दुमका : भाजपा भगाओ-झारखण्ड बचाओ, झामुमों का एकमात्र एजेण्डा : हेमन्त सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

दुमका : भाजपा भगाओ-झारखण्ड बचाओ, झामुमों का एकमात्र एजेण्डा : हेमन्त सोरेन

jmm-agendaa-save-jharkhand-hemant
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भाजपा भगाओ, झारखण्ड बचाओं नारे के साथ लोकसभा व विधान सभा चुनाव की लड़ाई लड़ी जाएगी। भाजपा से पूरा राज्य त्रस्त है। चाहे कोई भी वर्ग हो, केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार से सभी प्रताड़ित और पीड़ित हैं। दिन सोमवार को खिजुरिया स्थित अपने आवास पर झामुमों संताल परगना प्रमण्डलीय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने उपरोक्त बातें कही। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो0 स्टीफन मराण्डी, हाजी हूसैन अंसारी, साइमन मराण्डी, लोबिन हेम्बम, विजय सिंह, शशांक शेखर भोक्ता, जिलाध्यक्ष, दुमका सुभाष सिंह व अन्य लोग मौजूद थे। श्री सोरेन ने कहा कि गाँधी मैदान दुमका में झामुमों स्थापना दिवस (2 फरवरी) के अवसर पर संताल परगना सहित पूरे राज्य से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित झामुमों समर्थकों का भारी जुटान होने वाला है जो भाजपा विरुद्ध झामुमों का शक्ति प्रदर्षन भी होगा। श्री सोरेन ने कहा कि जबरन विरोधी दलों की ओर से राजनीतिक एजेंडों को यहाँ थोपने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें ज्ञात है कि संताल परगना से ही पूरे राज्य की राजनीति तय होती है। इस प्रमण्डल की गुंज और नगाड़े की आवाज राज्य के सभी प्रमण्डल के कोनों तक जाती है। यह प्रमण्डल विरोधियों के लिये चुनौतिपूर्ण है इसलिये भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल व अखिल बिद्यार्थी परिषद् द्वारा इस क्षेत्र के चप्पे-चप्पे तक पहुँच बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर राज्यस्तरीय मंत्रियों द्वारा अपनी उपस्थिति बनायी जा रही है। लोकसभा व विधानसभा में झामुमों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये 2 फरवरी 2019 का कार्यक्रम भव्य होगा, इसके लिये पार्टी के विभिन्न मंचों से जुड़े पंचायत से लेकर जिलास्तरीय अध्यक्षों, सचिवों, विधायकों, सांसदों व पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिये कहा गया है। श्री सोरेन ने कहा अलग राज्य की लड़ाई का मुद्दा अब समाप्त हो चुका है। अब राज्य को पूर्ण रुप से व्यवस्थित करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों की व्यवस्था पर आदिवासियों-मूलवासियों को एकजुट होने की जरुरत है। दूसरे राज्यों से आकर शासन करने वालों की स्थिति को समाप्त करना होगा। महागठबंधन पर झामुमों नेता हेमन्त सोरेन ने कहा अनुकंपा के आधार पर राजनीति नहीं की जाती। गुरुजी के असंख्य संघर्षों व लोगों के बलिदान को पूरे राज्यवासी बखूबी समझते हैं। भाजपा के शासन से सभी वर्गों मंे आक्रोष भरा है। संताल परगना पूरे राज्य की दषा और दिषा को तय करता है। प्रवासी मुख्यमंत्री की इस राज्य को दरकार नहीं। श्री सोरेन ने कहा आने वाले समय के लिये रणभूमि तैयार हो रही है। दलों के बीच व वोटों का बिखराव कर बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है। झारखण्ड मंे गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बातों से परहेज करते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सीधी लड़ाई लड़ने के लिये तैयार रहने को कहा। हेमन्त ने कहा इस राज्य में झामुमों सहित अन्य दलों का एक ही मत है और वह है भाजपा को झारखण्ड से खदेड़कर  बाहर कर देना। इस बैठक में संताल परगना प्रमण्डल के विभिन्न जिलों से जिलास्तरीय, प्रखण्डस्तरीय पार्टी प्रमुखों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: