बिहार : बंद को लेकर पटना शहर के विभिन्न इलाकों में चला प्रचार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

बिहार : बंद को लेकर पटना शहर के विभिन्न इलाकों में चला प्रचार

अखिल भारतीय किसान महासभा ने भी किया बिहार बंद का समर्थन
kisan-mahasabha-band-bihar
पटना 7 जनवरी 2018, मजदूर वर्ग की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में वाम दलों के संयुक्त बिहार बंद के समर्थन में आज राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों, चट्टी बाजारों व कसबों में प्रचार अभियान चलाया गया. राजधानी पटना में भाकपा-माले के पटना नगर कमिटी के नेता अशोक कुमार के नेतृत्व में कंकड़बाग, टेंपो स्टैंड, हनुमान नगर, चित्रगुप्त नगर, राजेन्द्र नगर आदि इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया. शहरी गरीब मोर्चा ने 9 जनवरी के बिहार बंद को समर्थन दिया है. वाम दलों के संयुक्त प्रचार वाहन के द्वारा आज सचिवालय, अशोक राजपथ, अदालतगंज, गांधी मैदान, राजाबाजार, कुर्जी, दीघा, चितकोहरा, गर्दनीबाग, मीठापुर, पीरबहोर, पीरमुहानी, सब्जीबाग आदि इलाकों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. इस प्रचार वाहन का नेतृत्व सुधीर कुमार, रामजी यादव, निशांत सहित आइसा-इनौस व नौजवान नेता कर रहे हैं.  इनौस के बिहार राज्य सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न बैंकों का दौरा किया गया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर बेरोजगारों की बड़ी संख्या बिहार बंद में भाग ले रही है. टेंपो यूनियन के नेता मुर्तजा अली व नवीन मिश्रा ने कहा है कि 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की हड़ताल व 9 जनवरी को वाम दलों द्वारा बिहार बंद को टेंपो यूनियन अपना समर्थन देता है. 9 जनवरी को पटना शहर व राज्य के विभिन्न हिस्सों में टेंपो चालक हड़ताल पर रहेंगे. पटना सिटी में माले नेता मुर्तजा अली, अनय मेहता आदि के नेतृत्व में बंद के समर्थन में प्रचार अभियान चलाया गया. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे ने कहा है कि उनका संगठन आज 7 जनवरी से ही हड़ताल पर जा रहा है और 9 जनवरी के बिहार बंद में पूरी तैयारी के साथ उतरेगा. आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने बिहार बंद में छात्रों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मजदूर वर्ग के साथ-साथ छात्रों पर भी लगातार हमला कर रही है. अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह, बिहार राज्य सचिव रामाधार सिंह व राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने बयान जारी करके कहा है कि 9 जनवरी के बिहार बंद को उनका संगठन समर्थन करता है. मजदूरों की हड़ताल के समर्थन में किसान कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. किसान महासभा के राज्य सह सचिव उमेश सिंह ने कहा है कि हमारा संगठन हड़ताल व बंद के समर्थन में 8 जनवरी को एकजुटता मार्च का आयोजन कर रहा है. पटना जिले के सभी प्रखंडों धनरूआ, मसौढ़ी, फतुहा, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, विक्रम, मनेर, पुनपुन आदि प्रखंड मुख्यालयों पर एकजुटता मार्च का आयोजन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा. अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन, भगत सिंह युवा ब्रिगेड आदि संगठन भी बंद का सक्रिय समर्थन कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: