15 वी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर)के लिये कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याक्षी नर्मदा प्रसाद प्रजापति निर्वाचित हुए हैं । प्रजापति को 120 वोट मिले जबकि वही विपक्ष के वाकआउट के कारण विपक्ष में कोई वोट नहीं पडा । प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने विधानसभा में उनके निर्वाचन की घोषण की । नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) एन.पी.प्रजापत को जिला कांग्रेस बधाई दी हैं । क्षैत्रिय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने उनके निर्वाचन पर बधाई देते हुए कहा कि वे पूरे 5 वर्ष तक पूर्ण ईमानदारी से विधानसभा की प्रक्रियाओं को निभानें के लिये सफल रहेंगे । विधायक वालसिंह मेडा, विरसिंह भूरिया, सुश्री कलावति भूरिया, मुकेश पटेल, ए.आई.सी.सी. सदस्य एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, सुरेशचन्द्र जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंदु पडियार, हनुमंतसिंह डाबडी, गुरूप्रसाद अरोडा, राजेन्द्र अग्निीहोत्री,नगीन शाह, रमेश डोशी, विजय पांडे, मानसिंह मेडा, जिला कांग्रसे कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावति मेडा, सलेल पठान, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेडा, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष मनीष बघेल, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, ब्लाॅंक कांग्रेस अध्यक्ष  हेमचंद डामोर, कैलाश डामोर, यामिन शेख, गंेदाल डामोर, अग्निीनारायण सिंह, नरेन्द्र सलुनिया, भुरसिंह,फतेसिंह जिला कांग्रेस महामंत्री विरेन्द्र मोदी, अलिमूद्दीन सैयद, मनीष व्यास, सलिम शेख, सुरेश मुथा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, अकमाल डामोर, कलावति गेहलोद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निीहोत्री कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस नेता, गोपाल शर्मा, शंकरसिंह भुरिया, निहालसिंह, सुरेश समिर, मन्नालाल हामड, विजय भाबोर, वसीम सैयद, दिवेश अमलियार, विधानसभा प्रवक्ता, रिकु रूनवाल, विकास रावत, चंदु राठौर, आई.टी.सेल जिला अध्यक्ष शम्मी, आदि ने बधाई दी ।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ
ःःतकनीकि समूह की बैठक में फसल ऋणमान तय कियेःः
jhabua news
झाबुआ । आज बैंक सभागृह मे तकनीकि समूह की बैठक कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई  । बैठक मे मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर संचालक श्री संजय श्रीवास, श्री मडु बुचा, श्री राधेष्याम राठौर, उपायुक्त सहकारिता बी.एस.कोठारी, नाबार्ड डीडीएम श्री नीतिन अलोनेे,कृषि वैज्ञानिक डाॅ.आई.एस. तोमर, उप संचालक कृषि श्री गौरीषंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह,  श्री प्रदीप भण्डारी क्षै.प्र.नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर श्री सुरेषचन्द्र वाघे सहित कृषि एवं बैंक क्षैत्र से जुडे जिले के अधिकारीगणो/कर्मचारिगणो के साथ उन्नतषील किसान श्री बालाराम पाटीदार, श्री भारत आंजना, श्री रमेषचन्द्र, श्री दिलीप मूलेवा आदि भी उपस्थित हुवे। बैक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया ।  इसके पष्चात् बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानो से अवगत कराया जाकर फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत के संबंध मे चर्चा की गई । किसानो एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिको से विचार विमर्ष पष्चात् खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 हेतु फसलो के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किये गये ।

हरा-भरा पीपल का पेड़ काटने से हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी के रहवासियों ने जताया आक्रोष
आसपास के रहवासी करते थे पीपल के पेड़ की पूजन, हाऊसिंग बोर्ड समिति अध्यक्ष ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर की षिकायत
jhabua news
झाबुआ। शहर की पुरानी हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में अम्बे माता मंदिर के समीप एक वर्षों पुराने हरे-भरे पीपल के पेड़ को सोमवार की रात्रि या मंगलवार सुबह काट दिया गया। आसपास के रहवासियों ने संभावना व्यक्त की है कि पीपल के वृक्ष के काफी ऊपर से विद्युत तारों के गुजरने से विद्युत मंडल द्वारा बिना रहवासियों से चर्चा अनुसार यह पेड़ काटा गया है। मंगलवार दोपहर आसपास के रहवासियों को पता चलने पर उन्होंने अपना आक्रोष व्यक्त किया। वहीं इस संबंध में हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी रहवासी समिति के अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर प्रबल सिपाहा को आवेदन देकर इस संबंध में षिकायत दर्ज करवाई। दिए गए आवेदन में आवेदन में समिति अध्यक्ष श्री पंवार ने बताया कि पुरानी हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में अम्बे माता मंदिर के समीप अकारण पीपल के पेड़ को तने से ही काट दिया गया। पूछताछ करने पर बताया गया कि विद्युत मंडल द्वारा पेड़ के ऊपर से गुजर रहे तारों का मेनटेनेंस कार्य के चलते कटाई कार्य किया गया, जबकि तार पेड़ से काफी ऊपर से निकल रहे है, फिर भी मनमाने तरीके से काटा जाना समझ से परे है। श्री पंवार के अनुसार यह पेड़ हरा-भरा होकर आसपास के रहवासी प्रतिदिन पूजन एवं जल चढ़ाते है, ऐसे में आस्था के प्रतीक पेड़ को काटने से मौहल्लेवासियां में तीव्र आक्रोष है एवं उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस पेड़ के पास एक-दो अन्य पेड़ों को भी काटा गया है। आवेदन प्राप्त करने के पश्चात् कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई का आष्वासन समिति अध्यक्ष श्री पंवार को दिया गया। इस दौरान आसपास के रहवासी में मेहताबसिंह मुवेल, चन्द्रकांत भट्ट, समय अरोरा आदि ने भी विरोध व्यक्त किया है।

भजनाश्रम गुरुद्वारे में लगेगा भक्तों का मेला,
  • जन्मोत्सव महापर्व पर होगा सप्ताह भर अखण्ड नाम संकीर्तन

झाबुआ । पद्मावती नदी थांदला के तट पर स्थित सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा में जन्मोत्सव महापर्व के उपलक्ष्य में 14 जनवरी सोमवार से 21 जनवरी सोमवार तक श्री सरस्वतीनंदन जी स्वामी महाराज अन्नदाता के प्रागम्य महोत्सव के मंगलमय अवसर पर अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन  किया जारहा है । इस अवसर पर अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा अंचल के श्रद्वालुओं के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के श्रद्वालुओं का आस्था का केंद्र है। प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में श्रद्वालुओं का जमावड़ा लगता है। व दर्शन लाभ लेकर गुरु के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हैं। न्यास मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आध्यात्मिक आयोजन की कडी मे इसके पूर्व 23 दिसम्बर रविवार से 13 जनवरी रविवार तक गुरूद्वारे पर महा अनुष्ठान का आयोजन होगा । जिसमे बडी संख्या मे गुरूभक्त अन्नदाता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेगें वही इसके बाद नाम संकीर्तन का शुभारंभ 14 जनवरी सोमवार को अरूणोदय की बेला में होगा । अन्नदाताजी की पादुका पूजन का विशेष कार्यक्रम 21 जनवरी को अरूणोदय बेला में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न होगा । अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का समापन 21 जनवरी सोमवार को  महाआरती एवं महाप्रसादी के साथ मध्यान्ह 1 बजे संपन्न होगा । मंडल के श्रीरंग आचार्य, कंचनभाई पाटनवाडिया बडौदा, भागवत शुक्ला , डा. जया पाठक, किशोर आचार्य, ओम प्रकाश बैरागी, तुषार भट्ट, आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य, न्यास मंडल के जयेन्द्र आचार्य, रमेन्द्र सोनी, जगदीप आचार्य, वासुदेव सोनी, ईश्वरदास वाणी, सत्यप्रकाश परमार, दिनेश उपाध्याय, जगदीश बारिया, आदि ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि श्री सरस्वतीनंदन स्वामी महाराज अन्नदाता के गुरूद्वारा पर आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तसप्ताह में सपरिवार भक्तिरस का आनंद प्राप्त करें ।,

रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारी-सदस्यों ने नवागत कलेक्टर से की सौजन्य भेंट

jhabua news
झाबुआ। रोटरी इंटरनेषनल के डिस्ट्रीक्ट 3040 के अंतर्गत रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों ने पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रो. यषवंत भंडारी के नेतृत्व में मंगलवार को दोपहर 11 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर नवागत कलेक्टर प्रबल सिपाहा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान कलेक्टर श्री सिपाहा को पुष्प गुच्छ देकर जिले में पदस्थ होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सर्वप्रथम रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारी-सदस्यों ने कलेक्टर श्री सिपाहा को अपना परिचय दिया। बाद रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा सेवा के क्षेत्र में संचालित गतिविधियों के संबंध में उन्हें जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिपाहा को बताया गया कि रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा जिला प्रषासन को समाजसेवा के साथ स्वास्थ्य-षिक्षा के क्षेत्र में पूरा सहयोग समय-समय पर दिया जाता रहा है। आगामी 10 एवं 11 जनवरी को शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा सेनेट्री नेपकीन मषीन लगाई जाएगी। जिस पर कलेक्टर ने प्रसंषा व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेषनल हमेषा समाजसेवा की गतिविधियों में अग्रणी रहा है और हम समाजसेवा के कार्य में रोटरी क्लब का अवष्य सहयोग लेंगे।

ये थे उपस्थित
सौजन्य भेंट में रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य नुरूद्दीनभाई बोहरा, वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया, विजय पांडे, जयेन्द्र बैरागी, प्रतापसिंह सिक्का, प्रमोद भंडारी, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), कार्यकारी सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, युवा रोटेरिनय मनोज अरोरा, भारतीय जैन संगठन के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, आदि उपस्थित थे।

सकल व्यापारी संघ की महिला इकाई का हुआ गठन, अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी एवं सचिव नेहा संघवी को बनाया गया

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महिला इकाई का गठन 8 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 2 बजे बैठक का आयोजन कर किया गया। जिसमें व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की सर्वानुमति से अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी एवं सचिव नेहा संघवी को बनाया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष ओमश्री सेंगर एवं कल्पना सिसौदिया, सह-सचिव नमिता कोठारी, कोषाध्यक्ष मीना टेलर के साथ महिला इकाई के संरक्षक पद पर वरिष्ठ श्रीमती मंजु शाह एवं श्रीमती कुंता सोनी की नियुक्ति की गई। कार्यकारिणी सदस्यों में भारती राठौर एवं मोहिनी पालिवाल को लिया गया। सभी महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों की घोषणा सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने की। बाद सभी नव मनोनीत पदाधिकारी-सदस्य महिलाओं का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया। मनोनयन अवसर पर सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल एवं सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई विषेष रूप से उपस्थित थे। जिनके द्वारा सभी नव मनोनीत महिलाओं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

सामाजिक क्षेत्र में करेगी कार्य
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि नवीन गठित महिला इकाई द्वारा व्यापारी संघ की गतिविधियों में हिस्सा लेने के साथ विषेष रूप से सामाजिक क्षेत्र में कार्य किया जाएगा और व्यापारी संघ को समय-समय पर होने वाले आयोजन में सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर में जो महिलाएं व्यवसाय कर रहीं है, उनके हितार्थ भी आवष्यक पहल की जाएगी। आगामी दिनों में अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी एवं सचिव नेहा संघवी द्वारा सभी पदाधिकारियों की सहमति लेकर कार्यकारिणी का ओर विस्तार भी किया जाना है।

झाबुआ एग्रो फ्रेष प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक कृषक सभा आयोजित

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ एग्रो फ्रेष प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक कृषक साधारण सभा का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में किया गया। इस वार्षिक सभा में मुख्य अतिथि कलेक्टर झाबुआ श्री  प्रबल सिपाहा रहे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र झबुआ के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आई.एस तोमर, सहायक संचालक उद्यानिकी झाबुआ श्री विजयसिह, सहायक संचालक कृषि एस.एस.रावत, प्रबन्ध संचालक उद्योग विभाग जया परमार एवं झाबुआ एग्रो फ्रेष प्राड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री दिनेष चैधरी, सी.ईओ श्री मुकेष चैहान, सभी बोर्ड आफ डायरेक्टर एवं एफ.आई.जी अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। सभा में कम्पनी की आय व्यय की जानकारी एवं आने वाले समय के लिए आगामी कार्य योजना तैयार की गयी। कलेक्टर श्री सिपाहा ने उद्बोधन में कम्पनी को सुचारू रूप से संचालन हेतु निर्देष दिए। साथ ही सभी विभागीय अतिथियों द्वारा कम्पनी व किसानो के हित हेतु मार्गदर्षन दिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन 15 जनवरी को
एडीएम एसपीएस चैहान सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त
झाबुआ । जिला पंचायत झाबुआ के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा 15 जनवरी 2019 तिथि नियत की गई है। पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा-6 के तहत पीठासीन अधिकारी की सहायता के लिए श्री एस.पी.एस. चैहान अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को कलेक्टर एवं जिला अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। श्री एस.पी.एस चैहान अपर कलेक्टर जिला झाबुआ 15 जनवरी 2019 को मध्यप्रदेष पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा-32 सहपठित म.प्र. उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत झाबुआ के अध्यक्ष पद निर्वाचन में आवष्यक सहयोग करेगे। म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जिला पंचायत झाबुआ के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु 15 जनवरी 2019 की तिथि नियत की गई है। निर्वाचन हेतु समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित किया गया। तय कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देषन पत्रों का संदाय एवं प्राप्ति 15 जनवरी 2019 को प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक, नाम निर्देषन पत्रो की समीक्षा जाॅचं दोपहर 12.00 से 12.30 बजे तक, अभ्यर्थिता से नाम निर्देषन पत्रो की वापसी दोपहर 12.30 से 1.00 बजे तक की जा सकेगी। विधिमान्य नाम निर्देषित अभ्यर्थियों की सूची का अंतिम प्रकाषन 1.00 से 1.30 बजे तक, आवष्यक होने पर अध्यक्ष पद हेतु मतदान हेतु मतपत्र तैयार करने का कार्य 1.30 से 2 .00 बजे तक किय जाएगा। मतदान दोपहर 2.00 से 2.30 बजे तक होगा। मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की  घोषणा दोपहर 2.30 से 3.00 बजे तक किये जायेगे।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 9 जनवरी को

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ  की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 9 जनवरी 2019 कृषिश् विज्ञान केन्द्र झाबुआ के सभाकक्ष मे प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। बैठक में वर्ष 2018-19 खरीफ मौसम में केन्द्र द्वारा किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की जावेगी एवं आगामी वष 2018-19 रबी मौसम मे केन्द्र द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर अंतिम रूप दिया जाएगा । बैठक में संयुक्त संचालक इन्दौर, राविसिंकृविवि ग्वालियर आंचलित समन्वयक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जोन -9 जबलपुर के प्रतिनिधि सहित जिले के कृषि से संबंधित सभी विभाग प्रमुख, स्वयं सेवी संस्थाओं के नामित व्यक्ति एवं कृषक प्रतिनिधि भाग लेगे।

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने दिव्यांगजनो से प्रथम तल पर आकर लिये आवेदन
जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ
jhabua news
झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज 8 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर काल करके समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवष्यक निर्देष दिये। जनसुनवाई में आये आवेदक के मोबाईल नम्बर एवं नाम पता भी संबंधित अधिकारी को आवेदक की समस्या का त्वरित निराकरण करने हेतु उपलब्घ करवाये गये।

दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही लिये आवेदन
दिव्यांगजनों को अपनी समस्याएॅ बताने के लिए सीढिया चढकर ऊपर जनसुवाई कक्ष तक नहीं आना पडे।ं इसलिए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन लेकर समस्या बताने आये दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही आवेदन प्राप्त किये एवं समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग को निर्देषित किया। जनसुनवाई में मानिया पिता रायचंद निवासी बरोड तहसील झाबुआ ने स्वीकृत कपिलधारा कूप की राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। विधवा रमतु पति बदिया निवासी मोरडूंगरा वार्ड नं. 13 नगर परिषद मेघनगर तहसील मेघनगर ने 5 वर्षो से बंद विधवा पेंषन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। मिडीया पिता वसना निवासी नौगांवा तहसील मेघनगर ने निजी भूमि का नियमानुसार नामांतरण करवाने के लिए आवेदन दिया। भारतसिंह भूरिया संविदाष्षाला षिक्षक वर्ग-03 माध्यमिक विद्यालय बावडी बडी विकासखण्ड झाबुआ ने वर्ष 2016 से वर्तमान तक के षेष समस्त वेतन भत्तों का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्र्राम पंचायत आमलीयामाल के निवासी गलिया पिता खुमान ने वन भूमि पर निस्तार तालाब निर्माण की स्वीकृति करवाने हेतु आवेदन दिया। केहजी पिता बद्दा निवासी ग्राम बाटियाबयडी तहसील झाबुआ ने गांव के ही नाथू पिता बदिया से जमीन वापस दिलवाने के लिए अवेदन दिया। वर्षा बसंतराव निवासी तलावली तहसील मेघनगर ने पति की षिक्षाकर्मी वर्ग-2 के पद पर रहते हुए अक्टूबर 2011 में मृत्यु हो जाने से अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करवाने के लिए आवेदन दिया। नगरपालिका क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत उदयपुरिया काॅलोनी में पेयजल हेतु नल कनेक्षन करवाने हेतु सुषीला, संगीता षर्मा, अनिता, विकासनाय,अंतिम, आषा, ओमप्रकाष एवं अन्य रहवासियों ने आवेदन दिया। कुकला पिता नारसिंह निवासी मोहनपुरा तहसील झाबुआ ने डामोर फलिये में नवीन हेण्डपम्प स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। घनष्याम भाई पटेल सेवानिवृत्त षिक्षक प्राथमिक विद्यालय बामनिया ने क्रमोन्नति वृद्धि के बाद 01/01/2002 से एरियर राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। राहुल पिता दिनेष निवासी भगोर ने जाति प्रमाण-पत्र में उम्र सुधरवाने के लिए आवेदन दिया। पंजीयन कक्ष का कलेक्टर श्री सिपाहा ने निरीक्षण किया जनसुनवाई कक्ष में प्रवेष करने से पूर्व कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जनसुनवाई के आवेदन के लिए बनाये गये पंजीयन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहां कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर को आवष्यक निर्देष दिये।

किसान षीतकालीन सब्जियो एवं चना सरसो का पाले से बचाव करने के लिए हल्की सिंचाई करे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम बादल रहने, तापमान कम रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए पाला पडने की संभावना बन सकती है। अतः पाला से बचाव हेतु चना सरसो कपास आदि फसलों एवं सब्जियों की स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करे, रात के तीसरे व चैथे प्रहर खेत के उत्तर-पष्चिम दिषा में 5-6 जगह धुआॅ करे, या थायों यूरिया 0.5 ग्राम प्रति लीटर या घुलनषील सल्फर 3.0 ग्राम प्रति लीटर या गंधाक के तेजाब के 0.05 से 0.1 प्रति के घोल का छिडकाव करे। चना व सरसों फसल की सतत निगरानी रखे कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाष्क दवा की अनुषंसित मात्रा का छिडकाव करे। कपास के खिले डेडुओं की समय पर चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले।

आनंद विभाग की वीडियो कांफ्रेस 9 जनवरी को दोपहर 2 बजे से

झाबुआ । आनंद उत्सव 2019 के संबंध के आयोजन हेतु वीडियो कांफ्रेस 9 जनवरी 2019 को अपरान्ह 2.00 से 4.00 बजे के मध्य आयोजित की जाएगी जिसमें आनंद उत्सव 2019 के कार्यक्रम से जुडे सभी अधिकारी/कर्मचारी तथा जिला नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्यनगर पालिका अधिकारी/आयुक्त नगर निगम, डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम लीडर, आनंदम सहयोगी एवं डाटा इन्ट्री से जुडे कर्मचारियों को इस वीडियों कांफ्रेसिंस में भाग लेने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा निर्देषित किया गया है।

सामुहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को

झाबुआ । राज्य षासन द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष ‘‘युवा दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयो /महाविद्यालयो/षिक्षण संस्थाओ में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन, स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी षैक्षिक/सांस्कृतिक आयोजन किये जाते है। विगत वर्षो की भांती  युवा दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी 12 जनवरी 2019 षनिवार को प्रदेष की समस्त षिक्षण संस्थाओ, महाविद्यालयो, पंचायतो तथा आश्रम षालाओ आदि में प्रातः 9.00 से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बैठक लेकर सभी संबंघित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए होगा प्रतियोगिताओ का आयोजन

झाबुआ। आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 को आयोजित किया जावेगा, इस दौरान जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। पूर्व वर्षोे की भांति इस वर्ष भी आयोग के निर्देषानुसार प्रदेष के सभी जिलों में एवं राज्य स्तर पर निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जावेगी। इसके लिए आयुक्त उच्च षिक्षा एवं आयुक्त स्कूल षिक्षा द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जो सभी स्तर की प्रतियोगिताओं की माॅनीटरिंग करेगे एवं अंतिम परिणाम कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. को भेजेगे। 9 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 के लिये स्कूल एवं काॅलेज स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए निबंध प्रतियोगिता के लिये सुगम एवं समावेषी मतदान, मतदान की अनिवार्यता, भारत विष्व का सबसे बडा लोेकतंत्र, मतदान एक राष्ट्रीय कत्र्तव्य एवं राष्ट्र निर्माण में मतदाता जागरूकता विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिये ‘‘आॅनलाईन वोटिंग एक बेहतर विकल्प है,‘‘ मतदान की अनिवार्यता होनी चाहिये,लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिये, बैलेट पेपर की अपेक्षा ईवीएम से चुनाव अधिक विष्वसनीय है, नैतिक मतदान बिना लालच, भय, सम्प्रदाय और जातिवाद के मतदान विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। चित्रकला प्रतियोगिता के लिये ईवीएम एवं वीवीपीएट, आदर्ष मतदान केन्द्र, निःषक्त मतदाताओं के लिये सुविधाऐ, मतदाता सहायता केन्द्र मतदाता षिक्षा एवं स्लोंगन प्रतियोगिता के लिये ईवीएम एवं वीवीपीएटी, चुनाव में महिलाओं की भागीदारी, लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका, मतदाता सूची में नाम जरूरी, कोई मतदाता न छूटे एवं सुगम एवं समावेषी मतदान विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: